printing business ki jankari / कम पैसों में शुरू करें लाखों कमाएं : Business Mantra
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. एक नए बिजनेस आइडिया के साथ हम हाजिर है. आज हम जानकारी दे रहे हैं फ्लेक्स बैनर, विजिटिग कार्ड, शादी कार्ड, पोस्टर आदि के डिजाइन और प्रिटिंग बिजनेस के बारे में.
प्रिटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों-करोड़ों रूपयों की आवश्यकता होती है. पर हमारे द्वारा बताएं गए तरीके ये यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो काफी कम पैसों में इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस के बारे में विशेषज्ञों का कहना है जिसने भी इस बिजनेस को शुरू किया वह मालामाल हो गया.
फ्रेंड्स यदि आपको मार्केटिंग के बारे में अच्छा नाॅलेज है तो आप इस बिजनेस के द्वारा प्रति माह लाखों रूपयों की कमाई कर सकते हैं.
आइए समझते हैं इस बिजनेस को कम पैसों में किस तरह से शुरू किया जाएं. इस बिजनेस को सही तरह से समझना चाहते हैं तो आप आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें. आर्टिकल्स में प्रिंटिंग से संबंधित बहुत सारी सीक्रेट बातें जानने को मिलेगी.
इस बिजनेस को अच्छी तरह से समझने के लिए प्रिटिंग को दो हिस्सों में बांट लेते हैं. एक स्क्रिन प्रिटिंग दूसरा हिस्सा फ्लेकस प्रिटिंग.
1. स्क्रिन प्रिटिंग
2. फ्लेकस प्रिटिंग
1. स्क्रिन प्रिटिंग
2. फ्लेकस प्रिटिंग
Read This :
स्क्रिन प्रिटिंग
स्क्रिन प्रिटिंग द्वारा छोटे मोटे प्रिटिंग जैसे शादी कार्ड, विजिटिंग कार्ड, हैंड बिल आदि प्रिंट किये जाते है. कब स्क्रिन प्रिटिंग का चलन अब कम होने लगा है. इसकी वजह है स्क्रिन प्रिटिंग की जगह अब डिजिटल कलर प्रिटिंग मशीन के द्वारा यह काम होने लगा है. जिसका रिजल्ट काफी अच्छा होने की वजह से इसे अधिक पसंद किया जा रहा है.फ्लेक्स प्रिटिंग
दूसरा है फ्लेक्स प्रिटिंग इसका इस्तेमाल बैनर और आउटडोर होर्डिंग के लिए किया जाता है. आजकल इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. फ्लेक्स प्रिटिंग को पाॅली विनायल क्लोराइट यानी पीवीसी की शीट पर किया जाता है. इसे प्रिंट करने के लिए बड़ी डिजिटल प्रिटिंग मशीन की आवश्यकता होती है.बिजनेस को कैसे शुरू करें
बिजनेस के लिहाज से आज प्रिटिंग का बिजनेस बेहतर कमाई का ऑप्शन बन गया है. पिछले कुछ समय से प्रिटिंग और होर्डिंग का कारोबार काफी बढ़ गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेट्रो शहरों से लेकर छोटे शहरों तक हर जगह पर प्रिटिंग बैनर होर्डिंग आदि काफी संख्या में दिख जाते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे मंहगे मशीनों के बिना इस बिजनेस को कैसे शुरू करेंगे. आगे हम इस बारे में जानकारी दें रहे हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक छोटा-सा ऑफिस होना चाहिए.
आप के पास ऑफिस नहीं है तो घर से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन,
आप के पास ऑफिस नहीं है तो घर से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन,
लैपटाॅप और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. अपने बिजनेस का एक अच्छा सा नाम रखें और अच्छे क्वालिटी का कलर विजिटिंग कार्ड पब्लिश करवाएं.
जहां से आप अपने बिजनेस के लिए विजिटिंग कार्ड प्रिंट करवाने जाएंगे. यहीं से आपको अपने बिजनेस की प्रोसेसिंग शुरू करनी है. अपने शहर के विजिटिंग कार्ड, शादी कार्ड आदि की डिजीटल प्रिटिंग करने वालों के एडरेस नोट करें.
उनके पास जाकर वहां होने वाले हर तरह के प्रिटिंग का रेट के बारे में पता करें. ऑर्डर लेकर आने पर उनसे कमीशन का रेट भी तय कर लें. इस तरह से आप अपने शहर के कई प्रिटिंग वालो से रेट व कमीशन पता कर लें. जहां आपको रेट कम लगे. उन्हें अपने विजिटिंग कार्ड प्रिंट के लिए आर्डर देकर इसकी शुरूआत कर दें.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
इसी तरह से अपने शहर के कई फेलेक्स प्रिटिंग करने वालों से रेट और कमीशन की बात कर उन्हें नोट कर लें. हर प्रिटिंग वाले के रेट में कुछ डिफरेंट जरूर होगा. क्योंकि हर बिजनेस करने वालों की अपनी कुछ पाॅलेसी होती है. अब आप लगे हाथ मार्केट रेट भी पता कर लें. मार्केट रेट और प्रिंटर द्वारा दिए गए रेट से डिफरेंट निकाल लें. यहीं आपका कमीशन होगा.
अब आप अपने हिसाब से क्लाइंट से चार्ज कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें. आपका रेट मार्केट रेट से अधिक ना हो.
