Make your small business look bigger : अपना छोटा व्यवसाय बड़ा बनाओ : Business Mantra
बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल पर आपका स्वागत है. इस चैनेल के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
आज हमारा टाॅपिक है छोटे बिजनेस को बड़ा कैसे बनाएं? यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते है तो एक बात जान लें कोई बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता. बड़ा होता है उस बिजनेस को करने का अंदाज.
How to start Tennis Cricket Bat Manufacturing Business in Hindi : Business Mantra
किसी भी छोटे बिजनेस को बड़े बिजनेस में बदला जा सकता है. यहां मैं एक दो छोटे बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहा हूॅ जिसे किस तरह से बड़े बिजनेस में बदल दिया गया. मेरी बातों को गौर से सुनें तब आप इसे अच्छी तरह से समझ पाएंगे.
चाय, सब्जी या समोसा को काफी छोटे स्तर का बिजनेस समझा जाता है. अधिकतर लोगों का मानना है कि इन बिजनेस को करने वाले कम पढ़े लिखें या अनपढ़ होते है. आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा इन छोटे से बिजनेस को काफी पढ़ें लिखें लोगों ने हाईफाई तरीके से इन बिजनेस को प्रस्तुत करके आज करोड़ों की कमाई रहें है. मैं पहले ही कह चुका हूॅ कोई बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता. बड़ा होता है उसे पेश करने का अंदाज.
Dry Fruits Business in hindi : देशी-विदेशी ड्राईफूड का बिजनेस : Business Mantra
हम सबसे पहले बात करते है चाय स्टाॅल की. नोएडा के दो इंजीनियर्सो ने मिलकर चाय काॅलिंग नाम से चाय स्टाल की शुरूआत की. एक साल में 70 लाख से अधिक कमा कर यह दिखा दिया कि किसी बिजनेस को छोटा नहीं समझना चाहिए. आज इनकी बरेली में 6 और नोएडा में 3 आउटलेट है. जल्दी ही अन्य शहरों में भी चाय कालिंग के आउटलेट शुरू करने वाले हैं.
चाय काॅलिंग के द्वारा आज खुद तो कमाई कर रहे है साथ ही 35 लोगों को भी उन्होंने काम दे रखा है. चाय का आॅर्डर मिलते ही 15 मिनट में अपने स्टाॅल के आसपास में गरमागरम चाय पहुंचा देते है.
सब्जी के बिजनेस को काफी छोटा बिजनेस माना जाता है. अहमदाबाद से आईआईएम टाॅपर गोल्ड मेडलिस्ट कौशलेन्द्र ने बड़ी कंपनी के लाखों के पैकेज आॅफर को ठुकरा कर पटना आकार सब्जी का कारोबार शुरू किया. आज करोड़ों में कमाई कर रहें हैं. उनकी सब्जी सिर्फ पटना में ही नहीं बिकती उनके यहां की सब्जी कई बड़े शहरों में बिकने के लिए जाती है.
घर से शुरू करें कपूर उद्योग : kapoor/ Camphor manufacturing business ideas in hindi
गूगल की नौकरी छोड़ मुबंई के रहने वाले मुनाफ कापड़िया ने समोसा बेचना शुरू किया. समोस बेच कर मुनाफ ने साल भर में 50 लाख रूपए कमाएं. मुनाफ का काम इतना फेमस हुआ कि दुनिया की सबसे बड़ी बिजनेस मैगजीन फोब्र्स ने अंडर 30 अचीवर्स की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया.
इन तीनों उदाहरण से अनुमान लगा सकते है कि छोटे से बिजनेस को भी बड़े बिजनेस में बदला जा सकता है.
अब सवाल आता है कि क्या हर कोई छोटे बिजनेस को बड़ा बना सकता है. मेरा जवाब होगा क्यों नहीं. किसी भी छोटे बिजनेस को बड़ा बनाया जा सकता है. इसके लिए पूरी तैयारी करनी होगी. पूरी तैयारी कर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है.
पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस बन जाएं मालिक : Paper Plate Manufacturing Business in hindi
अचानक मुझे शू लांड्री के बारे में ध्यान आया. उसका भी उल्लेख करना चाहूॅगा. क्या जूतों की सफाई करके करोड़ों की कपनी खड़ी की जा सकती है? जिन्होंने संदीप गणपति की शू लांड्री के बारे में सुना नहीं होगा. वे कहेंगे ऐसा संभव नहीं है.
वे जान लें इंजीनियरिंग संदीप ने विदेश में अच्छी सैलरी पर काम करने की बजाएं देश में रह कर शू लांड्री की शुरूआत की और करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी. 2003 में शुरू की कई शू लांड्री का आज सालाना टर्न ओवर 2 करोड़ से अधिक का है.
संदीप के शू लांड्री शुरू करने की बात सुनकर लोग मजाक करते थे. आज वे ही संदीप की तारिफ करते नहीं थकते. आप बताइएं आपने कभी सोचा था शू लांड्री शुरू करके करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया जा सकता है.
Poultry Farming / 35 % Subsidy / easy Training / मुर्गी पालन, आसान लोन : Business Mantra
शू लांड्री करोड़ों की कंपनी में ऐसे ही नहीं बदल गई. इसके बदलने के पीछे उसकी सोच थी. यह सोच जिस किसी में भी आ जाएं वह बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है. बड़ी सोच बड़ी सफलता हासिल कराती है.
यहां मैं कोई लंबा चैड़ा भाषण नहीं देना चाहता हूॅ. मैं सिर्फ आप सभी को मोटिवेट करना चाह रहा था ताकि आप किसी भी बिजनेस को शुरू करने के पहले बड़ी सोच बनाएं और अपने बिजनेस को सफलता की ऊंचाईयों तक ले जाएं.
फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है छोटे बिजनेस को बड़ा कैसे बनाएं? के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी.
हमने अपने चैनल पर चाय, सब्जी समोसा बिजनेस पर वीडियो अपलोड किए है. उसका लिंक बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर दिया गया है ब्लाग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में दिया गया है. कोई सवाल होने पर कमेंट बाक्स में लिखें.
स्लीपर यानी चप्पल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस : कम बजट में भरपूर लाभ : Business Mantra
फ्रेंड्स, वीडियो पसंद आने पर इसे लाइक करे. दोस्तों को शेयर करें. जो लोग इस चैनल पर पहली बार आएं है उन्हें बिजनेस संबंधित जानकारी में रूचि है तो वीडियो के नीचे बनें लाल रंग के सबक्राइब बटन पर क्लिक कर दें. साथ ही बेल आॅइकान को प्रेस करना ना भूलें. ताकि बिजनेस मंत्रा पर नए वीडियो अपलोड होते ही उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएं.
बिजनेस को टाॅप पर ले जाने के खास तरीके Business ko successful banana ke khas trike
आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने एक नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business