#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn
money
Pet Care Services : 2018 में सबसे अधिक बढ़ने वाला बिजनेस : Business Mantra
Business Ideas | Pet Care Services : 2018 में सबसे अधिक बढ़ने वाला बिजनेस : Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम पालतू जानवरों से संबंधित बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इन दिनों बड़ें शहरों में जानवरों को पालने का शौक खास कर कुत्ते को पालने का शौक बढ़ रहा है. जानवरों को पालने का शौक भले ही पुराना हो पर आजकल लोग कुछ नया अपना रहे हैं. जिसके चलते पालतू जानवरों से संबंधित अनेक बिजनेस उभरकर सामने आएं हैं.pet care services at home, pet care services at home, online pet store, pet store, dog caretaker, Pet Care Services, dog sitting jobs, dog walker,
कोई अपने पेट के लिए नया हेयर स्टाइल करवा रहा है, कोई उसके लिए स्पेशल रेसिपी की तलाश कर रहा है तो कोई अपने पेट को रैप पर कैटवाक करवाने के लिए ट्रेनर की तलाश कर रहा है.
पालतू जानवरों पर आधारित पत्रिका क्रीचर काॅम्पोनियन के अनुसार, भारत में पेट केयर का मार्केट काफी तेजी से बढ़ा है. यह मार्केट करोड़ों डाॅलर का हो गया है. देश में पालतू जानवरों के साज सज्जा, केयर, ट्रेनिंग तथा अन्य पेट सर्विस की बेतहाशा बढ़ौत्तरी हुई है. इंटरनेट पर पालतू जानवरों से संबंधित अधिक जानकारी व सर्विस प्रोवाइड करने वालों के बारे में सर्च भी बढ़ रहा है. ऐसे में पालतू जानवरों से संबंधित सर्विस शुरू करना काफी लाभदायक हो सकता है.
विदेशों में जानवरों को बड़े प्यार से पाला जाता है. उसकी देखभाल अपने बच्चे की तरह ही रखते है. इसके लिए वे प्रोफेशनल की सलाह व सहायता लेते हैं. अब हमारे देश में भी बड़े शहरों में लोग अपने पालतू जानवरों की देखभाल पर काफी ध्यान देने लगे है. धीरे-धीरे इसकी डिमांड छोटे शहरों में भी बढ़ रही है.
बिजनेस विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में यह बिजनेस तेजी से ग्रोथ करने वाला है. आपको यदि जानवरों से प्यार है और उसकी अच्छे से देखभाल कर सकते है तो इस सर्विस में आपके लिए काफी संभावनाएं है.
आइये जानते हैं पालतू जानवरों से संबंधित कौन-कौन से बिजनेस या सर्विस शुरू कर सकते हैं.
पेट स्टोर Pet Store / Online Pet Store
पालतू जानवरों के लिए पेट स्टोर शुरू कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. पेट स्टोर में पालतू जानवरों से संबंधित हर तरह की चीजें रख सकते हैं. आप पालतू जानवरों की चीजों के डिस्टीबुशनशीप ले सकते हैं या फिर होलसेल माल की भी सेल कर सकते हैं.
आॅफलाइन पेट स्टोर के अलावा आनलाइन पेट स्टोर भी शुरू कर सकते हैं. जहां जानवरों के लिए ड्रेस, स्कार्प, टाई, टोपी, चश्मा, मेकअप का सामान, कंघी, ब्रश, शैम्पू, साबुन, माउथ क्लीनर, नेल कटर, रिबन, बिस्तर, तकिया, चटाई, काॅलर बेल्ट, सर्दियों के लिए कपड़े, दूध व खाना खिलाने के पात्र, तौलिया, लग्जरी जैकेट, खिलौना, अपशिष्ठ बैग आदि चीजें बेच सकते है. जानवरों के लिए रेडीमेड पौष्टिक फूड आदि भी बेच सकते हैं.
ब्युटी पार्लर Pet Beauty Parlor
पालतू जानवरों के सौंदर्य पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है. जिसके चलते बड़ें शहरों में पालतू जानवरों के ब्युटी पार्लर की काफी डिमांड बढ़ रही है. यदि आपके शहर में अब तक पालतू जानवरों के ब्युटी पार्लर नहीं है. तो आप अपने शहर में इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
जानवरों की फोटोग्राफी Pet Photography
यदि आपको जानवर पालने का शौक है तो जानवरों को पालने के साथ-साथ उसके फोटोग्राफ शूट कर उन फोटो को अच्छे दाम पर सेल कर अच्छी इंकम कर सकते है.
अपने पालतू जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा, गधा, कछुआ, पक्षी, मछली आदि की अलग-अलग मूमेंट व विभिन्न एक्शन वाले में फोटो खींच कर इन्हें इंटरनेट पर अपलोड करना शुरू कर दें. इन फोटो को जो भी खरीदेगा आपकी अर्निंग शुरू हो जाएंगी.
इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है जो फोटो अपलोड करने का मौका देती है. उस साइट के माध्यम से फोटो बिकने पर आपको उस फोटो की राॅयलटी देती है. आप जितनी अच्छी फोटो व खूबसूरत मूमेंट वाले फोटो अपलोड करेंगे. आपको इसका उतना ही अधिक रिस्पांस मिलेगा.
यह जान लें फोटोग्राफ अपलोड करते ही आपको लाभ मिलने लगेगा ऐसा नहीं है इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी. अपलोड फोटोग्राफस के लिंक आपको सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टियुटर, वाट्सएप के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को शेयर करना होगा.
मजेदार बात यह है कि सड़क पर घुमने वाले कुत्तों के फोटो भी इंटरनेट पर खूब बिकते है. आप इन कुत्तों के भी फोटो खिंच कर बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं.
फोटोग्राफ को कहां किस तरह से बेचें इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा विडियो देख सकते हैं. जिसका लिंक बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में दिया गया है. ब्लाॅग का लिंक विडियो के नीचे डिस्केप्शन में मिल जाएगा.
जानवरों पर क्रिएटिव विडियो बनाकर उसे युटियुब पर अपलोड करके भी आप इसके द्वारा कमाई कर सकते है.
यदि आपको जानवरों के बारे में अधिक जानकारी है तो आप इससे संबंधित ब्लाॅग शुरू कर सकते है. पालतू जानकरों की देखभाल, उनके खानपान, हर मौसम में उनके देखभाल, उनकी बीमारियों से बचाव, उनके पहचावे, उनके कांटेस्ट आदि के बारे में जानकारी लिख सकते हैं.
ब्लाग पर गूगल एड लगा कर कमाई कर सकते है. साथ ही इसके द्वारा एफिलेट मार्केटिंग कर सकते हैं. वेबसाइट के द्वारा पालतू जानवरों संबंधित सर्विस प्रोवाइड कर भी काफी अव्छी कमाई कर सकते है..
डाॅग केयर ट्रेनिंग Dog Trening Services
यदि आप जानवरों को ट्रेनिंग दे सकते हैं तो आप इस सर्विस को अपने शहर में शुरू कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि इस बारे में आपको नाॅलेज नहीं है पर आपको जानवरों से लगाव है और इस कार्य को करना चाहते हैं. तो आप किसी डाॅग टेªनर के पास रह कर इसे सीख सकते है. अच्छे से सीख जाने के बाद आप स्वतंत्र रूप से डाॅग केयर टेªनिंग सर्विस शुरू कर सकते हैं.
डाॅग को टहलाना / dog walker
विदेशों में पढ़ने वाले स्कूली लड़के व लड़कियां डाॅग को टहलाने का पार्ट टाइम जाॅब के रूप में अपनाते है. ताकि उनको खर्चे के लिए कुछ रूपए मिल जाएं. इण्डिया में भी यह चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. आप खुद सुबह शाम डाॅग को टहलाने का काम कर सकते है. चाहे तो डाॅग को टहलाने के लिए सर्विस बाॅय एण्ड गर्ल प्रोवाइड करवा सकते है.
पेट सिटिंग Pet Sitting / dog caretaker
पति-पत्नी दोनों कामकाजी है. उनके डियुटी पर जाने पर वे अपने पेट को पेट सिटिंग में छोड़कर जाते हैं. कई बार पूरे परिवार को किसी वजह से दुसरे शहर में जाना होता है. पेट को साथ ले जाना मुश्किल होता है. ऐसे में वे अपने पेट को पेट सिटिंग में छोड़कर जाते हैं. आपके पास यदि जगह है तो आप पेट सिटिंग शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
खास लिंक बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Business Mantra youtube Channel :https://www.youtube.com/channel/UCVUwUsE04S2ivtdfskq8sqQ
फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाईक करे और अपने दोस्तों को भी शेयर करें. जो लोग ब्लाग पर नए आए है बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग को एक बार सबक्राइब कर दें. साथ ही मेल द्वारा इसे वेरिफाइ कर दें.
आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी, एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडबाय टेककेयर! (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
खास लिंक
बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस कम खर्च में अधिक मुनाफा : Business Mantra
Van Service In Your City : लोगों की प्राब्लम साॅल्ब
करें और कमाई करें : Business Mantra
ब्लू काॅलर जाॅब एजेंसी : मजदूरों को दिलाएं काम
: Business Mantra
रजनीगंधा की खेती से लाखों कमाएं : Business
Mantra
Sunglass
Business : सीजनल बिजनेस के द्वारा लाखों कमाएं : Business Mantra