Business Mantra : फोम के गद्दों से करें कमाई - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra : फोम के गद्दों से करें कमाई

Business Mantra : फोम के गद्दों से करें कमाई
फोम के गद्दों से करें कमाई


फोम के गद्दे का बिजनेस कैसे शुरू करें

Business Ideas | Business Mantra | फोम के गद्दों से करें कमाई

घर में बेड हो और गद्दे न हो, ऐसा हो नहीं सकता। यदि ये गद्दे फोम के हो तो कहना ही क्या। छोटी पूंजी लगाकर मोटी कमाई की चाह तो हर किसी की होती है। ऐसे में गद्दों को रोजी रोटी का जरिया बनाना अच्छा विकल्प है। गद्दे बनाना एक अच्छा बिजनेस है। आप इसे अपनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Business कैसे शुरू करें

फोम के गद्दे का काम दो तरह से शुरू किया जा सकता हैं। पहला, आप किसी फोम के गद्दे बेचने वाली कंपनी की एजेंसी ले लंे। दुसरा, खुद फोम के गद्दे का निर्माण शुरू करें। दोनों ही स्थिति में कमाई अच्छी होती हैं। पहले वाली में मोटी पूंजी की आवष्यकता होती है। दूसरे में आप कम पूंजी में अपना काम शुरू कर सकते है। इसमें मेहनत की जरूरत होती है।

शैक्षनिक योग्यता

फोम के गद्दे बनाने के लिए किसी विशेष स्कूली पढ़ाई या ट्रेनिंग सेंटर जाकर ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता नहीं होती है। आपको अपने बिजनेस की जरूरत के अनुसार सिलाई, भराई का काम सीखना जरूरी है। इसके अतिरिक्त छोटा-मोटा हिसाब-किताब, कुछ गणित की जानकारी होनी चाहिए।

See this videos :-

लागत

इस काम को कम लागत में शुरू किया जा सकता है। दुकान या काम करने के स्थान को छोड़कर आप दस से पन्द्रह हजार रूपये में फोम के गद्दे बनाने का काम शुरू कर सकते है। कच्चा माल सभी बड़े शहरों में आसानी से मिल जाते हैं। यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अधिक रूपये लगाकर बड़े पैमाने पर भी काम शुरू कर सकते हैं।

ट्रेनिंग

गद्दे बनाने के लिए आपको पहले किसी गद्दे बनाने वाले मास्टर से गद्दे के कवर, सिलाई, माप और भराई के बारे में अच्छे से जानकारी लेना जरूरी है। अगर आप सिर्फ अपना पैसा लगाकर काम शुरू करना चाहते हैं तो कारीगर रखकर भी काम को शुरू कर सकते हैं।

Read this :-

मार्केट

यह सवाल सभी के दिमाग में आना स्वभाविक हैं कि माल तैयार होने के बाद उसे बेचा कहां जाएगा। फोम के गद्दे का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। इसकी वजह है लोगों में फोम के गद्दे के प्रति आकर्षण बड़ा है। लोगों में फोम के गद्दे के प्रति काफी रूचि बढी हैं। अधिकतर लोग रूई के गद्दे पर सोने की बजाय फोम के गद्दे पर सोना अधिक पसंद कर रहे हैं।

फोम के गद्दे की डिमांड बढ़ने से छोटे-बड़े शहरों में फोम के गद्दे की बिक्री के दुकान व शो रूम खुलने लगे है। फर्नीचर की दुकान तथा बड़े माल में भी फोम के गद्दे की बिक्री की जाती है। इन दुकानदारों के यहां अपने माल की सप्लाई दे सकते हैं। अच्छी क्वालिटी व क्वाइंटिटी में यदि सप्लाई दे सकते हैं तो बड़े शो रूम या माल में इसके बारे में बात कर सकते है। आपके पास पर्याप्त जगह है तो आप भी दुकान या शो रूम खोल कर अपना ब्रांड बना सकते हैं।

See this videos :-

प्राब्लम

किसी भी नए काम को शुरू करने के बाद कुछ प्राब्लम आना स्वभाविक है। इससे परेशान नहीं होना चाहिए। लगन व साहस से अपना काम पूरा करना चाहिए। कंपनी शुरू करने के पहले ब्रांड का नाम, लोगो, रजिस्टेशन, वेबसाइट डेवलपमेट आदि सारे डाक्युमेंट तैयार कर लेना चाहिए जिससे बाद में परेशानी न हो।