#businessmantra #lowbudgetbusiness
Coffee Stand Business काॅफी शाॅप आज के जमाने का सबसे हाॅट बिजनेस : Busintra Mantra
coffee business ideas, coffee shop business plan in hindi, coffee shop in hindi, coffee shop business in hindi, कॉफ़ी शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें, #coffee stand business, काॅफी शाॅप का बिजनेस कम पैसों में बड़ा बिजनेस, Open a successful coffee shop business, छोटे जगह पर शूरू करें काॅफी कैफे, आज के जमाने का सबसे हाॅट बिजनेस
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे है गर्मागर्म काॅफी बिजनेस के बारे में. चाय की तरह काॅफी का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. लोग खास कर यंग जनरेशन चाय की बजाएं काॅफी पीना पसंद करते है. ऐसा माना जाता है कि काॅफी पीने वालों को स्टेटस हाई होता है. इसलिए लोग चाय की बजाएं काॅफी पीते है.
कॉफ़ी शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें
काॅफी का बिजनेस आप किसी भी शहर में कहीं भी शुरू कर सकते हैं. काॅफी का बिजनेस करने के लिए आपको बहुत अधिक जगह की जरूरत नहीं है. आप रोड़ साइट स्टाॅल लगाकर भी इसे शुरू कर सकते है.
आपको काॅफी बनानी नहीं आती है फिर भी आप इस बिजनेस को शुरू करके प्रति दिन हजारों रूपए की इनकम कर सकते है.
How to start online Food Delivery startap business : आॅनलाइन फूड डिलेवरी सर्विस बिजनेस हिन्दी में
जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाए बताने जा रहे है जिससे आप गर्मागर्म काॅफी तैयार करके बेच सकते हैं. मार्केट में जहां चाय की कीमत 10 रूप्ए प्रति कप बिकता है वहीं काॅफी की कीमत 20 रूप्ए और कहीं कहीं तो 25 या 30 रूपए तक बिकता है.
कहां शुरू करें
काॅफी स्टाॅल आप मार्केट के आसपास, आफीस पाईंट, बस स्टेंड, रेलवे स्टेंड, अस्पताल, काॅलेज, इंस्ट्रªीटियूट, पार्क आदि कहीं भी काॅफी मेकर मशीन लेकर शुरू कर सकते है.कैसे तैयार करें
काॅफी मेकर मशीन की मदद से काॅफी बनाना बहुत ही आसान है. मशीन में दूध, पानी, शक्कर और काॅफी पाउडर डालकर काॅफी तैयार करके गर्मागर्म काॅफी बेच सकते है.5 Most Profitable Food Business: हर मौसम में कमाएं भरपूर : Business Mantra
काॅफी मेकर मशीन
काॅफी मेकर मशीन कई तरह के होते है जैसे कैप्सूल काॅफी मेकर मशीन, सिंगल सर्व काॅफी मेकर मशीन, फिल्टर काॅफी मेकर मशीन, फ्रेंच प्रेस काॅफी मेकर मशीन आदि.
आजकल बाजार में आपको कई ऐसी काॅफी मेकर मशीन भी मिल जाएगे जिसमें वाटर फिल्टर जैसे फीचर्स होते है. यदि आपको भी वाटर फिल्टर जैसे फीचर्स वाला काॅफी मेकर मशीन चाहिए तो आप वाटर फिल्टर काॅफी मेकर मशीन ही खरीदें.
अगर आप चाहते है कि काफी में स्टीम मिल्क हो तो स्टीमर या फ्राॅथर काॅफी मेकर मशीन खरीदना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
अन्य काॅपी मशीन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
मार्केट में काॅफी मेकर मशीन कई वैरायटी, डिजाइन और क्षमता वाले आते है. उनकी कीमत भी उनकी क्षमता और फंक्शन पर डिपेंड करता है.
Related Products to This Item
मार्केट में काॅफी मेकर मशीन कई वैरायटी, डिजाइन और क्षमता वाले आते है. उनकी कीमत भी उनकी क्षमता और फंक्शन पर डिपेंड करता है.
