Dhoopbatti Udyog in hindi घर से ही शुरू करें धूपबत्ती उद्योग. धूपबत्ती उद्योग के बारे में. विश्व के कई धर्मो में धूपबत्ती का प्रयोग देवताओं को प्रसन्न करने के लिए जलाया जाता है. पूजा अर्चना के समय मंदिरों में धूपबत्ती का उपयोग अधिक होता हे. घर, दुकान, ऑफिस आदि सभी जगहों पर वातावरण को शुद्ध करने के लिए धूपबत्ती जलाया जाता है.
धूपबत्ती उद्योग Dhup Batti को शुरू करने के लिए किसी डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इसके लिए व्यावहारिक ज्ञान, मार्केट की समझ और इस क्षेत्र से संबंधित कुछ जानकारियों की आवश्यकता होती है. धूप बत्ती मैकिंग बिजनेस को स्त्री और पुरूष दोनों ही कर सकते हैं.
dhoop batti making
dhoop batti making धूपबत्ती मेंकिग उद्योग महिलाएं अपने घर से शुरू कर सकती है. धूपबत्ती का काम आप बहुत ही कम पैसे से शुरू कर सकती है. यह एक कुटीर उद्योग है. भारत सरकार द्वारा महिलाओं उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इस laghu udyog के लिए कई बैंक महिलाओं को वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है.
dhoop batti making formula in hindi
dhoop batti making formula in hindi धूप बत्ती Dhup Batti बनाना बहुत ही आसान है. इसे एक बार देखकर आप आसानी से तैयार कर सकती है. इसके बावजूद यदि आप इसकी ट्रेनिंग लेना चाहती है तो कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थान महिलाओं को इसकी ट्रेंनिग देती है. इसके अलावा खादी ग्रामो उद्योग udyog aadhar.gov.in से भी ट्रेंनिंग ले सकती है. धूपबत्ती उद्योग, aadhar udyog, udyog aadhar, laghu udyog, udyog aadhar.gov.in, dhoop batti making machine, dhoop batti making formula in hindi,
Dhup Batti
किसी संस्थान से प्रशिक्षण लेने का फायदा यह होता है कि प्रशिक्षण के बाद काम शुरू करने पर संस्थान काफी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है. जैसे धूप बत्ती के लिए कच्चा माल कम कीमत में यहां से उपलब्ध हो जाती है. इतना ही नहीं आपके द्वारा तैयार मटेरियल की संख्या अधिक है तो संस्थान उसे खरीद भी लेती है.
घर पर छोटे स्तर पर इसे तैयार करने के किसी विशेष मशीन आदि की आवश्यकता नहीं होती है. धूप बत्ती को हाथों की मदद से ही तैयार किया जाता है. और इसमें इस्तेमाल होने वाला सामान मार्केट में आसानी से उपलबध हो जाता है. इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए कम से कम 5 से 10 हजार रूप्ए की आश्यकता होगी.
घरेलु महिलाएं इसे छोटे स्तर पर शुरू करके घर के आसपास की काॅलोनियों और आपार्टमेंट में जाकर सेल कर सकती है. वैसे तो शहर के हर छोटे बड़े किराणा स्टोर, सुपर मार्केट और पूजा सामग्री की दुकानों में धूप बत्ती बिकती है. आप इन जगहों पर भी तैयार धूप बत्ती की सप्लाई दे सकती है. यदि आप बड़े स्तर पर धूपबत्ती तैयार कर रही है तो इन्हें शहर के थोक मार्केट में बेच सकते हैं.
आइए अब देखते है धूपबत्ती बनाने के लिए आपको कौन-कौन सी सामग्री की आवश्यकता होती है.
कच्चे माल के तौर पर धूप लकड़ी का चुरा, नागरमोथा, वनस्पति घी, लकड़ी का बुरादा, लकड़ी का कोयला, सुगंध के लिए कस्तुरी, गुलाब, चंदन, मोगरा आदि आप चाहे तो चंदन का बुरादा भी इस्तेमाल कर सकती है.
धूप बत्ती बनाने के लिए सारी सामग्री धूप लकड़ी, लकड़ी का बुरादा, लकड़ी कोयला, नागरमोथा को मिलाकर मिक्सी में बारीक पीस कर पाउडर तैयार कर लिया जाता है. धूपबत्ती उद्योग, aadhar udyog, udyog aadhar, laghu udyog, udyog aadhar.gov.in, dhoop batti making machine, dhoop batti making formula in hindi,
Dhup Batti
अब इस तैयार पाउडर में सुगंध के लिए कोई भी एसेंस मिलाया जाता है इसके बाद इसमें वनस्पति घी मिलाकर आटे की तरह गूंथ लिया जाता है.
इसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर रोटी की तरह बेल लें. अब आप इससे जितनी छोटी या बड़ी ध्बत्ती तैयार कर लें सकती है उस हिसाब से चाकू की मदद से काट लें. कटे हुए पीस को अपने हाथों से गोल करके धूपबत्ती का आकार दे सकती है.
धूपबत्ती की पैकेंजिंग के लिए आप पोलिथीन के पैकेट का इस्तेमाल कर सकती है. इसमें खर्चा काफी कम आता है. यदि आप इन्हें छोटे-छोटे बाॅक्स में पैक करना चाहती है तो मार्केट में कागज व प्लास्टिक के तैयार बाॅक्स भी मिलते है आप उन्हें खरीद कर उसमें पैक करके भी बेच सकती है. काम बढ़ने पर आप आसपास की महिलाओं को भी रोजगार दे सकती है. धूपबत्ती उद्योग, aadhar udyog, udyog aadhar, laghu udyog, udyog aadhar.gov.in, dhoop batti making machine, dhoop batti making formula in hindi,
Dhup Batti
dhoop batti making machine धूप बत्ती को बड़े स्तर पर तैयार करने के लिए कच्चे माल के साथ-साथ कुछ मशीनों जैसे मिक्सिर मशीन, ग्रांडर मशीन, पैकेजिंग मशीन आदि की आवश्यकता होती है. मशीन भी दो तरह की पाई जाती है ऑटोमेटिक मशीन और सैमीऑटोमेटिक मशीन. मशीनों के लिए इण्डिया मार्ट, अमेजोन के वेबसाइट में देख सकती है. इनका लिंक ब्लाॅग में दिया गया है. ब्लाॅग का लिंक डिस्केपशन के नीचे दिया गया है.
फ्रेंड्स, धूपबत्ती मेकिंग उद्योग के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसे लाईक करें शेयर. एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ ...... नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)