99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर : मनोवैज्ञानिक तरीके से कमाएं : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर : मनोवैज्ञानिक तरीके से कमाएं : Business Mantra

#businessmantra #businessideashindi #lowbudgetbusiness #howtoearnmoney
99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर : Business Mantra


99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर : मनोवैज्ञानिक तरीके से कमाएं : Business Mantra




बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप का स्वागत है. आज हम 99 रूपीज स्टोर के बारे में जानकारी दे रहे है. जिसे आप किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू कर सकते है. जिसके द्वारा आप कम ही दिनों में अपने बिजनेस को जमा सकते है. और अच्छी कमाई कर सकते हैं.

99 Store Business कैसे शुरू करें 99 स्टोर, मनोवैज्ञानिक तरीके से कमाएं, snapdeal, amazon, shopclues, freekaamaal, कम दिनों में बिजनेस को जमाएं, 99 gift store

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा 99 रूपीज स्टोर ही क्यों? इसका जवाब है किसी भी सामान की प्राइज एक रूपए कम करने पर कस्टमर पर मनोवैज्ञानिक असर होता है. वह तीन अंकों के सामन के रेट की बजाए दो अंक के रेट वाले सामान खरीद रहा है. उसे हंडरेड रूपये अधिक लगते हैं पर 99 कम लगते हैं. जिससे ऐसे स्टोर पर कस्टमर की अधिक भीड़ लगने लगती है.

गोमाता से करोड़ों का लाभ : गोबर के उपले और गोमूत्र बेचे आॅनलाइन : Business Mantra 


कैसे शुरू करें 99 स्टोर


इस तरह के शाॅप आप अपने शहर में शुरू करेगे तो युनिक भी लगेगा. जिससे शाॅप के प्रति लोगों का अट्रैक्शन भी बढ़ेगा. इस अट्रैक्शन वजह से लोग शाॅप पर माल खरीदने के लिए जरूर पहुंचेगे.

99 स्टोर का बेसिक फंडा बड़ा ही सिम्पल सा है. स्टोर पर हर माल 99 रूपीज में बेचना है. भले ही इस स्टोर पर हर माल 99 रूपए बचेना है. पर इस बात का ध्यान रखें बिजनेस को बड़े ही प्लानिंग के साथ करना होगा तब जाकर आपको इससे लाभ मिलेगा.

स्टोर में 99 रूपीज की रेंज वाले किसी भी प्रोडेक्ट को सेल करने के लिए रख देने से काम नहीं चलेगा. स्टोर को फैमेली स्टोर की तरह तैयार करना होगा. मतलब किसी भी परिवार के छोटे-बड़े, किशोर, जवान, बुढ़े हर उम्र के लोगों के लिए सामग्री रखनी होगी.

Cotton Candy Business : छोटा बिजनेस कमाई दमदार : Business Mantra 


99 Store की कटेगरी


इसमें भी आपको कुछ सलेक्टेट कटेगरी बनानी होगी. जैसे बच्चों के लिए खिलौने, गेम, स्टेशनरी, किशोर के लिए गिफ्ट आयटम, महिलाओं के लिए व्युटी प्रोडेक्ट एण्ड एसेसरीज, पुरूषों के लिए मैन एसेसरीज, पेन, कीचेन, डायरी, पर्स, बेल्ट, डियो, परफ्युम आदि बुर्जुगो के लिए धार्मिक चीजें आदि रखना होगा. ताकि सबको अपनी जरूरत का सामान 99 रूपीज में मिल जाएं.

99 Store का लोकेशन

यदि आप 99 रूपीज शाॅप शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लोकेशन का विशेष ध्यान रखें. शाॅप के लिए ऐसे लोकेशन का चुनाव करें, जो भीड़भाड़ वाले इलाके, मैन मार्केट, पाॅश मार्केट, शहर के माल आदि जगहों पर हो.

ऐसे लोकेशन पर शाॅप को पिकअप लेने में देर नहीं लगती. छोटे शहरो में मार्केट एरिया में जगह मिलने पर थोड़े साइड का लोकेशन होगा तो चलेगा. क्योंकि छोटे शहर में लोग अपनी जरूरत के सामान के लिए कहीं गली में भी पहुंच जाते हैं.

How to start paper cup business in india : कैटरिंग प्रोडेक्ट युनिट : Business Mantra 


99 शाॅप छोटे शहर में खोलें या बड़े शहर में उसका डेकोरेशन काफी अच्छा होना चाहिए. शाॅप का लुक बाहर से ऐसा होना चाहिए कि शाॅप पर नजर डालतें ही कस्टमर शाॅप के अंदर आने के लिए मजबूर हो जाएं. अंदर का इंटिरियल भी अच्छा होना चाहिए.



