#businessmantra #beautycareservice #mahilabusiness
Business Ideas | Beauty Care Service Most Profitable Business Ideas : Business Mantra
Business Ideas : Beauty Care Service Most Profitable Business Ideas : Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम ब्यूटी केयर बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
मेल-फिमेल दोनों ही ब्यूटी के प्रति सचेत होने की वजह से इस बिजनेस की डिमांड दिनोंदिन तेजी से बढ़ रही है.
एसोमेच की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूटी इंडस्ट्री आज अरबों डाॅलर की इंडस्ट्री बन चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक तेजी से ग्रो कर रहे इंड्स्ट्री में ब्यूटी इंडस्ट्री सबसे पहले नंबर पर है. ऐसे में इस बिजनेस को शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
एसोमेच की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूटी इंडस्ट्री आज अरबों डाॅलर की इंडस्ट्री बन चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक तेजी से ग्रो कर रहे इंड्स्ट्री में ब्यूटी इंडस्ट्री सबसे पहले नंबर पर है. ऐसे में इस बिजनेस को शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
फ्रेंड्स यदि आप नए-नए बिजनेस के बारे में जानकारी चाहते हैं तो बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल भी देख सकते हैं. बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर 600 से भी अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है. यदि बिजनेस के साथ-साथ अन्य जानकारी भी चाहते हैं तो आप बिजनेस मंत्रा वेबसाइट देख सकते हैं इनका लिंक नीचे दिया गया है. वहां से क्लिक करके आप डायरेक्ट साइट पर पहुंच सकते हैं.
फ्रेंड्स आप कोई नया बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, आपको ब्यूटी बिजनेस में रूचि हैं, तो आप ब्यूटी केयर सर्विस बिजनेस Beauty Care Service शुरू कर सकते हैं.
Read This :-
Read This :-
Beauty Care Service Business ब्यूटी केयर सर्विस बिजनेस
ब्यूटी केयर सर्विस बिजनेस Beauty Care Service करना चाहते है तो आर्टिकल्स को बड़ें ध्यान से अंत तक पढ़ें. इसके बाद बिजनेस से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बाक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.
फ्रेंड्स देश में बहुत से ब्यूटी केयर सर्विस Beauty Care Service चल रहे हैं. लेकिन उनमें से अधिकतर ब्यूटी केयर सर्विस इंडविजुयल चला रहे हैं. इसमें उनकी अपनी मोनोपाॅलिसी चलती है. जिसके चलते हर कोई ब्यूटी केयर सर्विस का लाभ नहीं ले पाते हैं.
हमारे बिजनेस का कांसेप्ट कुछ डिफरेंट है. हम इस बिजनेस को वेबसाइट के माध्यम से करेंगे. इसके अंतर्गत वेबसाइट के द्वारा शहर के हर स्तर के ब्यूटी पार्लर की सर्विस को लिस्टिंग करना है ताकि कस्टमर अपनी हैसियत के अनुसार वाजिब रेट पर ब्यूटी सर्विस पा सके.
इसके द्वारा सिर्फ कस्टमर को ही फायदा नहीं होगा बल्कि उसमें लिस्टिग ब्यूटी सर्विस देने वालों को भी आसानी से कस्टमर मिलेंगे. इस तरह वेबसाइट के माध्यम सभी को लाभ मिलेगा.
Read This :-
हमारे बिजनेस का कांसेप्ट कुछ डिफरेंट है. हम इस बिजनेस को वेबसाइट के माध्यम से करेंगे. इसके अंतर्गत वेबसाइट के द्वारा शहर के हर स्तर के ब्यूटी पार्लर की सर्विस को लिस्टिंग करना है ताकि कस्टमर अपनी हैसियत के अनुसार वाजिब रेट पर ब्यूटी सर्विस पा सके.
इसके द्वारा सिर्फ कस्टमर को ही फायदा नहीं होगा बल्कि उसमें लिस्टिग ब्यूटी सर्विस देने वालों को भी आसानी से कस्टमर मिलेंगे. इस तरह वेबसाइट के माध्यम सभी को लाभ मिलेगा.
Read This :-
इस बिजनेस को मेल या फिमेल कोई भी शुरू कर सकता है.
इसे यदि आप बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो मार्केट में ऑफिस लेकर शुरू कर सकते हैं.
इसे यदि आप बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो मार्केट में ऑफिस लेकर शुरू कर सकते हैं.
ऑनलाइन ब्यूटी केयर सर्विस बिजनेस की लागत
इसके लिए आपको 5 से 10 लाभ रूपये खर्च करने होंगे.
फ्रेंड्स आपके पास अधिक फंड नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इसे आप घर से ही 50 हजार रूपए से 1 लाख रूपए में आसानी से शुरू कर सकते है.
ब्यूटी केयर सर्विस Beauty Care Service को किस तरह से सिस्टेमेटिक तरीके से मैनेज करें, इस बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो आर्टिकल्स को पूरा पढ़े.
