ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम : Business Mantra

business, business ideas, business mantra, business idea, #businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money, Online Business
ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम : Business Mantra


Online Business Ideas : ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी | मजदूरों को दिलाएं काम | Business Mantra

Business Mantra ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. क्या आप पढ़े लिखें है, नौकरी ढुंढ़ते-ढुंढ़ते परेशान हो गए है तो निराश ना हो. हम आपको आज Online Business में एक काफी सरल सर्विस के बारे में बता रहे हैं. इसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते है.

इस new business ideas के द्वारा आपकी बेरोजगारी दूर हो जाएगी. आप कमाई करने लगेगें. यही नहीं आप दूसरों को भी रोजगार देने लगेंगे. है ना मजेदार बात. जी हां  यह है ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी यानी हार्ड वर्क करने वालों को काम दिलाना.


शहर में अक्सर हार्ड वर्क करने वाले लोग यानी लेबर यानी मजदूर की तलाश करना बड़ा ही मुश्किल होता जा रहा है. ब्लू काॅलर जाॅब के लिए ऐसी कोई ऑनलाइन जाॅब एजेंसी नहीं है जहां लोग ऐसे मजदूरों की तलाश कर सके. हमारा बिजनेस कांसेप्ट ही है ब्लू काॅलर लोगों को ऐसे लोगों तक पहुंचना जिन्हें इसकी जरूरत है.


ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम : Business Mantra
 जो भी लोग इस काम को कर रहें है वह ऑफलाइन ही कर रहे हैं. आप इसे ऑनलाइन शुरू करें तब आप अधिक लाभ कममा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन ही क्यों? 

इसकी वजह है आज लोग हर चीजों की तलाश ऑनलाइन करने लगे हैं. ऑनलाइन काम आप अपने घर से कर सकते हैं. स्मार्ट फोन के द्वारा चलते फिरते यानी आप जहां भी मौजूद है वहां डिल कर सकते हैं.

इसे करने के लिए शुरू-शुरू में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. जो लोग काफी स्मार्ट और बोलने में एक्सपर्ट है उन्हें अधिक मेहनत नहीं करना पड़ेगा.



ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम : Business Mantra

इसे ऑनलाइन शुरू करने के लिए एक वेबसाइट की आवश्यकता होगी. वेबसाइट के द्वारा आप अपने शहर ही नहीं दुसरे शहरों में भी इस सर्विस को दे सकते हैं.

 इस बारे में पहले अच्छे से समझ लें यह कैसे करना है? आपने देखा होगा बड़े शहरों में अनेक जगहों पर एक-दो दिनों के लिए ब्लू काॅल लेबर यानी अधिक श्रम करने वालें लोगों की आवश्यकता होती है.

कहीं कुशल अर्धकुशल कारीगरों की आवश्यकता होती है. इसकी तलाश में लोग परेशान होते रहते है. ऑनलाइन जाॅब एजेंसी में व्हाइट काॅलर जाॅब के बहुत सारे ऑप्शन है. टेक्नीकल्स काम के लिए भी लोग मिल जाएंगे पर अधिक श्रम करने वाले लोगों की सर्विस पाना बहुत ही मुश्किल होता है.



ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम : Business Mantra
शहर में अनेक लेबर कांटैक्ट्रर है. जिनके पास अनेक लेबर तो है पर वे बड़े काम के लिए लंबे समय के अधिक संख्या में लेबर सप्लाई करते हैं. ऐसे में एक दो दिनों के लिए लेबर मिलना मुश्किल हो जाता है. 

हमारा बिजनेस कांसेप्ट ही यह है. आप एक दो दिन के लिए लेबर सप्लाई करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा भी ऐसे अनेक जगहों पर कुशल व अर्धकुशल कारीगर, एक-दो घंटे या कुछ हल्के-फल्के काम के लिए तथा अन्य काम के लिए लोगों की जरूरत होते है उनकी पूर्ति कर सकते हैं.


आपके शहर में बिल्डिंग कंट्रकशन का काम चल रहा है. आप वहां जाॅब के लिए लेबर सप्लाई कर सकते है. कैटरिंग के लिए बाॅय या गर्ल को काम के लिए भेंज सकते है. एक्सिविशन, मेला के लिए सेल्स गर्ल या सेल्स बाॅय की सप्लाई कर सकते है.


 


कई बार शहर में फिल्म या टीवी की शूटिंग होती है. शूटिंग के लिए क्राउड की आवश्यकता होती है. वहां हर उम्र के लोगों की जरूरत होती है. इसकी पूर्ति कर सकते हैं. फूड डिलेवरी देने वाली कंपनी को फुल टाइम या पार्ट टाइम डिलीवर बाॅय दे सकते है,

अन्य ऐसी बहुत सारी जगह जहां कम दिनों कम समय के लिए काम करने वालें लोगों की जरूर पड़ती है. उन्हें आप लोगों की सप्लाई दे सकते हैं.



ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम : Business Mantra
यह काम सुनने में कठिन जरूर लग रहा है पर यह उतना कठिन नहीं है. बस इसके लिए जरूरत है अच्छी प्लानिंग की. यदि आप सही प्लानिंग के साथ इसे कर पाते हैं तो काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

एक समय नौकरी डाॅट काॅम जैसे कंपनी हजारों की कंपनी थी. आज वह अरबों की कंपनी बन चुकी है.


इस बात पर ध्यान दें यह जाॅब दिलाने वाली एजेंसी से कुछ हट कर हैं. आपको ब्हाइट काॅलर जाॅब दिलाने की बजाए ब्लू काॅलर लोगों की सप्लाई पर फोकस करना है. व्हाइट काॅलर जाॅब दिलाने वाली बहुत सारी वेबसाइट है. जिसमें ब्लू काॅलर जाॅब की कोई कटेगरी नहीं है. आप ब्लू काॅलर यानी शारीरिक श्रम करने वालों को जाॅब दिलाएं.

कौन-कौन सी सर्विस प्रोवाइड करवाना चाहते हैं. वेबसाइट में उसे दर्शाएं.. लेबर सप्लाई पर विशेष ध्यान दें. क्योंकि बड़ें शहरों में इनकी बहुत जरूरत होती है. आपके पास लेबर की संख्या जितनी अधिक होगी आपको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि लेबर कहां से मिलेंगे?

Sunglass Business : सीजनल बिजनेस के द्वारा लाखों कमाएं : Business Mantra



ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम : Business Mantra
लेबर की तलाश अपने ही शहर में करें. आपने देखा होगा बड़े शहरों में कुछ खास चैराहों पर सुबह-सुबह लेबर जमा हो जाते है. वहां जाकर लेबर से मिलें. उनकी पूरी डिटेल लें. उन्हें अपने बारे में जानकारी दें. उनके साथ पहले मौखिक बातचीत करें. फिर उन्हें अपने ऑफिस में बुलाएं. काम दिलाने के बारे में उन्हें पूरी जानकारी दें.


मार्केट रेट से आप उनके रेट तय कर लें. उनसे डाक्युमेंट लेकर पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं. पुलिस वेरिफिकेशन के फायदे के बारे में उन्हें जानकारी दें. आजकल अधिकर लोगों के पास आधार कार्ड होने की वजह से उनका वेरिफिकेशन करवाना कोई परेशानी भी नहीं हो रही है. 


लेबर भी अलग-अलग काम में एक्सपर्ट होते हैं. उनके काम के हिसाब से उनके नंबर को मेंटेन करके रखें. इसके अलावा जाॅब वाली वेबसाइट पर नौकरी की तलाश करने वाले लड़के-लड़कियों से कांट्रेक्ट करें. वेबसाइट पर जाॅब की डिमांड करने वाले नए लोगों की फ्री एंट्री करें. उन्हें जाॅब दिलाएं.


ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम : Business Mantra
अपने शहर में हो रहे बिल्डिंग कंट्रैक्सन साइट पर जाएं वहां कांटेक्टर से मिलें. अपना विजीटिंग कार्ड देकर अपने वेबसाइट और सर्विस के बारे में जानकारी दें. छोटे-बड़े कांटेक्टर पर एक बार आपका रोब जम जाता है तो समझ लें आपके पास काम की कभी नहीं रहेगी. तब आप ऑफिस में बैठे-बैठे लाखों रूप्ए कमा सकते हैं.

अपनी वेबसाइट को अच्छे से प्रोमोट करें. फेसबुक, ट्यिुटर, गूगल प्लस, व्हाट्सअप द्वारा अपने सर्विस के बारे में पूरी जानकारी शेयर करें. ऑनलाइन और ऑफलाइन डाटा कलेक्शन करें. आपके पास जितने अधिक डाटा रहेगें आपकी उतनी अच्छी इनकम होगी. वेबसाइट की सोशल मीडिया पर पब्लिसीटी करें. पम्पलेट छपवाएं अपने शहर में वितरित करवाएं. इसके द्वारा आप से लोग सम्पर्क करने लगेंगे. जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, आप इस फिल्ड में मास्टर बन जाएंगे.


इस बिजनेस में लगे लोग दोनों ओर से कमीशन लेते है. लेबर से तथा जिन्हें मेन पाॅवर की आवश्यकता होती है उनसे. लेकिन आप अपना अलग उसूल बनाएं आप सिर्फ जिन्हें लेबर सप्लाई कर रहे है. उनसे ही कमीशन लें. इससे लेबर पर आपका इम्प्रेशन अच्छा पड़ेगा. वे ही आपको अधिक से अधिक लेबर आपको पास पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

खास लिंक बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Business Mantra youtube Channel :  

फ्रेंड्स आर्टिकल्स पसंद आने पर इसे लाईक करे और अपने दोस्तों को शेयर करें. जिन्होंने अभी तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया तो एक बार जरूर सबक्राइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी, एक नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

  #businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money, Online Business