Soft Drink Business : सीजनल बिजनेस कम दिनों में कमाएं अधिक प्रॉफिट : Bus... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Soft Drink Business : सीजनल बिजनेस कम दिनों में कमाएं अधिक प्रॉफिट : Bus...

#businessmantra #softdrinkbusiness #seasonalbusiness

 

Business Ideas | Soft Drink Business : सीजनल बिजनेस कम दिनों में कमाएं अधिक प्रॉफिट : Business Mantra




फ्रेंड्स

बिजनेस मंत्रा पर आप सभी का स्वागत है. आज हम सीजनल बिजनेस के अन्र्तगत गर्मी के दिनों में शुरू किए जाने वाले कूल-कूल बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

यह बिजनेस है साॅफ्ट ड्रिंक का बिजनेस. यह बिजनेस खासकर गर्मियों के सीजन के लिए हैं. इसके बावजूद आजकल हर मौसम में लोग साॅफ्ट ड्रिंक का इस्तेमाल करते है. हां ठंड के दिनों में इसकी सेल कुछ घट जाती है, लेकिन सेल जरूर होती है.

साबुन बनाने का बिजनेस शुरू करें कमाएं लाखों : Soap Making Business 

फ्रेंड्स आगे बढ़ने से पहले आप से कहना चाहूंगा, यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारियों में रूचि है और आपने अभी तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें.

बिजनेस से संबंधित जानकारी के लिए आप बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल और बिजनेस मंत्रा वेबसाइट भी देख सकते है. इनका लिंक नीचे दिया गया है. वहां से क्लिक करके आप डायरेक्ट साइट पर पहुंच सकते हैं.

Business Mantra youtube Channel :  


Business Mantra Website :  http://businessmaantra.com/

Soft Drink बिजनेस कैसे शुरू करें

फ्रेंड्स, साॅफ्ट ड्रिंक की मशीन आप कम लागत, कम जगह में रखकर शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है. बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा पैकिंग साॅफ्ट ड्रिंक काफी मंहगी बिकती है. ऐसे में मशीन द्वारा तैयार किए गए साॅफ्ट ड्रिंक आप काफी सस्ते में सेल कर कस्टमर को अपनी और आकर्षित कर सकते है. गर्मियों में तो इसका बिजनेस काफी धडल्ले से चलता है.




Soft Drink Business : सीजनल बिजनेस कम दिनों में कमाएं अधिक प्रॉफिट : Bus...

soft drink के इस मशीन को सोडा मशीन कहा जाता है. जिसके द्वारा विभिन्न फ्लेवर में ताजा साॅफ्ट ड्रिंक तैयार करके बेच सकते है.

यह छोटी सी मशीन आप काफी कम जगह पर लगा सकते है. कुछ मशीनों तो इतनी छोटी होती है कि 3 बाई 3 की जगह में आ जाती है.

soft drink machine

सोडा मशीन अलग-अलग कीमत में मार्केट में उपलब्ध है. इसकी कीमत इसके साइज पर डिपेंड होती है. यह मशीन 6$2, 8$2, 10$2 की डिजाइन में मिलते है. 6$2 का मतलब है इसमें 4 तरह के सोडा फ्लेवर तथा 2 तरह के जूस फ्लेवर डिंªक तैयार होंगे. इसी तरह से 8$2 से 6 तरह के सोडा फ्लेवर तथा 2 तरह के जूस डिंªक तैयार होंगे. 10$2 से 8 तरह के सोडा फ्लेवर तथा 2 तरह के जूस फ्लेवर डिंªक तैयार होंगे.

साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस की लागत

यह मशीन 50 हजार से लेकर 2 लाख की कीमत में मिल जाएंगी. आप अपने लोकेशन व बजट के अनुसार मशीन का चुनाव कर सकते है.

मशीन की कीमत के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

 
मशीन खरीदते वक्त आप डीलर से मशीन को आपरेट करने के बारे में जानकारी ले सकते हैं. अधिकतर डीलर आपरेटिंग की ट्रेनिंग फ्री में देते हैं. मशीन को चलाना काफी आसान है. एक दो बार इसे देखने के बाद इसे आसानी से आपरेट किया जा सकता है.

डीलर से मशीन के मेंटेनेश, गांरटी और वारंटी की भी पूरी जानकारी लें. मशीन के बारे में कई डीलर से रेट पता करने के बाद ही खरीदें.


साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस के लिए राॅ मटेरियल | soft drink manufacturing equipment



Soft Drink Business : सीजनल बिजनेस कम दिनों में कमाएं अधिक प्रॉफिट : Bus...
 राॅ मटेरियल के रूप में आपको पानी, गैस, फ्लेवर, शुगर, पेपर कम आदि की आवश्यकता होगी.

शुरू में डीलर इन चीजों की कीट साथ में देते है. गैस के रूप में सी ओ टू यानी कार्बनडाई आक्साइड गैस का इस्तेमाल किया जाता है.

मार्केट में यह सब चीजें आसानी से मिल जाती है. इसलिए डीलर से अधिक मात्रा में खरीदने की आवश्यकता नहीं है.
रा मेटेरियल आॅनलाइन भी मंगवा सकते हैं.

Business Mantra : गर्मी के दिनों में कूल कूल बिजनेस : कम लागत बड़ा लाभ 

किराएं पर पार्टी वेयर और डिजाइनर ड्रेस का बिजनेस : Business Mantra 




Soft Drink Business : सीजनल बिजनेस कम दिनों में कमाएं अधिक प्रॉफिट : Bus...

साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस से कमा


200 एमएल साॅफ्ट ड्रिंक बनाने में ढ़ाई से तीन रूपए का खर्चा आएगा. इसे आप 5 से 7 रूपए में आसानी से बेच सकते है. मेट्रो सीटी में 7 से 10 रूपए में इसे बेच सकते हैं. यदि आप दिनभर में 500 गिलास साॅफ्ट ड्रिंक बेच लेते हैं तो आपको 1250 रूपए से 2250 रूप्ए की कमाई होगी. महीने में आप इस बिजनेस 30 से 50 हजार रूपए की कमाई कर सकते है. मेट्रो सीटी में 7 से 10 रूपए में इसे बेच सकते हैं.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सही लोकेशन का चुनाव करें. जहां से आप रोजाना हजारों गिलास साफ्ट ड्रिंक बेंच सकते हैं. इसके लिए भीड़भाड़ इलाके जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेन मार्केट, हाईवे आदि स्थान सही रहेगा.

फ्रेंड्स soft drink factory business plan पसंद आने पर इसे लाईक करे और अपने दोस्तों को भी शेयर करें. आज बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर! (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money