|
Career in Hair Styling |
Hair Stylist Career In India | Career in Hair Styling
बात फैशन और स्टाइल की हो और हेयर स्टाइल Hair Styling की बात न हो यह कैसे हो सकता है. यूथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए तरह तरह के हेयर स्टाइल Hair Styling आजमाने लगे हैं. आज हेयर स्टाइलिंग एक career planning के रूप में उभर कर सामने आया है. हेयर स्टाइलिंग का बिजनेस Hair Styling Salon दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है. इसमें नाम और पैसा दोनों है.
Hair Styling का काम
Hair Styling कस्टमर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ग्रूम करना होता है. उसकी उम्र, लुक, प्रोफेशन बालों की लंबाई, टैक्चर इन सभी बातों को ध्यान में रख कर नया स्टाइल और स्टेटमेंट देना होता है.
Course for Hair Styling
सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं में Hair Styling का कोर्स करवाया जाता है, जिसकी अवधि अलगअलग होती है. तीन महिने सर्टिफिकेट कोर्स तथा छ माह में डिप्लोमा कोर्स करवाएं जाते हैं. कई जगहों पर यह कोर्स साल-दो साल का भी होता है. कोर्स में थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों कराएं जाते हैं.
Fees for Hair Styling
Coures for Hair Styling के लिए हर संस्थान में अलगअलग चार्ज लिए जाते हैं. चह चार्ज 10 हजार से 5 लाख हो सकते हैं. सरकारी संस्थान में फीस कम होती है. प्राइवेट संस्थान में फीस अधिक होती है. इसकी वजह है कि प्रायवेट संस्थान में फैस्लिटी अधिक होती है.
Hair Styling Internship
कोर्स पूरा करने के बाद किसी अच्छे संस्थान में इंटर्नशिप कर सकते हैं. जहां आप को 2 से 3 हजार रूपये मिल जाएंगे. यहां आपको अपनी कला को निखारने का मौका मिलता है. प्रैक्टिकल अच्छी तरह से कर सकते हैं. काम अच्छा होने पर आपको उसी संस्थान में जाॅब भी मिल सकता हैं.
Job Opportunities
हेयर स्टाइलिंग के सैलून Hair Styling salon, होटलों, फिल्मों, फैशन फोटोग्राफर, इवेंट मैनेजर, कारपोरेट, टीवी, मीडिया आदि क्षेत्र से अच्छे स्कोप है. आजकल सिलिब्रिटीज, बिजनेस मैन, स्पाॅर्टस मैन, नेता भी पर्सनल हेयर स्टाइलिंग रखने लगे हैं. इसके अलावा आप खुद का Hair Styling salon खोल सकते हैं. फैशन मैग्जीन Fashion Magazine में राइटर या एडिटर बन सकते हैं.
success mantra सक्सेस का मंत्र
इस फील्ड में सक्सेस मंत्र है, आप कस्टमर के इच्छानुसार उसे हेयर स्टाइल दें. उसे संतुष्ट करना, जब आप उसे संतुष्ट कर लेते हैं वह आपका परमानेंट कस्टर्म हो जाता है.
हेयर स्टाइलिश की खूबी
क्रिएटीव, एक्सपर्ट, बातचीत करने का सही तरीका परफैक्ट हेयर स्टाइलिश होना जरूरी है. इसके साथसाथ लंबे समय तक खड़े रहने और काम को लेकर तनाव न आने के गुण आपको तरक्की की ओर ले जाते हैं.
सफलता की कुंजी
इस क्षेत्र में सफलता की संभावनाओं को छूने के लिए काफी मेहनत की आवश्यकता होती है. आपके बात करने का अंदाज लोगों को भाना चाहिए. बढ़िया अंदाज आपके हुनर का कमाल दिखाता है. मार्केट में लेटेस्ट कट और फैशन को लेकर अपडेट भी होना जरूरी है.
टेलेंट शो
नए अच्छे टैलेंटेट हेयर स्टाइलिश को ढुढ़ने के लिए बड़ीबड़ी ब्यूटी कंपनियों Beauty companies द्वारा कांटेस्ट का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ट्राफी और नगद राशि भी दी जा रही है.