How to start paper cup business in india : कैटरिंग प्रोडेक्ट युनिट : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

How to start paper cup business in india : कैटरिंग प्रोडेक्ट युनिट : Business Mantra


#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
How to start paper cup business in india : कैटरिंग प्रोडेक्ट युनिट : Business Mantra


How to start paper cup business in india : कैटरिंग प्रोडेक्ट युनिट : Business Mantra


how to start paper cup manufacturing business in india बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, करिअर, अनरमनी, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी देते हैं. साथ ही साथ आज के हिसाब से उसमें मार्केटिंग टिप्स भी देते हैं. जो नए बिजनेस करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

paper cup manufacturing, paper cup manufacturing process, paper cup manufacturing machine,used paper cup machine price, paper cup manufacturing business plan, paper cup manufacturing business, paper cup manufacturing business plan in hindi, profit margin in paper cup manufacturing business


आज हम थर्मोकोल डिस्पोजल कैटरिंग प्रोडेक्ट यूनिट लगाने के बारे में जानकारी दे रहे है. आज डिस्पोजल कैटरिंग प्रोडेक्ट जैसे कप, प्लेट, बाउल, गिलास आदि की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है. इस बिजनेस का यूनिट लगाकर आप प्रतिमाह 50 हजार रूपए से अधिक की कमाई कर सकते हैं.

Briyani Business : कम दिनों में अधिक लाभ देने वाला बिजनेस : Business Mantra


डिस्पोजल कैटरिंग प्रोडेक्ट की डिमांड हर छोटे-बड़ें शहरों में है. गांव देहात में भी इसकी डिमांड बढ़ने लगी है. आप छोटे शहरों में छोटे आकर की आॅटोमेटिक या सेमी आॅटोमेटिक मशीन यूनिट लगाकर इसके द्वारा कमाई कर सकते हैं.

डिस्पोजल कैटरिंग प्रोडेक्ट यूनित लगाने के लिए आपको 2 से 3 लाख रूपयों की आवश्यकता होगी.



यहां हम थर्मोकोल द्वारा तैयार किए जाने वाले डिसपोजल कैटरिंग प्रोडेक्ट युनिट (paper cup manufacturing) लगाने के लिए कह रहे हैं. थार्मोकोल के अलावा प्लास्टिक और कागज द्वारा भी डिस्पोजल कैटरिंग प्रोडेक्ट तैयार किए जाते हैं.


फायदा तो हर युनिट में है पर आज लगभग हर राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है पेड़ों की सुरक्षा की दृष्टि से कागज के प्रोडेक्ट पर कभी भी रोक लग सकती है. ऐसे में भविष्य में किसी भी समस्या से बचने के लिए थर्मोकोल कैटरिंग प्रोडेक्ट तैयार करना सुरक्षित रहेगा.

Donkey Milk busines गधी के दूध से आया बिजनेस आइडिया आज कमाते हैं लाखों :Business Mantra


युनिट लगा कर माल के प्रोडेक्शन के साथ-साथ इसकी अच्छी मार्केटिंग की भी आवश्यकता होगी. आप जितना अधिक माल सेल कर पाएंगे. उतनी ही अधिक कमाई होगी.



यदि आप शुरू-शुरू में अपने शहर और आपसपास के शहरों में सही तरीके से सप्लाई दे पाते हैं तो इसके द्वारा आप हर अच्छी कमाई कर सकते हैं.



एक किलो थर्मोकोल मटेरियल की कीमत 200 से 300 रूपए होती है. एक किलो थर्मोकोल के द्वारा 300 प्लेट तैयार किए जाते है. जिसे 200 से 300 रूपए प्रति 100 प्लेट के रेट से होलसेल मार्केट में सेल कर सकते है-

# Ladies Gym Business : One Time Investment Regular Incom : Business Mantra



profit margin in paper cup manufacturing business

यदि आप रोजाना 1500 प्लेट बनाते है इसे 200 रूपए के हिसाब से बेचते है तो 3 हजार रूपए हुए.. इस तरह से प्रति माह 90 हजार रूप्ए की कमाई कर सकते है. इसमें से 30 हजार के रा मटेरियल हो गए, अन्य खर्च 10 हजार रूपए टोटल 40 हजार रूपए हुए 90 हजार से 40 हजार निकाल दिया जाएं तो प्रति माह 50 हजार रूप्ए की साॅलिड बचत होती है. सालाना 6 लाख रूपयों की कमाई कर सकते है.





इस बात का ध्यान रखें आप जितना अधिक माल सेल कर सकते है उतनी अधिक कमाई कर सकते है. इसके लिए आपको अच्छी मार्केटिंग करने होगी. माल के प्रोडेक्शन के लिए दो से तीन मेन पावर और हैल्पर की आवश्यकता होगी. सभी बातों पर अच्छे से मैनेज कर पाते है तो आप इस बिजनेस के द्वारा काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

# गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई Soil Testing Lab Businrss Ideas : Business Mantra



इस यूनिट को लगाने के लिए सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 90 प्रतिशत तक लोन दिया जाता है. इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग द्वारा टेªनिंग और लोन दिया जाता है. जिस पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.



फ्रेंड्स डिस्पोजल कैटरिंग प्रोडेक्ट यूनिट के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी। इस बारे में और अधिक जानकारी बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर देख सकते है. ब्लाग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केप्शन में दिया गया है.

5000 में शुरू करें होली के रंग व गुलाल का बिजनेस कुछ ही दिनों करें लाखों की कमाई : Business Mantra


इसे लाइक करें, सबक्राइब करें. जो लोग बिजनेस मंत्रा चैनल पर पहली बार आएं है. जिन्होंने अब तक चैनल को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइबकर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी। अपने नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ..... गुड बाय टेक केयर! (काॅपीराइटबिजनेस मंत्रा)

#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business

खास लिंक


Business Mantra youtube Channel :  



 

-------------------------------------------------------------------------------