How to start Tennis Cricket Bat Manufacturing Business टेनिस क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

How to start Tennis Cricket Bat Manufacturing Business टेनिस क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस




#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness #manufacturingbusinessideas

How to start Tennis Cricket Bat Manufacturing Business टेनिस क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

 

How to start Tennis Cricket Bat Manufacturing Business टेनिस क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस


Manufacturing Business | Cricket Bat making | 
हलो फ्रेंड्स

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है.

फ्रेंड्स यदि आप खेल में रूचि रखते हैं और इसी फिल्ड में कोई Manufacturing Business करना चाहते हैं तो आपके लिए टेनिस क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार एक अच्छा आप्शन है. यह अच्छी कमाई वाला Manufacturing Business है. इसकी डिमांड को देखते हुए इसका मार्केट पूरी तरह से खाली पड़ा है.



Manufacturing Business में टेनिस क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस आप कई लेबल पर शुरू कर सकते हैं. यह पूंजी पर निर्भर है कि आप किस स्केल पर बैट का प्रोडेक्शन करना चाहते हैं. Manufacturing Business को  मीडियम लेबल पर शुरू करने के लिए 15 से 20 लाख रूपयो की आवश्यकता होती है. यहां हम स्माल लेवल पर Tennis Cricket Bat टेनिस क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग के बारे में जानकारी दे रहे है. इसे 2 से 5 लाख रूपए में शुरू कर सकते हैं. और भी Manufacturing Business पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Tennis Cricket Bat क्या है

Tennis Cricket Bat टेनिस क्रिकेट बैट और Cricket Bat क्रिकेट बैट में काफी फर्क होता है. क्रिकेट लेदर के बाॅल से खेली जाती है. इन बैट का निमार्ण कश्मीरी विलो या इग्लिश विलो नामक लकड़ी से तैयार किया जाता है. यह लकड़ी काफी मजबूत व मंहगी होती है. इसकी सप्लाई करने वालो के पास बड़ी कंपनियों के ही इतने आॅर्डर होते है कि नए या छोटी कंपनियों के आॅर्डर नहीं ले पाती है. साथ ही क्रिकेट बैट के निर्माण का प्लांट लगाने में 5 से 10 करोड़ रूपयों की आवश्यकता होगी.



Tennis Cricket Bat बनाने के लिए आम और पापुलर लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है. जिसे आप थर्ड पार्टी डीलर से मंगवा सकते हैं. लकड़िया पट्टीनुमा आकार में आती है. लकडियों को धूप में अच्छी तरह से सूखा लिया जाता है. सूख जाने के बाद इन्हें मशीनों की मदद से या हाथों से बैट का आकार दिया जाता है. फिर फिनिशिंग की जाती है. इसके बाद इसमें हैंडल फिक्स कर किया जाता है.

Tennis Cricket Bat  के हैंडिल खास तरह से बनाएं जाते है. इसके लिए पेस्टिंग मैटीरियल, स्टोन सैंड, सैड पेपर, काॅटन की आवश्यकता होती है. हैंडिल लगाने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है. बैट को निखारने के लिए विभिन्न डिजाइन के स्टीकर लगाएं जाते हैं. अब यह बिकने के लिए तैयार है.

Read This :- Dry Fruits Business in hindi : देशी-विदेशी ड्राईफूड का बिजनेस : Business Mantra

देश में लोकप्रियता के लिहाज से देखा जाएं तो क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है. शहर यहां तक की गांवों में भी बच्चे क्रिकेट खेलते देखें जा सकते हैं. ग्राउंड की कमी की वजह से बच्चे क्रिकेट बाॅल की बजाएं टेनिस बाॅल से क्रिकेट खलते हैं. इससे चोट लगने का भय नहीं रहता साथ टूटफूट का भी डर कम होता है. Tennis Cricket Bat  की लोकप्रियता को देखते हुए Manufacturing Business में टेनिस क्रिकेट बैट का कारोबार शुरू करना काफी फायदेमंद हो सकता है.


Manufacturing Business लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन 

Tennis Cricket Bat निर्माण की फैक्ट्री लगाने के लिए लायसेंस की आवश्यकता नहीं होती. आप देश के किसी भी हिस्से में इसे लगा सकते हैं. यदि आपके आसपास पापुलर पेड़ों की खेती की जाती है तो उस इलाका में इसे शुरू कर काफी लाभ कमा सकते हैं.




फैक्ट्री शुरू करने के लिए कंपनी का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. इसके साथ ही जीएसटी लायसेंस,
उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन, Tred markपेनकार्ड तथा करेंट बैंक एकाउंट की आवश्यकता होती है.


Manufacturing Business मार्केटिंग और सेलिंग

Tennis Cricket Bat  का पूरा मार्केट खुला पड़ा है. आज कंडिशन यह है कि इसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है इसलिए जान लें बैट को सेल करना मुश्किल काम नहीं है. यदि आप शुरू में अपने जिले और आसपास के जिलों में पूरी तरह से सप्लाई दे पाते हैं तो हर माह लाखों की कमाई कर सकते हैं. Seasonal Business पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


Tennis Cricket Bat  के निर्माण में एक समस्या आती है. उचित कारीगर का ना मिलना क्योंकि क्रिकेट बैट के निमार्ण के लिए कोई ट्रेनिंग की व्यवस्था ना होने पर ट्रेंड कारीगर की कमी है. जिस इलाके में क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार हो रहा है उस इलाके में कारीगर काफी मिल जाते है. कोशिश करके वहां से एक-दो कारीगर हायर कर अपने यहां लाकर इस काम की शुरू कर सकते हैं. धीरे-धीरे आपके पास कुछ नए कारीगर ट्रेंड हो जाएंगे. 


सरकारी योजना 

इस Manufacturing Business को शुरू करने के लिए बैंक द्वारा लोन मिला जाता है. प्रधानमंत्री रोजगार योजना में लोन लेकर सब्सीडी भी पा सकते हैं. इसके लिए प्रोजेक्ट प्लान पेश करना होगा. सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

फ्रेंड्स, Tennis Cricket Bat  Manufacturing Businessके बारे में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी. इसे लाइक करे. दोस्तों को शेयर करें. जो लोग इस चैनल पर पहली बार आएं है उन्हें बिजनेस संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग को सबक्राइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ .......गुड बाय टेक केयर.   (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 


#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business