चीजों का रख रखाव ऐसा हो कि लोगों को शाॅप पर रखी हर चीजें स्पष्ट नजर आएं. शाॅप के अंदर लाइटिंग की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए. कस्टमर को सर्विस देने के लिए बाॅयस या गर्लस होने चाहिए, ताकि कस्टमर को किसी भी सामान को ढुढ़ने में परेशानी ना हो.

शाॅप का एडमाॅसफियर कूल होना चाहिए. इसके लिए शाॅप पर एसी लगवाएं.  एसी लगावाने में पैसा जरूर खर्च होता है हर माह बिल भी आता है इसके बावजूद ऐसे शाॅप में एसी लगवाना काफी फायदेमंद होता है.

एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, जिस दुकान में एसी की व्यवस्था होती है उन दुकानों में बिक्र भी अधिक होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि एसी से खरीदी या बिक्री का क्या लेना देना.

Briyani Business : कम दिनों में अधिक लाभ देने वाला बिजनेस : Business Mantra 


लेना देना है मेडिकल रिर्पोट के अनुसार, देखा गया है जब भी कस्टमर धूप गर्मी से चलकर किसी कूल स्थान में पहुंचता है, एसी की कूल हवा में उसके दिल और दिमाग तरोजाता हो जाते है. कुछ ही देर में वह राहत महसूस करने लगता है ऐसे में जल्दी ही अपनी पसंद की चीजों का चुनाव भी कर लेता है. और वह वहां से दो चीजों की अधिक खरीददारी कर लेता है.




99 Store की लागत

ऐसे शाॅप शुरू करने के लिए छोटे शहर के 2 से 5 लाख रूपए तथा बड़े शहरों के लिए 5 से 10 लाख रूपयों की आवश्यकता होगी.

शाॅप पर हमेशा यूज होने वालें चीजों के साथ कुछ युनिक चीजें भी रखें जो आपके आसपास के दुकानों पर ना मिलें.



बिजनेस के लिए लाइसेंस

शाॅप शुरू करने पर गुमस्ता यानी शाॅप एक्ट लायसेंस लेना पड़ेगा. यह लायसेंस शाॅप शुरू करने के बाद तीन माह के अंदर ले सकते हैं.

इसके अलावा एमएसएमई द्वारा जारी ऑनलाइन उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं.

उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानने के लिए यहां क्लिक करें.

# Ladies Gym Business : One Time Investment Regular Incom : Business Mantra 


इस बात का ध्यान रखें शाॅप पर जो भी माल रखें अच्छी क्वालिटी का रखें. माल की अच्छी क्वालिटी से शाॅप को अलग पहचान मिलेगी. बढ़िया क्वालिटी की वजह से लोग शाॅप पर बार-बार आना पसंद करेंगे.



बिजनेस की पब्लिसिटी 

शाॅप शुरू करने पर इसकी पब्लिसिटी जरूरी है. इसके लिए अच्छे क्वालिटी के पेपर पर 99 स्टोर की खूबियों के बारे में जानकारी प्रिंट करवा कर वितरीत करवाएं. ताकि लोगों के जुबान पर 99 रूपीज स्टोर का नाम चढ़ जाएं. जब भी लोगों को कम बजट में कोई चीज खरीदनी हो या छोटे बजट में गिफ्ट खरीदना है तो सबसे पहले 99 स्टोर का नाम आएं.

शाॅप की पब्लिसिटी के लिए जगह-जगह पर बैनर लगवाएं.

समय-समय पर अपने शहर के स्कूलों में छोटे-मोटे प्रोग्राम करवाएं. वहां कुछ प्राइज डिस्टीवुट करें.

पूजा पांडाल या लोकल क्रिकेट मैच के स्पांसर बनें वहां अपने बैनर पोस्टर लगवाएं.

खुद या दुसरे दुकानदार से मिल कर गिफ्ट हैंपर या लकी कूपन की स्कीम चलाएं. इससे दोनों को ही अच्छा रिस्पाॅस मिलेगा.
  

99 Store Business खास लिंक :


https://www.snapdeal.com/offers/99-store

https://www.amazon.in/the-99-store/b?ie=UTF8&node=8986947031

https://www.shopclues.com/home-garden-99-store-2.html

https://freekaamaal.com/deals/99-store-shop-anyhthing-for-rs-99-men-women-accessories-combo-offers

 

 रूपीज 99 शाॅप ऑनलाइन पर भी काफी हिट है. जिसकी वजह से बड़े ईकार्मस साइट ने 99 का सेक्शन भी बना रखा है. विदेशों में भी यह फार्मूला काफी हिट है. आप भी 99 रूपीज वाली वेबसाइट तैयार करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. वेबसाइट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर जानकारी ले सकते है.

खास लिंक बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Business Mantra youtube Channel :  



फ्रेंड्स, आर्टिकल्स पसंद आने पर लाइक करें. जो लोग ब्लाग पर पहली बार आएं है ब्लाग को सबक्राइब जरूर करें आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बायटेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money