#businessmantra #howtoearnmoney #foodbusiness
यह बिजनेस शुरू कर हो सकते हैं मालामाल / Business Mantra
how to start online food delivery business in india | Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप का स्वागत है. एक New Business Idea नए बिजनेस आइडिया के साथ हम हाजिर है. आज New Business Idea न्यु बिजनेस आइडिया में हम जानकारी दे रहे है zomato, uber restaurant या uber eats restaurants या foodpanda की तरह food delivery business फूड डिलेवरी बिजनेस कैसे शुरू करें.
आजकल मार्केट में जिस Business बिजनेस की सबसे अधिक डिमांड है वह Business बिजनेस है food delivery business फूड डिलेवरी का बिजनेस. food delivery business आप किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. food delivery business को आप कई तरह से शुरू कर सकते है. food delivery business को घर से शुरू कर सकते है. food delivery business को कम बजट में कर सकते है.
zomato, uber restaurant या uber eats restaurants या foodpanda जैसी अनेक food delivery business करने वाली कंपनियों ने धूम मचा रखा है. आपको पता ही होगा कि यह कंपनियां घर पर फूड डिलेवरी देने के साथ-साथ अच्छा खासा छूट भी देती है, जिसके चलते इसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है.
यहां हम इस बिजनेस को कई तरीकों से शुरू करने के बारे में जानकारी दें रहें हैं. उनमें से आपको जो सूटेबल लगे उसे अपना कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
Read This :-
आइए सबसे पहले फूड डिलेवरी सर्विस के माॅडल को समझ लें
इसे आप काफी सिम्पल तरीके से समझ सकते है. फूड डिलेवरी सर्विस देने वाली कंपनियां मार्केट में मौजूद फेमस होटल और रेस्टोरेंट से टाइअप करती है. अपने वेबसाइट के द्वारा ऑर्डर कलेक्ट करती है और इन होटलों को ऑर्डर फारवर्ड कर ऑर्डर की डिलेवरी कस्टमर के घर तक पहुंचा देती है. इससे कंपनी को अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है.
यह कंपनी किस तरह से प्राॅफिट कमाते हैं. इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो देखे सकते है.
बिजनेस में थोड़ा सा परिवर्तन कर आप इनकम को डबल कर सकते है. बड़े होटलों की बजाएं घरेलु स्तर पर भोजन तैयार करने वालों से सम्पर्क करें. उनका रेट काफी कम होगा, जिससे ऑर्डर भी आपको अच्छे मिल जाएंगे. इससे आपका और घरेलु स्तर पर भोजन तैयार करने वाले दोनों को अच्छा लाभ होगा.
इस सुविधा को आप रेलयात्री को भी प्रदान कर सकते हैं. इसके लिए आपके शहर से होकर गुजरने वाले यात्री टेªन के यात्रियों को इस बात की जानकारी देनी होगी कि आपके द्वारा टेªन में फूड सर्विस उपलब्ध करवाया जाता है.
इसकी पब्लिसिटी आप विजिटिंग कार्ड, वेबसाइट, सोशल मीडिया द्वारा कर सकते है. विजिटिंग कार्ड आप उसी टेªन में यात्रियों में बांट सकते हैं. विजिटिंग कार्ड में काॅल नंबर, वाट्सएप नंबर तथा वेबसाइट के बारे में जानकारी हो साथ ही कार्ड के पीछे खाने का रेट प्रिंट करें.
इसकी पब्लिसिटी आप विजिटिंग कार्ड, वेबसाइट, सोशल मीडिया द्वारा कर सकते है. विजिटिंग कार्ड आप उसी टेªन में यात्रियों में बांट सकते हैं. विजिटिंग कार्ड में काॅल नंबर, वाट्सएप नंबर तथा वेबसाइट के बारे में जानकारी हो साथ ही कार्ड के पीछे खाने का रेट प्रिंट करें.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
तीसरा उपाय है ऑनलाइन टिफिन सर्विस
छोटे-बड़े शहरों में टिफिन सर्विस एक जरूरत बन गई है. इसके कस्टमर ज्यादातर काॅलेज स्टुडेंड व वर्किग बैचेलर होते है. टिफिन सर्विस में कुछ डिफरेंट कर सकते है. अधिक टिफिन सर्विस वाले अपनी मर्जी का खाना परोसते है. आप कस्टमर से ऑर्डर पर खाना प्रोवाइड कर सकते है. वीक एण्ड पर उनके कहें अनुसार स्पेशल डिश तैयार करवा कर दे सकते हैं.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
टिफिन सर्विस में डिस्काउंड कूपन आदि देकर अधिक से अधिक लोगों को अपनी सर्विस की ओर अट्रेक्ट कर सकते है.
इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए वेबसाइट वाट्सएप, सोशलमीडिया पर प्रमोशन कर सकते हैं. साथ में अपने एरिया के काॅलेज, कोचिंग सेंटर, जिन एरिया में स्टुडेंट अधिक रहते हैं उन एरिया पर पोस्टर लगवा सकते हैं. पाॅम्पलेट वितरित करवा सकते हैं.
फ्रेंड्स, आशा है मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. यदि आप इस बिजनेस को अपने शहर या कस्बे में शुरू करना चाहते हैं इस बारे में अन्य जानकारी तथा वेबसाइट और एप तैयार करवाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है.
Business Mantra Website : http://businessmaantra.com/
Email – goodthinkinfotech@gmail.com
mob – 84629 22388 / 9131151725
फ्रेंड्स, जानकारी पसंद आने पर लाइक, कमेंट व शेयर करें. जो लोग ब्लाग पर नए आए है. सबक्राइब कर दें. ताकि उन्हें नए आर्टिकल्स की जानकारी मिल जाएं. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे नए आर्टिकल्स में गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा )
Read This :-
Read This :-