महिलाएं घर से शुरू करें लिफाफा उद्योग : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

महिलाएं घर से शुरू करें लिफाफा उद्योग : Business Mantra



महिलाएं घर से शुरू करें लिफाफा उद्योग : Business Mantra




लिफाफा उद्योग, महिलाएं घर से शुरू करें लिफाफा उद्योग, लिफाफा बना कर हर साल कमाती है 11 मिलियन, लिफाफा बनाना अच्छा मुनाफे वाला बिजनेस, महिलाएं घर से शुरू करें कमाई, कागज के लिफाफे की बढ़ रही है मांग, इको फ्रेंडली काम से पैसे कमाएं


हलो फ्रेंड्स


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम लिफाफा बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आज के इंटरनेट के युग में भी लिफाफा एक महत्वपूर्ण स्टेशनरी आइटम है. कहा जा सकता है इसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी.

मार्केट विशेषज्ञों का कहना है लिफाफा की डिमांड अब पहले से भी और अधिक होने लगी है. इसकी वजह है लोग लिफाफे के इस्तेमाल के बारे में समझने लगे है. इसकी एक और वजह ई काॅमर्स के बढ़ते प्रभाव को भी माना जा रहा है. प्लास्टिक के पेकेट पर रोक लगने से भी कागज के लिफाफे की डिमांड बढ़ गई है.

5 Most Profitable Food Business: हर मौसम में कमाएं भरपूर : Business Mantra 


लिफाफा का इस्तेमाल सिर्फ लेटर भेंजने के लिए ही नहीं किया जाता है. इसका इस्तेमाल मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, जनरल स्टोर, सब्जी व फलों की दुकान, फूड जोन, नमकीन, मिठाई आदि पैक करने व मैगजीन भेजने आदि के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.



लिफाफे की बढ़ती डिमांड़ को देखते हुए आप घर से ही लिफाफा बनाने की छोटी इकाई स्थापित कर इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है. आप घर से सफेद पेपर, ब्राउन पेपर, सिथिंटिक पेपर, रंगीन पेपर, ग्रीटिंग कार्ड के लिए लिफाफे, शगुन के लिफाफे आदि तैयार कर सकते है. इसके अलावा अच्छी प्रिटिंग क्वालिटी, मौसम प्रतिरोधी के लिफाफे की भी डिमांड है. इन्हें भी तैयार कर सकते है. आप चाहे तो वाटर प्रूफ लिफाफे भी बना सकते है.

इसके साथ मार्केट में लेटर हैड के आकार वाले लिफाफे, मैंगजीन के लिफाफे, विंडो वाले लिफाफे, छोटे बड़े आकार के लिफाफो की भी मांग है.

मेला का करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई How to Start Mela Business : Business Mantra 


लिफाफा बनाना बड़ा ही आसान है. जिस साइज का लिफाफा बनाना है उस साइज के फ्रेम को कागज पर रख कर उसे काट लें. इसके बाद उसके अनुसार लिफाफे को मोड़ लिया जाता है. उसी के अनुसार लेई या गोंद लगाकर इसे चिपका दें. बस तैयार हो गए लिफाफे. इसे 25, 50 या 100 की गड्डी में पैक कर मार्केट में बिकने के लिए भेंज सकते हैं.

इस कार्य को घर के सभी सदस्य मिल कर शुरू कर सकते है. महिलाएं और बच्चे भी इस कार्य में सहयोग दे सकते है.


लिफाफे के लिए सफेद कागज, ब्राउन कागज, रंगीन कागज और डिजाइनर कागज लोकल मार्केट में ही मिल जाते है. मार्केट से कागज खरीद कर जिस साइज के लिफाफे तैयार करने है उस साइज के लिफाफे काट कर तैयार कर सकते है. आप प्रिटिंग प्रेस से कटिंग कागज लाकर भी लिफाफे तैयार कर सकते है. यह साबुत कागज की तुलना में ये कागज काफी सस्ता होता है.

5 पानी का बिजनेस जिससे द्वारा कमाए लाखों रुपए महीना : How to start 5 Water Business 


फ्रेश कागज के अलावा अखबारी कागज जिसे लोग रद्दी कहते है उससे भी लिफाफे तैयार किए जाते  हैं. पोलिथिन के पैकेटों पर रोक लगने की वजह से सब्जी, फल, किराणा स्टोर, जनरल स्टोर, बेकरी, आईस्क्रीम पार्लर, रेस्टोरेंट, होटल, फूड काॅर्नर आदि जगहों पर अखबारी कागज के लिफाफो की डिमांड होने लगी है.



लिफाफे की कीमत कागज की क्वालिटी और साइज पर आधारित होती है. एक किलो लिफाफे पर 20 से 50 रूपए तक की बचत हो जाती है. जितना ऑर्डर आप सप्लाई दे सकते है उतनी अधिक आपकी कमाई होगी.

लिफाफा बिजनेस एक प्राॅफिटेबल बिजनेस है. यह साल भर चलने वाला बिजनेस है. आप साल भर लिफाफा तैयार कर सपलाई दे सकते हैं. लिफाफा की जितनी डिमांड है उस हिसाब से इसे निमार्ण करने वाली कंपनी काफी कम है. इसलिए इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है.

Medicinal Plant Contract Farming किसान करें अधिक कमाई जानें पूरी प्रक्रिया : Business Mantra

आजकल लिफाफा तैयार करने के लिए बड़े व छोटे साइज की आॅटोमेटिक मशीने भी आ गई है, जिसके द्वारा कम समय में काफी संख्या में लिफाफा तैयार कर सकते है.

लिफाफा मशीन की कीमत विभिन्न साइज में अलग-अलग है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर देख सकते है. इसका लिंक बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर दिया गया है. ब्लाॅग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केप्शन में दिया गया है.. अच्छे आॅर्डर मिलने पर आप मशीन लगा कर और अधिक उत्पादन कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं.

छोटे लेबल पर लिफाफा का बिजनेस शुरू करने पर फोर्म एक्ट के तहत पार्टनरशीप लायसेंस या प्रा. कंपनी का रजिस्ट्रशन जरूर करवा लें. इसके अलावा उद्योग आधार रजिस्ट्रशन की आवश्यकता होगी. इन्हें जरूर तैयार करवा लें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. 

गोमाता से करोड़ों का लाभ : गोबर के उपले और गोमूत्र बेचे ऑनलाइन : Business Mantra 


फ्रेंड्स लिफाफा बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, इसे लाईक करें और अपने दोस्तों को शेयर करें. बिजनेस से संबंधित आर्टिकल्स नियमित पाना चाहते है तो इसे सबक्राइब कर दे आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी. अपने एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुडबाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money