Business Ideas for Sunglass Business : How to start a Sunglass business | Business Mantra
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. सीजनल बिजनेस में आज हम धूप के चश्मे के बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस सीजन में सनग्लास यानी धूप के चश्मा का बिजनेस कर लाखों की कमाई कर सकते हैं. गर्मी का मौसम शुरू होते ही सनग्लास यानी चश्मा की मांग बढ़ जाती है. स्थानीय दुकानों से लेकर बड़े शो रूम तक नए डिजाइन वाले चश्में दिखाई देने लगते है इसकी बिक्री भी काफी बढ़ जाती है.
Sunglass Business, sunglasses business plan, how to start a sunglasses business, sunglasses business opportunity, Business Mantra
मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों के अलावा लोकल कंपनियों के चश्में की भी खूब बिक्री होती है. गर्मी के सीजन में तेज धूप और गरम हवाओं से आखों को बचाने के लिए धूप के चश्मा का इस्तेमाल किया जाता है. जबकि एक सर्वेक्षण में पता चला हे कि धूप के चश्में का उपयोग फैशन और स्टाइल के लिए अधिक किया जाता है.
Coffee Stand Business काॅफी शाॅप आज के जमाने का सबसे हाॅट बिजनेस : Business Mantra
यह बात भी पता चला है कि लोगों में चश्में का शौक बढ़ रहा है, जिनके पास चश्मा पहले से है वे भी नए सीजन में दो-चार स्टाइल सनग्लास जरूर खरीद लेते है. लोग फैशन और स्टाइल के साथ-साथ अपने दोस्तों पर रोब जमाने के लिए नए-नए स्टाइल के कई चश्मा खरीदने लगे है.
चश्मा का बिजनेस एक काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. यदि आप सीजनल में बिजनेस में रूचि रखते है तो गरमी के सीजन में आप चश्में का बिजनेस कर सकते है. सीजनल बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमरा वीडियो देख सकते हैं. जिसका लिंक बिजनेस मंत्रा ब्लाग में मिल जाएगा. ब्लाग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में दिया गया है.
How to start a Sunglass business
यदि आप एक सीजन में सनग्लास के बिजनेस को अच्छे तरीके से कर लेते है तो एक ही सीजन में लाखों की कमाई कर सकते है. यदि आप कम दिनों में सनग्लास बिजनेस के द्वारा अधिक कमाई करना चाहते है. तो लोकल ब्रांड के धूप के चश्में का बिजनेस करें.महिलाएं घर से शुरू करें लिफाफा उद्योग : Business Mantra
लोकल ब्रांड के चश्में पर काफी अच्छी मारजीन होती है. लोकल ब्रांड में मंहगे तथा सस्ते दोनों तरह के कीमत वाले चश्में मिलते हैं. मंहगें चश्में ब्रांडेड चश्मा की हुबहू काॅफी होती है. ना जानने वला पहली नजर में जान ही नहीं सकता है कि यह ब्रांडेड नहीं लोकल ब्रांड है.
लोकल ब्रांड के चश्मों की रेंज 20-30 रूपयो से शुरू होती है. इस बात का ध्यान रखें इतने सस्ते चश्मों की सेल ना लगाएं. कस्टमर इनके प्रति इतने अटैक्ट्र नहीं होंगे. 50 के ऊपर शुरू होने वाले रेंज के चश्मों की सेल लगाएं इन्हें आप सौ से डेढ़ सौ रूपये के ऊपर बेच सकते हैं.
How to start online Food Delivery startap business : आॅनलाइन फूड डिलेवरी सर्विस बिजनेस हिन्दी में
sunglasses business plan
चश्मा बिजनेस में कुछ ट्रिक लगा कर आप इन्हें जल्दी सेल कर सकते हैं. इसके लिए हर चश्मां का रेट फिक्स जैसे 99 या 199 या 299 रख कर इन्हें सेल कर सकते हैं. इसके अलावा एक के साथ एक फ्री, दो के साथ एक फ्री स्कीम बना सकते हैं. या फिर चश्मा के साथ कोई अन्य एसेसरीज जैसे लाइटर, टार्च, की चेन आदि फ्री देकर कस्टमर को अटैक्ट्र कर सकते है.
हाट बाजार, मार्केट एरिया में चिल्ला कुछ ही घंटों में अधिक से अधिक माल बेच सकते है. शहर या गांव में लगने वाले मेले या एक्जिबिजन में दुकान लगाकर चश्मा सेल कर अच्छी कमाई कर सकते है. आप लोकल ब्रांड के मंहगे चश्मों को काॅलेज, इंस्टीटियूट, हाॅस्टल, इंडस्ट्रियल एरिया जैसे एरिया में अच्छे दामों में बेच सकते है.
इस बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें नए और लेटेस्ट डिजाइन वाले ही धूप के चश्मा लाएं.
- एक ही डिजाइन वाले अधिक चश्मा ना लाएं.
- चश्मा की क्वालिटी दिखने में अच्छी हो. जिसे देख कर लोग खरीदने के लिए मजबूर हो जाएं.
- नया बिजनेस कर रहे हैं तो एक साथ अधिक माल ना लाएं. माल खत्म होने पर दोबारा मंगवा ले तो ठीक रहेगा क्योंकि माल बच जाने पर अगले सीजन में यह काम नहीं देंगे क्योंकि तब तक चश्में के डिजाइन में बदलाव आ चुका होगा.
मेला का करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई How to Start Mela Business : Business Mantra
sunglasses wholesale market
धूप के चश्मे आप पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित दल्ली मारान से काफी सस्ते दामों में खरीद सकते है. यहां चश्मों की अनेको दुकाने है. यहां माल खरीदने के लिए पहुंचने पर कई दुकानों में घुमकर माल की क्वालिटी व रेट देखें. जहां आपको माल अच्छा और रेट सही लगे वहीं से खरीदें. माल खरीदने के बाद अपने सामने चेक करके माल पैक करवाएं. ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी से बच सकें. इस बिजनेस को आप मात्र दस हजार में भी शुरू कर सकते हैं.
फ्रेंड्स धूप के चश्में के बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाईक करें और अपने दोस्तों को शेयर करें. जो लोग बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर पहली बार आएं है उन्हें बिजनेस से संबधित जानकारी नियमित पाना चाहते है, तो ब्लाग को सबक्राइब कर दें.
5 पानी का बिजनेस जिससे द्वारा कमाए लाखों रुपए महीना : How to start 5 Water Business
आर्टिकल्स से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप कमेंट बाक्स में लिखें. आज बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
खास लिंक बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Business Mantra youtube Channel :