बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस पा सकते हैं कम खर्च में अधिक मुनाफा - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस पा सकते हैं कम खर्च में अधिक मुनाफा


#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money

 बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस कम खर्च में अधिक मुनाफा : Business Mantra

Business Ideas for Small Business | बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस पा सकते हैं कम खर्च में अधिक मुनाफा



Business Mantra ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम बच्चों से संबंधित 10 खास Business के बारे में जानकारी दे रहे है. जिसमें से किसी एक Business को शुरू करके आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
बताएं गए 10 Business में से पुरूष ही नहीं Mahila भी शुरू कर सकती है. 

घर परिवार और बच्चों की खातिर आमतौर पर महिलाएं अपने करियर और सपनों पर रोक लगा देती है. लेकिन अब उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि घर बैठे उनके लिए करियर बनाने के ढ़ेर सारे विकल्प मौजूद है. घर परिवार की जिम्मेदारियों के साथ वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.


#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
यहां हम बच्चों से संबंधित 10 बिजनसे के बारे में जानकारी दे रहे है. जिन्हें महिलाएं घरेलु कामकाजों से समय निकालकर बड़ी आसानी से घर से ही शुरू कर सकती है. 







1.बेबी सिटिंग

यदि आपको बच्चें पसंद है और आपके घर में पयाप्र्त जगह भी है तो आप बेबी सिटिंग का काम शुरू कर सकती है. बड़े शहरों में ही नहीं अब तो मध्यम व छोटे शहरों में भी जहां पति-पत्नी दोनों काम काजी है स्वाभाविक है ऐसे में जब वे अपने डियुटी पर निकलते है बच्चों को बेबी सिटिंग सेंटर पर रख कर जाते है. ऐसे में बेबी सिटिंग सेंटर की उिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसकी शुरूआत आप अपने आसपास और मोहल्ले से कर सकती है.



2. होम टियुशन


बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस पा सकते हैं कम खर्च में अधिक मुनाफा
 आप अच्छी पढ़ी लिखी है. और आपको पढ़ाने में रूचि है तो आप घर में बच्चों को टियुशन पढ़ाने का काम शुरू कर सकती है. घर के कामो से दो घंटे का समय निकाल कर आप बच्चों को टियुशन दे सकती है. यदि आपको इंटरनेट के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप आॅनलाइन टियुशन दे सकती है. ऐसी अनेको वेबसाइट है जहां खुद को रजिस्टड करके बच्चों को टियुशन दे सकती हे. यहां आपको अच्छी पैसे मिल जाएंगे.



3. साॅफ्ट टाय मेंकिग एण्ड सेलिंग

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money

यदि आपको साॅफ्ट टाय बनाने में रूचि है तो आप घर से ही साॅफ्ट टाय बनाने का काम शुरू कर सकती है और होलसेल मार्केट में बेच सकती है. यदि बनानी नहीं आती है तो आप होलसेल मार्केट से साॅफ्ट टाय खरीद कर लाकर अपने आसपास के मोहल्लों के घरों में जाकर सेल कर सकती है. यदि आपको बनानी नहीं आती है तो आप इसे सीखकर भी बिजनेस को शुरू कर सकती है. 



4. बेबी डाॅल मेकिंग एण्ड सेलिंग

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money


बेबी डाॅल मेकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस भी आप टाॅय मेकिंग बिजनेस की तरह कर सकती है. बस इसमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन के डाॅल बनानी है. 

 

 5. किड वेयर एण्ड एसेसरीज

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
 लोग बच्चों के फैशन पर भी काफी कांसेंस होने लगे है. अपने बच्चों के लिए नए नए फैशन के डेªस और एसेसरीज ढुढ़ते ही रहते है. आप अपने घर से भी इसे शुरू कर सकती है. यदि आपको सिलाई का काम आता है तो बच्चों के लिए बुटिक खोल सकती है. या फिर मार्केट में उपलब्ध नए-नए डिजाइन के डेªस व एसेसरीज लाकर सेल कर सकती है.