मेला का करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई How to Start Mela Business : Business Mantra
इंडिया मार्ट, अमेजन, फिल्पकार्ट जैसे ई काॅमर्स में कई वैरायटी, फंक्शन और साइज वाले काॅफी मेकर मिल जाएगें. आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से एक बेहतर और अच्छी काॅफी मेकर का चयन कर सकते हैं.
coffee shop business in hindi
काॅफी मेकर मशीन खरीदते समय स्थान और शाॅप की जगह का ध्यान रखें. हो सके तो काॅफी मेकर मशीन लेने से पहले वह जगह भी सुनिश्चित कर ले जहां आपको काॅफी मेकर मशीन रखनी है इसके लिए आप वह जगह नाप भी सकते है जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपको किस साइज का काॅफी मेकर मशीन खरीदना है.
यदि आप किसी आॅफीस जैसे छोटे स्थान जहां 8 या 10 लोग काम करते है उनके लिए काॅफी मेकर मशीन खरीद रहे है तो छोटे साइज का काॅफी मेकर मशीन खरीदें.
यदि आप किसी आॅफिस एरिया या बस स्टाॅप या अस्पताल, कोचिंग, काॅलेज, इंस्ट्रीटियुट जैसे एरिया में काॅफी शाॅप खोल रहे है तो बड़े साइज का काॅफी मेकर मशीन खरीदें.
काॅफी मेकर मशीन खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वही काॅफी मेकर खरीदे जिसमें आॅटो शट आॅफ जैसे फीसचर्य हो.
5 पानी का बिजनेस जिससे द्वारा कमाए लाखों रुपए महीना : How to start 5 Water Business
काॅफी मेकर मशीन में मल्टीप्ल वार्मर जैसे फीचर्स है या नहीं इसकी भी जांच कर ले. मल्टीप्ल वार्मर फीसर्च के कारण काॅफी मेकर मशीन का हर पाॅट गरम रहता है.
काॅफी मेकर मशीन खरीदते समय काॅफी मेकर की वारंटी भी जरूर चेक कर लें. ज्यादातर काॅफी मेकर मशीन की वारंटी एक साल की होती है. यदि आप महंगी क्वालिटी वाला काॅफी मेकर मशीन खरीदते है तो उसकी गारंटी तीन से पांच साल तक की होती है.
काॅफी मेकर मशीन की मदद से आप कई तरह से काॅफी शाॅप का बिजनेस शुरू करके हजारों रूपए की इनकम कर सकते है.
99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर : मनोवैज्ञानिक तरीके से कमाएं : Business Mantra
coffee shop business plan in hindi
फ्रेंड्स, काॅफी शाॅप शुरू करने का पहला तरीक है कि आप स्वयं ही काॅफी मेकर मशीन की मदद से शाॅप शुरू कर सकते है.
यदि आप अपनी इनकम को कई गुना बढ़ाना चाहते है तो काॅफी शाॅ बिजनेसस के दूसरे तरीके को भी अपना सकते है.
काॅफी शाॅप का दूसरा तरीका है आप शहर के खास-खास जगहों का चुनाव कर ले, जहां दिनभर लोगों की भीड़ रहती है. ऑफीस, अस्पताल, बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन के पास, काॅलेज, कोचिंग, इंस्टीटियुट आदि जगहों पर जहां लोग चाय पीने के लिए आते है ऐसी जगहों पर काॅफी शाॅप शुरू करके काम करने वाले लोगों को कमीशन वेस या मंथली वेस पर काम में रखकर बिजनेस कर सकते है.
फ्रेंड्स, इस तरह से जहां आपको एक काॅफी शाॅप से हजार रूप्ए की इनकम होगी, वहीं शहर में चार या पांच जगहों पर काॅफी शाॅप शुरू करके प्रतिदिन अपनी इनकम को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
इन लिंक पर क्लिक करके आप काॅफी मशीन खरीद सकते हैं।
फ्रेंड्स, काॅफी शाॅप बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें. अपने दोस्तों भी शेयर करें. जो लोग ब्लाग पर पहली बार आएं है ब्लाग को सबक्राइब कर दें. फ्रेंड्स, बिजनेस के बारे में कोई भी जानकारी चाहते है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग देख सकते है. ब्लाॅग का लिंक डिस्केप्षन में दिया गया है. वहां से क्लिक करके भी आप ब्लाॅग में पहुंच सकते है. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money