ऑनलाइन ब्यूटी केयर सर्विस कैसे शुरू करें
ऑनलाइन ब्यूटी केयर सर्विस Beauty Care Service शुरू करने के लिए एक अच्छी सी वेबसाइट और एप तैयार करवाएं. इसके लिए कोई अच्छा सा डोमेन का सलेक्शन करें.
ब्यूटी केयर सर्विस आप दो-तीन तरीके से कर सकते हैं.
- फिमेल
- मेल
- युनीसेक्स
इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं. इसके साथ ही यह लिस्टिंग आप सिर्फ अपने शहर या फिर अपने कंट्री या ग्लोबल लेबल पर भी कर सकते हैं.
वेबसाइट और एप किसी प्रोफेसनल से ही तैयार करवाएं. इस बात का भी ध्यान रखें जिससे आप वेबसाइट बनवा रहे है उसे इंटरनेट मार्केटिंग के बारे में अच्छी जानकारी हो ताकि वह आपके बिजनेस को ग्रो करने में आपकी मदद कर सकें.
Pet Care Services : 2018 मेंसबसेअधिकबढ़नेवालाबिजनेस : Business Mantra
ऑनलाइन ब्यूटी केयर सर्विस बिजनेस से कमाई कैसे होगी
यहां पर मैं हम ब्यूटी केयर सर्विस वेबसाइट द्वारा किस तरह से अच्छी कमाई करें इस बारे में कुछ जानकारी दें रहे हैं. जिससे आप ऑनलाइन ब्यूटी पार्लर बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकें.
ब्यूटी केयर सर्विस वेबसाइट के द्वारा आपको सिर्फ डोर स्टेप ब्यूटी सर्विस ही नहीं देना है. ब्यूटी से संबंधित अनेक तरह के सर्विस है जिन्हें आप वेबसाइट के द्वारा दे सकते है.
वेबसाइट में नाम एण्ड डिटेल की इंट्री फ्री रखें. अब आप सोच रहे होंगे कि इंट्री फ्री रखने पर कमाई कैसे होगी. इस बारे में ही हम जानकारी देने जा रहे हैं. इसमें आप ऑप्शन रखें, जिन्हें लिस्टिंग में ऊपर आना है. उन्हें इसके लिए कुछ पे करना होगा.
इसके अलावा कास्मेटिक प्रोडेक्ट, ब्यूटी टूलस, ब्यूटी पार्लर इक्युपमेंट, परफ्युम, लेडिज गारमेंट आदि भी सेल कर सकते है.
अपने वेबसाइट पर कास्मेटोलाॅजिस्ट, डर्मोटोलाॅजिस्ट, कास्मेटिक सर्जन, योगा, फिटनेस इंस्टैक्ट्रर आदि कंसल्टेंट को जोड़ सकते हैं.
अपने वेबसाइट पर कास्मेटोलाॅजिस्ट, डर्मोटोलाॅजिस्ट, कास्मेटिक सर्जन, योगा, फिटनेस इंस्टैक्ट्रर आदि कंसल्टेंट को जोड़ सकते हैं.
अपने वेबसाइट पर शहर के उन सभी ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर, फिटनेस एण्ड वेलनेस सेंटर, पंचकर्म चिकित्सा, केरला मसाज आदि ब्यूटी सर्विस देने वाले कंपनियों की लिस्टिंग करके उन्हें जोड़ सकते है.
Kids Superstore Business :किड वेयर एण्ड एसेसरीज स्टोर : Business Mantra
वेबसाइट में नाम एण्ड डिटेल की इंट्री फ्री रखें. अब आप सोच रहे होंगे कि इंट्री फ्री रखने पर कमाई कैसे होगी. इस बारे में ही हम जानकारी देने जा रहे हैं. इसमें आप ऑप्शन रखें, जिन्हें लिस्टिंग में ऊपर आना है. उन्हें इसके लिए कुछ पे करना होगा.
प्लान बनाएं
सिल्वर, गोल्डन, डायमंड इसके हिसाब से उनसे चार्ज लें. यह चार्ज आप शुरू-शुरू में कम रखें. ब्यूटी सर्विस की हर कटैगरी जैसे फेशियल, बाॅडी पाॅलिशिंग, हैंड एण्ड फिट, हेयर कलररिंग, मेकअप आदि की लिस्टिंग कर सकते हैं. जो जिस में स्पशलाइज होगा वह उस केटैगरी में खुद को ऊपर लाने के लिए आपके प्लान में शामिल होगा.
इसी तरह से हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप स्पेशलिस्ट, एरोमाथेरेपिस्ट, मेहंदी आर्टिस्ट, कास्मेटोलाॅजिस्ट, डर्मेटाॅलाॅजिस्ट, कास्मेटिक सर्जन, लेजर ट्रीटमेंट, फिटनेस इंस्टेक्टर, ब्यूटी एण्ड पर्सनैलिटी ट्रेनर, डांस क्लास, डायटिशियन, फिटनेस एण्ड वेलनेस सेंटर, जिम आदि की भी लिस्टिंग करें.
