रजनीगंधा की खेती से लाखों कमाएं : Business Mantra
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग आप का स्वागत है. गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई के अंतर्गत आज हम जानकारी दे रहे हैं. रजनीगंधा की खेती करें और सालाना लाखों रूपए की इनकम करें.
बिजनेस मंत्रा ग्लाग पर गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई की श्रृंखला के अन्र्तगत गांव में किए जाने वाले बिजनेस, खेती, सब्जियों व फूलों के उत्पादन, उनकी मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी देते हैं.
इस बारे में आप युट्यिुब भी देख सकते हैं.
इस बारे में आप युट्यिुब भी देख सकते हैं.
रजनीगंधा के फूलों की विशेषता
रजनीगंधा के फूल मनमोहक हल्की हल्की खुशबु वाला फूल है. यह एक ऐसा फूल है जो अन्य फूलों की तुलना में कई दिनों तक ताजा रहता है. अधिक समय तक ताजा रहने के कारण इसका उपयोग सजावट, गुलदस्ते और सिंगार के काम में लाया जाता है. रजनीगंधा के फूलों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने और ले जाने में खराब होने का भय भी ना के बराबर होता है.
महिलाएं घर से शुरू करें लिफाफा उद्योग : Business Mantra
रजनीगंधा के फूलों की विशेषता के कारण इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. आजकल दुल्हन के सिंगार से लेकर स्टेज की सजावट, घर की सजावट भी रजनीगंधा के फूलों से की जा रही है.
- रजनीगंधा के फूल का उपयोग सजावट के साथ साथ सौंदर्य प्रसाधनों में भी किया जाता है.
- रजनीगंधा के फूल बाजार में अच्छे दामों में बिकते है वही इसके तेल की भी काफी डिमांड है.
- किसान भाई रजनीगंधा की खेती करके इसके स्पाईक और फूल खूले बाजार में बेच सकते है.
- आप चाहे तो काॅन्टेक्ट फार्मिग के तहत किसी सौंदर्य प्रसाधन या तेल बनाने वाली कंपनी से काॅन्टेक्ट करके उन्हें फूल बेच सकते हैं.
रजनीगंधा के फूलों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ग्रामीण किसान रजनीगंधा के फूलों की खेती करके अच्छी इनकम कर सकते है.
How to start online Food Delivery startap business : आॅनलाइन फूड डिलेवरी सर्विस बिजनेस हिन्दी में
रजनीगंधा के फूल पौधों की रोपाई के लगभग तीसरे माह से आने शुरू हो जाते है. इस तरह आप तीसरे माह से कटफ्लावर प्राप्त करने के लिए स्पाईक को पौधे से काट सकते हैं.
गुलदस्तें आदि के लिए रजनीगंधा के स्पाईक का इस्तेमाल किया जाता है. स्पाईक में जब दो या तीन फूल खिल जाते है तब इसे पौधे से काट लिया जाता है. औसतन प्रति दिन 2-6 फ्लोरेट स्पाईक तोडा जा सकता है इस प्रकार 50 किलो फ्लोरेट प्रति हेक्टर काटा जा सकता है.
5 Most Profitable Food Business: हर मौसम में कमाएं भरपूर : Business Mantra
रजनीगंधा के लूज फूलों को प्राप्त करने के लिए उन्हें स्पाईक से तभी तोड़े जब फूल पूरी तरह से खिले हो.
रजनीगंधा के पौधों की एक बार रोपाई करने के बाद यह लगातार कई वर्ष तक फूल प्राप्त कर सकते है.
यदि आप रजनीगंधा के फूल साल भर प्राप्त करना चाहते है तो कंदों का रोपण 15 दिन के अन्तराल पर करें. इसतरह से रोपण करने से आपको साल भर इनकम कर सकते हैं.
Medicinal Plant Contract Farming किसान करें अधिक कमाई जानें पूरी प्रक्रिया : Business Mantra
- प्रथम वर्ष में फूलों की पैदावार 150 क्विटंल से लेकर 200 क्विंटल प्रति हेक्टर के आसपास होती है
- जबकि दूसरे वर्ष में 200 क्विटंल से 250 क्विंटल तक होती है। इसके बाद पैदावार घट जाती है.
- रजनी गंधा की फसल से होने वाले आमदनी की बात करें तो इससे 3 लाख रूपए से 3 लाख रूपए स्पाईक प्रति हेक्टर होती है.
- स्पाईक के अलावा 15 टन से 20 टन लूज फूल और 15 टन से 20 टन प्रति हेक्टर बल्ब तथा लेट्स अतिरिक्त आमदनी देते है.
99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर : मनोवैज्ञानिक तरीके से कमाएं : Business Mantra
गांव में रहकर रजनीगंधा की खेती करके आप सालभर अच्छी इनकम कर सकते हैं. वीडियो पसंद आने पर लाईक करें और अपने दोस्तों को शेयर करें.
बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है और आपने अभी तक बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)