#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn
money #babysuperstore
Business Ideas | Kids Superstore Business : किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर : Business Mantra
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे है baby superstore किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर के बारे में
आजकल लोग अपने बच्चों के फैशन पर काफी ध्यान देने लगे है. अपने बच्चों के लिए नए नए फैशन के ड्रेस और एसेसरीज ढुढ़ते ही रहते है.
शिशु के जन्म पर आजकल घर परिवार व रिश्तेदार, दोस्त लोग गिफ्ट के तौर पर भी baby superstore किड वेयर एण्ड एसेसरीज का पूरा सेट देते है. बच्चों के इन सामानों को खरीदने के लिए लोगों को पूरा मार्केट भटकना पड़ता है.
ऐसी परेशानी के समय मार्केट में baby superstore किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर baby superstore near me मिल जाए तो कितना अच्छा होगा.
baby superstoreआप किसी भी शहर में शुरू कर सकते है.
बड़े शहरों में ही नहीं आजकल छोटे शहरों और कस्बों में रहने वाले लोग भी अपने बच्चों के लिए डिजाइनर ड्रेस और एसेसरीज खरीदते है.
baby superstore किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर शुरू करके जहां आप लोगों की समस्या को दूर कर सकते है वहीं आप अच्छी कमाई भी कर सकते है.
baby superstoreआज के दौर में काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. लोगों की डिमांड को देखते हुए आप किड वेयर एण्ड एसेसरीज का बिजनेस शुरू कर सकते है.
baby superstoreआप किसी भी शहर में शुरू कर सकते है.
बड़े शहरों में ही नहीं आजकल छोटे शहरों और कस्बों में रहने वाले लोग भी अपने बच्चों के लिए डिजाइनर ड्रेस और एसेसरीज खरीदते है.
अपने पसंदीदा सामानों को खरीदने के लिए उन्हें मार्केट में इधर से उधर भटकना पड़ता है.
baby items
baby superstore किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर में आप बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रकार के आइटम जैसे डेªस, शूज, मोजे, खिलौने, फूड आइटम, मैकअप का सामान जैसे पाउडर, क्रीम, काजल, नर्ममुलायम कपड़े के टाॅवेल, रूमाल, गर्म कपड़े, बिस्तर, केप, टेबल कुर्सी, बर्तन, वाॅकर, झूला आदि आइटमों को रखकर सेल कर सकते है.
किड वेयर एण्ड एसेसरीज की बहुत लंबी रेंज है, बात सिर्फ डेªस की करते है तो बेबी फ्राॅक में ही एक लंबी रेंज है. बाॅयस के लिए भी कई तरह के डिजाइनर सूट है.
इसी तरह से बच्चों के विभिन्न प्रकार के खिलौनें है, विभिन्न डिजाइन के शूज है, डिजाइनर केप, मोजे है, छोटी बड़ी बेबी प्रोडेक्ट की भी बहुत बड़ी रेंज है.
आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि आज के समय में मार्केट में किड वेयर एण्ड एसेसरीज की इतनी बड़ी रेंज है कि लोगों को तो उन सब चीजों के नाम तक नहीं पता है.
baby superstore खोलने में लगने वाली लागत
किड वेयर एण्ड एसेसरीज बिजनेस की शुरूआत के लिए कम से कम पांच लाख और अधिकतम लागत की कोई सीमा नहीं है. क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप जितने बेहतर से बेहतर तरीके से पेश करेंगे उतनी अधिक से अधिक इनकम होगी.baby superstore कैसे शुरू करें
किड वेयर एण्ड एसेसरीज बिजनेस को भी आप दो तरह से शुरू कर सकते है. छोटे स्तर पर और बड़े स्तर पर.
सबसे पहले बात करते है छोटे स्तर पर शुरू करने की. छोटे स्तर पर किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 1000 स्कवायर फीट से लेकर 2000 स्कवायर फीट की जगह होनी चाहिए.
जहां पर आप छोटे-छोटे अलग अलग आइटमों को रखने के लिए रेक रख सकें. जिससे ग्राहकों की डिमांड के अनुसार आप उन्हें सामान तुरंत दे सकते है. सामानों के रैक को इस तरह से रखें कि हर आयटम लोगों को दिखाई दें.
Read This :- Water ATM Business | वाटर एटीएम बिजनेस कैसे शुरू करें | Business Mantra
छोटे स्तर पर किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर शुरू कर रहे. आपके पास जगह भी कम और पैसा भी, ऐसे में आप सामानों की एक लिस्ट बना लें. उसी के हिसाब से सामान लाएं. लोगों की डिमांड होने पर आप आइटमों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा सकते है.
किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर शुरू करने से पहले ध्यान रखें आप किस क्षेत्र में स्टोर खोलना चाहते है. क्योंकि बड़े शहर या
फिर छोटे शहर में या कस्बें में......... उसी एरिया के हिसाब से आप को सामान लाकर बेचना है.
फिर छोटे शहर में या कस्बें में......... उसी एरिया के हिसाब से आप को सामान लाकर बेचना है.
baby superstore कहां खोले
छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए मार्केट के आसपास स्टोर को शुरू करेंगे तो कम पब्लिसिटी में भी जल्दी ग्रोथ करेंगे. क्योंकि जब भी लोग मार्केट में खरीददारी करने के लिए आएंगे तो उन्हें आपके स्टोर के बारे में जानकारी होती रहेगी. किड वेयर एण्ड एसेसरीज देखकर वे भी अपने बच्चों के लिए कुछ ना कुछ खरीद ही लेंगे.
मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में आगे जानकारी दूंगी. अभी बात करते है बड़े स्तर पर baby superstore किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर शुरू करने की.
baby superstore किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 5000 स्कवायर फीट से लेकर 10,000 स्कवायर फीट की जगह होनी चाहिए.
आपके पास पर्याप्त जगह होगी तो आप बच्चों से संबंधित आयटमों को अच्छे से डिसप्ले कर सकते है. जैसा मैं पहले ही बता चुकी हू कि किड वेयर एण्ड एसेसरीज की लंबी रेंज है और खरीददारी के दौरान कई बार उनके नाम तक याद नहीं आते है.
जिन्हें उनके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन जब वे मार्केट में बच्चे के लिए कोई आयटम खरीदने जाते है तो उन आयटमों को देखकर वे भी उसे खरीद लेते है.
किड वेयर एण्ड एसेसरीज बिजनेस में आपको स्टोर के डेकोरेशन पर विशेष ध्यान देना है. जहां पर आप अलग अलग आइटमों के लिए अलग अलग रैक रखकर आइटमों को सजा सकें.
Read This :- Coolers Assembling Business in hindi | कूलर बनाने का बिजनेस
मान लो किसी सुपर मार्केट के स्टोर की तरह इसे आप सजा सकते है. क्योंकि लोगों में एक कहावत बहुत ही प्रचलित है, जो दिखता है वहीं बिकता है.
किड वेयर एण्ड एसेसरीज डेªस, शूज, मोजे, खिलौने, फूड आइटम, पाउडर, क्रीम, काजल, कार्टून प्रिंट वाले चादर, टाॅवेल, रूमाल, नेपकीन, गर्म कपड़े, रजाई, कबंल, नर्म मुलायम बिस्तर, केप, टेबल कुर्सी, बर्तन, झूला, वाॅकर आदि के लिए अलग-अलग काउंटर बनाएं.
क्योंकि इन सभी आयटमों की भी अपनी अलग अलग एक लंबी रेंज है. लोग अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इन सामानों को खरीद सकते है.
baby superstore पब्लिसिटी
किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर चाहे आप छोटे स्तर पर करें या बड़े स्तर पर दोनों की पब्लिसिटी के तरीके एक जैसा ही बस अंतर है बजट का.
छोटे स्तर पर आप शुरू कर रहे है तो पब्लिसिटी के लिए जो पम्पलेट छपवाएंगे वह आॅडिनरी कागज होगा तो भी चलेगा, लेकिन बड़े स्तर पर पब्लिसिटी करने के लिए आपको पम्पलेट ग्लोसी पेपर में ही प्रिंट करवाकर बटवाने होंगे.
लोकल पेपर और एफएम के माध्यम से किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर की पब्लिसिटी करें.
शहर के खास-खास एरिया में जैसे बस स्टेंड, आॅटो स्टेंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट के आसपास, स्कूल जैसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बैनर या एडवाइजिंग बोर्ड लगवाएं. और वहां लोगों में पम्पलेट बटवाएं.
आजकल शहरों में आॅटो रिक्शा या बसों के माध्यम से भी पब्लिसिटी किया जा रहा है. आॅटो रिक्शा या बसों में भी आप बैनर चिपका किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर की पब्लिसिटी कर सकते हैं.
baby superstore मार्केटिंग
किड वेयर एण्ड एसेसरीज में खास आयटमों को स्टोर में सामने शोकेस में डिसप्ले करें. ताकि लोग उन आयटमों को देखकर खरीदने के लिए आकर्षित हो.
किड वेयर एण्ड एसेसरीज से संबंधित आयटमों का एक सेट तैयार करके उसे डिसप्ले करें. लोग अपने नवजात शिशु के लिए जब खरीददारी करते है तो सामानों का पूरा सेट खरीदते है.
Read This :- Pet Care Services : 2018 में सबसे अधिक बढ़ने वाला बिजनेस : Business Mantra
किड वेयर हो या एसेसरीज उनके भी अलग-अलग सेट तैयार करके डिसप्ले करें. जैसे डेªस में पूरा सेट, बिस्तर में रजाई तकिया, चादर, बाथ आइटम में साबून, तेल, पाउडर, बाथटब, इस तरह से आप अलग-अलग आयटमों के भी सेट सजाकर सेल कर सकते है.
डिस्काउंट आॅफर दें. जैसे 1000 हजार रूप्ए में खरीददारी करने पर 200 रूप्ए के आयटम फ्री, इसी तरह पहली बार आयटम खरीदने पर छूट. सीजनल डिस्काउंट आॅफर आदि नए-नए तरीको से लोगों को आकर्षित कर सकते है.
इस बिजनेस में इनकम की कोई सीमा नहीं है, आप प्रतिमाह हजारों से लाखों रूपए तक इनकम कर सकते है. इस बिजनेस में बचत 60 से 70 प्रतिशत तक की होती है. क्योंकि किड वेयर एण्ड एसेसरीज के रेट काफी हाईफाई होते है. सबसे बड़ी बात इनके रेट फिक्स नहीं है.
Read This :- बच्चों से संबंधित 10 बिजनेस कम खर्च में अधिक मुनाफा : Business Mantra
किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर से संबंधित बिजनेस टिप्स
- किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर में छोटे बच्चें यानी 2 या तीन साल तक के बच्चों के आयटम ही रखें.
- किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर में बच्चों से संबंधित आयटम है बच्चे नाजुक और कोमल होते है इसलिए अच्छे क्वालिटी और बेहतर प्रोडेक्ट ही सेल करें.
खास लिंक बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Business Mantra youtube Channel :
Business Mantra Website : http://businessmaantra.com/
फ्रेंड्स आर्टिकल्स पसंद आए तो लाईक करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में गुड बाय टंक केयर। (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
Read This :-
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
Read This :-