Cotton Candy Business : छोटा बिजनेस कमाई दमदार : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Cotton Candy Business : छोटा बिजनेस कमाई दमदार : Business Mantra


#businessmantra business ideas hindi low budget business how to earn money
Cotton Candy Business : छोटा बिजनेस कमाई दमदार : Business Mantra


Cotton Candy for Business Ideas : छोटा बिजनेस कमाई दमदार : Business Mantra




हलो फ्रेंड्स


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. जैसा कि आप सभी को पता है इस चैनल के माध्यम से न्यू बिजनेस आइडिया, अर्नमनी के बारे में जानकारी देते हैं. हमारे द्वारा बताएं गए बिजनेस आइडियाज पुराने तो होते हैं. पर हम उसमें आज के जमाने के हिसाब से मोटिफाई करके उसके साथ नए जमाने की मार्केटिंग व पब्लिसीटी के बारे में भी जानकारी देते जो नए बिजनेस शुरू करने वाले को लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

cotton Candy Business छोटा बिजनेस कमाई दमदार, 50 हजार रूपए हर माह कमाएं, कमाई का जबरदस्त तरीका, 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस, Hoe to start cottan candy business in hindi, कैसे करें हवा मिठाई का बिजनेस (hawa mithai) / काॅटन कैंडी बिजनेस

आज हम सदियों पुरानी काटन कैंडी बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसे हवा मिठाई या बुढ़िया के बाल के रूप अधिक पहचाना जाता है.

cotton candy business in india


रूई फाहे जैसी दिखने वाली इस मिठाई के बिजनेस करके आप इससे अधिक से अधिक कमाई कैसे करें. इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें.



बचपन में हर किसी ने इस मिठाई को खाने की जिद जरूर की होगी. यह मिठाई बच्चों द्वारा आज भी उतना ही पसंद किया जाता है. छोटे से दिखने वाले इस बिजनेस से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. पर इनके लिए जरूरत होगी कुछ खास प्लानिंग की. यह प्लानिंग क्या होगी, इस बारे में आगे जानकारी दे रहे है

 Sweet Factory : हाॅट बिजनेस कमाई का जबरदस्त तरीका : Business Mantra


cotton candy material

काटन कैंडी बनाने के लिए मुख्य 4 चीजों की जरूरत होती है.
  • चीनी
  • पानी
  • कलर 
  • फ्लेवर 
  • और कैंडी मशीन


काटन कैंडी मशीन कहां से खरीदें cotton candy maker machine

cotton candy maker machine आप ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं. cotton candy maker machine कई साइज और कई कीमत की आती है. हैंड काॅटन कैंडी मेकर मशीन भी मार्केट में मिलती है.

काटन कैंडी मशीन मार्केट में मिल जाएगा. यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो अमेजन की वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते है.

cotton candy maker machine
cotton candy maker machine

cotton candy maker machine
cotton candy maker machine


अमेजन से कैंडी मशीन खरीदना चाहते है तो यहां क्लिक करें.

cotton candy recipe /cotton candy making

काटन कैंडी को एक मशीन के द्वारा तैयार किया जाता है. काटन कैंडी में 99 प्रतिशत चीनी तथा 1 प्रतिशत खाने वाला रंग व कुछ फ्लेवर होते है. खास तरह की मशीन के नीचे से आंच देकर गरम किया जाता है. तथा मशीन को तेजी से घुमाया जाता है.

चीनी के कण गरम होकर गाढ़ी चाशनी में बदल जाते है और तेजी से घुमते हुए मशीन के आसपास रूई के फाहे की तरह जमा होने लगते है. इसे स्टीक पर लपेट लिया जाता है. इसके बाद यह बिकने व खाने के लिए तैयार हो जाती है.

आज भले ही यह कैंडी 10 रूपए में जहांतहां मिल जाते है पर 19 वीं सदी में यह काफी मंहगी मिठाई के रूप में जानी जाती थी. इसकी वजह थी, उस वक्त इसे बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी.



काटन कैंडी का इतिहास काफी रोचक है यहां हम इसके इतिहास की बात नहीं कर रहे है. काटन कैंडी के इतिहास की बात करेंगे तो वीडियो काफी लंबी हो जाएगी. यहां सिर्फ काटन कैंडी के बिजनेस की बात कर रहे है.  आते है। अपने टाॅपिक पर.