Read This :-
Read This :-
अब आते है इंकम के दूसरे सोर्स पर. अपनी वेबसाइट पर जगह-जगह पर एड डिस्प्ले के लिए जगह बनाएं. ब्यूटी पार्लर, हेल्थ सेंटर, जिम, फूड सप्लिमेंट, पार्लर एक्युपमेंट, ब्यूटी प्रोडेक्ट आदि की कंपनियों से सम्पर्क कर उनसे एड लें.
शुरू में सस्ते रेट वाली पाॅलिसी अपनाएं. जैसे-जैसे आपके साइट पर विजीटर की संख्या बढ़ती जाएंगी इसका रेट बढ़ाते जाएं.
शुरू में सस्ते रेट वाली पाॅलिसी अपनाएं. जैसे-जैसे आपके साइट पर विजीटर की संख्या बढ़ती जाएंगी इसका रेट बढ़ाते जाएं.
कमाई का तीसरा तरीका है अपने वेबसाइट पर गूगूल एड लगाएं. इसके द्वारा भी आपकी अच्छी कमाई होगी. गूगूल एडसेंस के अप्लाई के लिए आपके साइट पर विजिटर की अच्छी संख्या होना जरूरी है.
इसके साथ ही वेबसाइट को अपने ब्लाॅग से जोड़ें. ब्लाॅग में ब्यूटी , फिटनेस, हेयर फाल, स्किन डिजीज आदि के बारे में जानकारी दें.
इन समस्याओं के निदान के लिए क्या करें?
इसके लिए स्पेशिलिस्ट के वेबसाइट के लिंक इनमें जोड़े. आर्टिकल्स में इमेल, फोन या व्हाट्सएप नंबर दे सकते हैं. इसके लिए आप उनसे चार्ज ले सकते हैं. ब्लाॅग में एफिलेट मार्केटिंग के लिंक भी जोड़ सकते हैं.
इन समस्याओं के निदान के लिए क्या करें?
इसके लिए स्पेशिलिस्ट के वेबसाइट के लिंक इनमें जोड़े. आर्टिकल्स में इमेल, फोन या व्हाट्सएप नंबर दे सकते हैं. इसके लिए आप उनसे चार्ज ले सकते हैं. ब्लाॅग में एफिलेट मार्केटिंग के लिंक भी जोड़ सकते हैं.
इनके साथ-साथ वेबसाइट पर कास्मेटिक प्रोडेक्ट, ब्यूटी टूल या ब्यूटी पार्लर एक्युपमेंट भी सेल कर सकते हैं. इसके लिए स्थानीय कंपनियों या ब्रांडेड प्रोडेक्ट के डिस्टिबुटर से कांटेक्ट करें.
उन्हें आपने वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी देते हुए. उसकी लिंक भेंजे. वेबसाइट पर विजीटर की संख्या अधिक होने पर हर कंपनी एड देने के लिए तैयार हो जाएगी.
इन कंपनियों के साथ मिलकर बहुत सारे मार्केटिंग प्लान बना सकते है. अच्छे डिस्काउंड पर लोगों को प्रोडेक्ट सेल कर सकते हैं.
उन्हें आपने वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी देते हुए. उसकी लिंक भेंजे. वेबसाइट पर विजीटर की संख्या अधिक होने पर हर कंपनी एड देने के लिए तैयार हो जाएगी.
इन कंपनियों के साथ मिलकर बहुत सारे मार्केटिंग प्लान बना सकते है. अच्छे डिस्काउंड पर लोगों को प्रोडेक्ट सेल कर सकते हैं.
वेबसाइट पर विजिटर लाने के लिए इसकी अच्छे से पब्लिसिटी करें. सोशल मीडिया पर शेयर करें. जैसे-जैसे आपकी साइट पर ट्राफिक बढ़ेगा. आपकी इनकम उसी तेजी से बढ़ेगी.
वेबसाइट पर विजीटर को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट कूपन दे सकते हैं. डिस्काउंट कूपन पाने के लिए अधिक से अधिक लोग विजिट करेंगे. इससे वेबसाइट पर विजीटर की संख्या बढ़ेगी. विजिटर को दिए गए कूपन से कंपनी को भी फायदा होगा.
ऑनलाइन ब्यूटी केयर सर्विस को कैसे करना है? ऑनलाइन ब्यूटी केयर सर्विस की वेबसाइट कहां से बनानी है? बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना खर्च आदि के बारे में जानने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें.
समय: सुबह 11 बजे से 2 बजे तक
ऑनलाइन ब्यूटी केयर सर्विस को कैसे करना है? ऑनलाइन ब्यूटी केयर सर्विस की वेबसाइट कहां से बनानी है? बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना खर्च आदि के बारे में जानने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें.
समय: सुबह 11 बजे से 2 बजे तक
मोबाइल नंबर: 9039828298
आई होप कि आपको हमारा बिजनेस आइडिया पसंद आया होगा. इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.
Business
Mantra youtube Channel :
Business
Mantra Website : http://businessmaantra.com/
फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करे और अपने दोस्तों को भी शेयर करें. आज बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर! (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money, online Beauty Care Service,