6. किड पार्टी प्लानिंग

 बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस पा सकते हैं कम खर्च में अधिक मुनाफा माता पिता द्वारा बच्चों के लिए छोटी बड़ी पार्टी आयोजित किया जाता है. आप यदि नए-नए थीम पर बच्चों की पार्टी प्लानिंग कर सकती है तो इसे शुरू करके अच्छी कमाई कर सकती है. इसके लिए आप एक अच्छी सी वेबसाइट बनाएं. बच्चों के पार्टी प्लानिंग के बारे में जानकारी दें. बजट के हिसाब से उन्हें पार्टी थिम तैयार करके दे. यह बिजनेस हर छोटे बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रहा है. इसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि यह वेडिंग प्लानर की तरह काफी फायदेमंद बिजनेस हे.

7. किड मैग्जीन पब्लिकेशन

बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस पा सकते हैं कम खर्च में अधिक मुनाफा

बच्चों के लिए मैग्जीन व बुक पब्लिकेशन शुरू कर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हे. बच्चों के लिए स्कूली बुक्स के अलावा भी नाॅलेज के लिए अन्य प्रकार के पत्रपत्रिकाओं और बुक को पढ़ना चाहिए. हमारे देश में बच्चों की पत्रिकाओं का काफी कम प्रकाशन होता है. इसे देखते हुए इस क्षेत्र में काफी स्कोप है. बच्चों की पत्रिका चंपक कई भाषाओं में पब्लिश होती है. उनका सर्कुलेशन लाखों में हैं.

8. बेबी फोटोग्राफी

बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस पा सकते हैं कम खर्च में अधिक मुनाफा

आॅनलाइन की वजह से अनेक ऐसे बिजनेस उभर कर आएं है जिन्हें अक्सर प्रोफेशनल लोग पर ही निर्भर रहना पड़ता थ. जिसकी वजह से इस पर खर्चा काफी पड़ जाता था. उन कामों में से एक है बेबी फोटोेग्राफी. आज स्थिति पूरी तरह से बदल गई है. आप कोई भी बेबी फोटोग्राफी की मैंग्जीन, पत्रिका कलैंडर, डायरी बेबी प्रोडेक्ट आदि के लिए आवश्यकता होती है. जिन्हें बच्चे के अच्छे मुमेंट के फोटो की आवश्यकता होगी वे आॅनलाइन पेमेंट करके उन फोटो को खरीद सकते है. ऐसे अनेक वेबसाइट है जिहां रजिस्टर्ड करके आप अपने फोटो को सेल कर सकते हैं.

9. बेबी टाॅय स्टोर

 इन खास बिजनेस के विडियो भी आप देख सकते हैं।

बच्चों के टाॅय स्टोर खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते है. बच्चों के टाॅय में माजिन भी काफी होती हे. टाॅय बिजनेस की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो टाॅय बिजनेस देख सकते है. इनका लिंक वीडियो के नीचे डिस्केप्शन में दिया गया है.






घर से शुरू करे बिजनेस के अंतर्गत 10 बिजनेस आइडिया है बेलून डेकोरेशन

बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस पा सकते हैं कम खर्च में अधिक मुनाफा
 बच्चों के लिए भी फंक्शन पर बेलून डेकोरेशन पर काफी घ्यान दिया जा रहा है. बेलून बच्चों को काफी पसंद भी है और इसलिए बेलून डेकोरेशन बच्चों को काफी पसंद आते है. यदि आपको बेलून डेकोरेशन के बारे में जानकारी है तो इसे शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकती है.



बिजनेस से संबंधित जानकारी और वेबसाइट एवं एप बनाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.

 फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करे और अपने दोस्तों को भी शेयर करें. जिन्होंने अभी तक युटियुब चैनेल पर विजीट नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. वहां आपको बिजनेस से संबंधित 700 विडियो मिल जाएंगे. 

खास लिंक बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Business Mantra youtube Channel : 
 


विडियो पसंद आने पर बिजनेस मंत्रा चैनल को सबक्राइब कर दें, साथ में बेल आईकोन पर भी क्लिक कर दें ताकि बिजनेस से संबंधित विडियो अपलोड होते ही इसका नोटिफिकेशन सबसे पहले आप के फोन पर पहुंचे. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी, एक नए बिजनेस की जानकारी के साथ. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money, small business

इन खास बिजनेस के विडियो भी आप देख सकते हैं.