How to start paper cup business in india : कैटरिंग प्रोडेक्ट युनिट : Business Mantra 


hand cotton candy machine price

काटन कैंडी की मशीन की कीमत 8 से 10 हजार रूपए है. एक घंटे में 100 से 200 कैंड़ी बना सकते हैं. इस मशीन के द्वारा आप अकेले काफी अधिक कमाई नहीं कर सकते. इसके लिए हम पहले ही कह चुके हैं. इस बिजनेस अधिक लाभ कमाने के लिए कुछ अलग प्लान बनाना होगा.

कैंडी को स्टीक पर लपेटने के बाद इस पर एक प्लास्टिक का पैकेट चढ़ा दिया जाता है ताकि यह हवा के प्रभाव से बच सकें. माल को अगले तीन से चार घंटो में बेचना होता है ताकि इसका स्वाद और ताजगी बनी रहे






काटन कैंडी को सेल करने के लिए अपने पास कई सेल्समैन रखें. सेल्समैन अनपढ़ या कम पढ़ें लिखें लोग रख सकते हैं. इससे उन्हें भी काम मिल जाएगा. हां इस बात का ध्यान रखें उनके कपड़ें साफसुथरे हो और बातचीत करने का तरीका अच्छा हो.

Briyani Business : कम दिनों में अधिक लाभ देने वाला बिजनेस : Business Mantra 


मशीन पर काटन कैंडी तैयार कर के उन्हें स्कूल, पार्क, हाट बाजार, मेले, एक्सिविशन या भीड़-भाड़ वाली जगहों में बेचने के लिए भेंजे.



जिन लोगों को आप अपने पास काम पर रखें उन्हें वेतन देने की बजाए कमीशन के हिसाब से पेमेंट दें. यानी जितना बेचेंगे उसे कमीशन देंगे. 50 प्रतिशत तक आप कमीशन के तौर पर दे सकते है. ऐसे में आपको उन पर नजर रखनी नहीं पड़ेगी. क्योंकि वे जितना अधिक माल सेल करेंगे. उनका उतना ही अधिक कमीशन बनेगा.

आजकल अधिकतर जगहों पर काटन कैंडी एक पैकेट 10 रूप्ए में मिलता है. इस हिसाब से कोई सेलमैन एक दिन में 100 पैकेट बेच लेता है. तो उसे पांच सौ रूपए मिलेंगे. इस तरह वह महीने में 20 दिन भी काम करता है तो वह  10 हजार रूपए कमा सकता है. यह तो रही सेल्समैन की बात. 

Donkey Milk busines गधी के दूध से आया बिजनेस आइडिया आज कमाते हैं लाखों :Business Mantra 


यदि आप 4 या 5 लोगों को रखकर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर काटन कैंडी बेचने के लिए भेजते है यदि वे एक दिन में 100 पीस भी बेच लेते हैं तो आपको दो से ढ़ाई हजार रूपए की कमाई होगी.



इस तरह से माह में 20 दिन भी काम करते है तो आप आसानी से प्रतिमाह 40 हजार से 50 हजार रूपए कमा सकते हैं. बिजनेस जम जाने पर कई मशीन रख कर काम को और अधिक बढ़ा सकते हैं.

इसके अलावा आप बड़ेबड़े माल के दुकान पर काटन कैंडी की सप्लाई दे सकते हैं. आजकल शादी विवाह के दौरान भी स्टाल लगाएं जाते है. आप डायरेक्ट या कैटरिंग वाले से मिल कर अपना स्टाल लगा सकते है. यहां दो-चार घंटे के लिए एक मुश्त रकम मिल जाएंगा.

शहर में लगने वाले मेलों पर नजर रखें. यहां आप स्टाल लगा कर भी अच्छी इनकम कर सकते हैं. आजकल काटन कैंडी की आॅटोमेटिक मशीन भी आ गई है. मशीन के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक क्लिक करके देख सकते है. 

# Ladies Gym Business : One Time Investment Regular Incom : Business Mantra 


फ्रेंड्स अब आप समझ ही गए होंगे कि किसी भी बिजनेस को प्लानिंग के साथ किया जाएं तो उससे अच्छी इनकम की जा सकती है.

फ्रेंड्स हमें उम्मीद है काटन कैंडी बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें, शेयर करें, इसी तरह के नए-नए बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए आप बिजनेस मंत्रा चैनल को सब्रकाइब कर दें.


काॅटन कैंडी मषीन के लिए लिंक पर क्लिक करें  


आज के लिए इतना ही फिर मिलते हैं एक नए वीडियो में एक नए बिजनेस आइडिया के साथ गुड बाय टेक केयर!  (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business

खास लिंक बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Business Mantra youtube Channel :