गोबर के उपले और गोमूत्र बेचे आॅनलाइन : Busines Mantra |
गोमाता से करोड़ों का लाभ : गोबर के उपले और गोमूत्र बेचे आॅनलाइन : Busines Mantra
गोमाता से करोड़ों का लाभ, गोबर के उपले और गोमूत्र बेचे ऑनलाइन, ऑनलाइन बिक रहे हैं उपले व गोमूत्र, आप भी कर सकते हैं यह बिजनेस, गोमाता से करोड़ों का लाभ पा सकते हैं आप, ebay, amazon, alibaba, Shopclues
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप का स्वागत है. आज हम ऐसे एक बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं जिसे सुन कर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां दोस्तों यह बिजनेस है ऑनलाइन गोबर के उपले के बिजनेस बारे में. आप भी ऑनलाइन गोबर के बनें उपले भी बेच सकते हैं.
भारत में जहां विदेशी शाॅपिंग वेबसाइट अलीबाबा, एमेजाॅन, ईबे ऑनलाइन मार्केट को बढ़ावा देने के प्रयास में लगी है वहीं स्थानीय किसानों को गोबर से बने उपलों यानी गोइठा को ऑनलाइन बेचने का मौका दे रही है. यह मौका मिलते ही अनेक किसानों ने इन साइट पर उपले बेचना शुरू कर दिया है.
ईकामर्स वेबसाइट पर उपले बेचने वाले किसानों के पास बड़े पैमाने पर ऑर्डर भी आ रहे है. जिससे उन्हें अच्छा लाभ भी हो रहा है. ऑनलाइन उपलों में खास कर गाय के गोबर से बने उपलों की अधिक डिमांड हैं. इसकी मुंह मांगी कीमत दी जा रही है.
ईकामर्स वेबसाइट पर उपले बेचने वाले किसानों के पास बड़े पैमाने पर ऑर्डर भी आ रहे है. जिससे उन्हें अच्छा लाभ भी हो रहा है. ऑनलाइन उपलों में खास कर गाय के गोबर से बने उपलों की अधिक डिमांड हैं. इसकी मुंह मांगी कीमत दी जा रही है.
भारत के अधिकतर बड़े शहरों से इन ईकाॅमर्स साइट पर ऑर्डर आ रहे है, यही नहीं इन्हें विदेशों से भी ऑर्डर मिल रहे है.
अब अनेक लोग सोच रहे होगे कि उपलों के इतने अधिक ऑर्डर आने की वजह क्या है? इसकी खास वजह है हिंदूओं द्वारा सदियों से गाय के गोबर को शुध्द माना जाता है. गाय के गोबर से बने उपलों को हिन्दू धर्म में पूजा के वक्त इस्तेमाल किया जाता है. इसे घर में जलाकर घर को पवित्र किया जाता है.
आजकल त्यौहार, जन्मदिन आदि पर तोहफे के रूप में गोबर के उपले देने का चलन बढ़ रहा है. शहर और विदेशी में गोबर उपलब्ध होना बड़ा मुश्किल था. ऑनलाइन यह सुविधा उपलब्ध हो जाने की वजह से लोग आर्डर देने लगे हैं.
आजकल त्यौहार, जन्मदिन आदि पर तोहफे के रूप में गोबर के उपले देने का चलन बढ़ रहा है. शहर और विदेशी में गोबर उपलब्ध होना बड़ा मुश्किल था. ऑनलाइन यह सुविधा उपलब्ध हो जाने की वजह से लोग आर्डर देने लगे हैं.
Sweet Factory : हाॅट बिजनेस कमाई का जबरदस्त तरीका : Business Mantra
आप भी गोबर के बनें उपले ऑनलाइन बेच सकते हैं. उपले कैसे बनाएं जाते है, यह सभी को पता है, फिर भी एक लाइन में सभी को बता दूं. गोबर को सूखी घास में मिलाकर गोल पिज्जा का आकर देकर धूप में अच्छी तरह से सूखा लिया जाता है. इसे प्लास्टिक के पैकेट में पैक कर डिब्बे में रखकर बेचा जा रहा है ताकि ऑर्डर करने वालों तक यह सुरक्षित स्थिति में पहुंचे.
गोबर से उपले ही नहीं, गोबर से बने फोटो फ्रेम, गुलदान, धार्मिक कलाकृति, भगवान की मूर्तियां, धूप व अगरबत्ती, ब्युटी सोप, आर्गेनिक खाद, हवन सामग्री, आर्गेनिक पेंट, गोमूत्र, गोमूत्र से बनें शैम्पू आदि भी तैयार किए जा रहे हैं. इन सब चीजों की ऑनलाइन खूब बिक्री हो रही है.
आप गूगल पर काउ डंक केक सर्च करेंगे तो ढ़ेर सारे ईकाॅमर्स वेबसाइट के लिंक सामने आ जाएंगे. अमेजन, अलीबाबा, ईबे, शॅापक्यलूज, वैदिक गिफ्ट शॅाप जैसी वेसाइट पर एक दर्जन गोबर के उपले 100-200 रूप्ये के हिसाब से बिक रहे हैं. मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार त्यौहारों के दिनों में इनकी डिमांड बढ़ जाने से इनके रेट बढ़ जाते हैं. मजेदार बात यह है कि समय-समय पर इनमें डिस्काउंट भी दिया जाता है.
How to start paper cup business in india : कैटरिंग प्रोडेक्ट युनिट : Business Mantra
यदि आप भी यह सब बनाना जानते हैं और इन्हें ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो दो तरह से बेच सकते हैं. पहला तरीका है ईकाॅमर्स साइट पर खुद को रजिस्टर्ड करके इन सब सामग्री को आसानी से सेल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप खुद की वेबसाइट तैयार कर उसके द्वारा गोबर के उपले के साथ अन्य पूजा सामग्री, भगवान के वस़्त्र, धर्मिक पुस्तकें, धर्मिक अनुष्ठान की सामाग्री, तंत्र-मंत्र-यंत्र, राशि के पत्थर, वास्तुशास्त्र सामग्री, फेंगशुई आयटम, लकी बांबू, लाकेट, अंगूठी आदि अनेक चीजें बेच सकते हैं.
पूजा सामग्री का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग कभी कम नहीं होती. इस बिजनेस में मन की शाति के साथ बिना किसी तनाव के अच्छी कमाई भी होती रहती है. पूजा सामाग्री वाली वेबसाइट द्वारा किस तरह से अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कमेंट बाक्स में लिखें.
दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उपले का ऑर्डर भी कर सकते है कुछ ही दिनों में आपके घर पर उसकी डिलेवरी हो जाएगी.
गोबर के उपले ऑनलाइन मंगवाने के लिए यहां क्लिक करें.
फ्रेंड्स, अब तो आप जान गए होगे कि ऑनलाइन क्या नहीं बिकता है. ऑनलाइन सबकुछ बिकता है. बस बेचने वाला चाहिए. खरीदने के लिए पूरी दुनिया खड़ी है.
यदि आपके पास भी कोई युनिक चीज बेचने का आइडिया है तो देर ना करें. जल्दी अपने आइडिया पर काम करना शुरू कर दें. हो सकता है यह आइडिया क्लिक हो जाएं. आप अपने शहर में अमीर लोगों के लिस्ट में शामिल हो जाएं.
# Ladies Gym Business : One Time Investment Regular Incom : Business Mantra
वेबसाइट बनाने के लिए लिए आप वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में दिए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.
फ्रेंड्स, आर्टिकल्स पसंद आने पर लाइक करें. जो लोग ब्लाग पर पहली बार आएं है ब्लाग को सबक्राइब जरूर करें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बाय टेक केयर! (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)