ऑर्डर कहां से मिलेगा
ऑर्डर के लिए आपको अपने बिजनेस की पब्लिसिटी और मार्केटिंग करनी पड़ेगी. पब्लिसिटी के लिए पम्पलेट पब्लिश करवा कर अपने एरिया में डिस्टीब्युट करवाएं. कुछ स्टीकर पब्लिश करवाए लें. इन्हें शाॅप तथा खास लोकेशनों पर जहां से काफी लोग आते जाते है. वहां चिपकवा दें.
Read This :
मार्केटिंग
मार्केटिंग के लिए आपको मार्केट में थोड़ी भाग दौड़ करनी पड़ेगी. बड़ी कंपनियों के साथ-साथ छोटे बड़े दुकानदारों को पब्लिसिटी के लिए होर्डिंग, बैनर, विजिटिंग कार्ड व अन्य प्रिटिंग सामग्री की आवश्यकता होती है.
आप अपने एरिया के दुकानदारो, डाॅक्टर, बैंक, इंस्ट्टियुट, स्कूल-काॅलेज, कोचिंग सेंटर, बिल्डर, राजनीति पार्टियों, सरकारी व गैर सरकारी ऑफिसों के कर्मचारियों, कारपोरेट ऑफिस आदि जगहों जाएं.
उन्हें अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दें और विजिटिंग कार्ड के सैम्पल दिखाकर ऑर्डर लें. शुरूआत में अपना प्राफफिट मार्जिन कम ही रखें जैसे-जैसे आप का कारोबार बढ़ने लगेगा मार्जिन को बढ़ा दें.
आप अपने एरिया के दुकानदारो, डाॅक्टर, बैंक, इंस्ट्टियुट, स्कूल-काॅलेज, कोचिंग सेंटर, बिल्डर, राजनीति पार्टियों, सरकारी व गैर सरकारी ऑफिसों के कर्मचारियों, कारपोरेट ऑफिस आदि जगहों जाएं.
उन्हें अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दें और विजिटिंग कार्ड के सैम्पल दिखाकर ऑर्डर लें. शुरूआत में अपना प्राफफिट मार्जिन कम ही रखें जैसे-जैसे आप का कारोबार बढ़ने लगेगा मार्जिन को बढ़ा दें.
ऑनलाइन प्रिटिंग बिजनेस
यदि आप बिजनेस को बड़ा बनाना चाहते हैं तो इसे अच्छे से मैनेज करने लिए ऑनलाइन प्रिटिंग का कारोबार शुरू करें. इसके लिए आपको एक अच्छी-सी वेबसाइट तैयार करवानी पड़ेगी. अपने वेबसाइट पर प्रिटिंग के बारे में पूरी जानकारी पब्लिश करवाएं. साथ ही प्रिटिंग की डिजाइन व रेट भी पब्लिश करें.यदि आप अपने शहर में ही ऑर्डर ले रहे है तो फ्री डिलेवरी सर्विस दें. यदि दूसरे शहर से ऑर्डर मिल रहा है तो आप उस पर कोरियर का चार्ज जोड़ सकते है.
ऑनलाइन प्रिटिंग का कारोबार आजकल काफी तेजी से बढ़ रहा है. बहुत सारी बड़ी कंपनियां इस फिल्ड में उतर आई है. यदि आप अपने वेबसाइट की अच्छे से सोशल मीडिया पर प्रमोशन करते हैं तो इससे अच्छा रिस्पांस मिलेगा.
अब बात आती है कि प्रिटिंग की डिजाइनिंग कौन करेगा
इसके लिए अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आजकल अधिकतर कस्टमर स्वयं ही डिजाइन तैयार करवा कर देते हैं. यदि कोई कस्टमर डिजाइन भी करवाना चाहता है तो इनके अलग से चार्ज लिया जाता है. इसका रेट डिजाइन के अनुसार तय होता है.
हर प्रिंटर के यहां ग्राफिक डिजाइनर होते है. आप उनसे डिजाइन तैयार करवा कर कस्टमर को दिखा कर उनसे करेक्शन के बाद फाइनल करवा कर प्रिंट के लिए भेज सकते है.
प्रिंटर के अलावा मार्केट में भी अनेक ग्राफिक्स डिजाइनर मिल जाएंगे. उनसे भी कांटेक्ट कर डिजाइनिंग का काम करवा सकते हैं.
ऑर्डर अधिक मिलने पर अपने यहां ग्राफिक डिजानर रख कर डिजाइनिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं.
प्रिंटर के अलावा मार्केट में भी अनेक ग्राफिक्स डिजाइनर मिल जाएंगे. उनसे भी कांटेक्ट कर डिजाइनिंग का काम करवा सकते हैं.
ऑर्डर अधिक मिलने पर अपने यहां ग्राफिक डिजानर रख कर डिजाइनिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें
आप खुद भी ऑनलाइन विजिटिंग कार्ड, शादी कार्ड, पोस्टर, बैनर आदि की डिजाइन कर सकते है. इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहां काफी अच्छे डिजाइन वाले फ्री टेम्पलेट मिल जाते हैं. आपको बस उन पर टैक्स मैटर सेट करना होता है. ऑनलाइन डिजाइन तैयार कर इसे डाउन लोड करके प्रिटिंग के लिए दे सकते हैं.
प्रिटिंग से जुड़े और भी बहुत सारे काम
अपने प्रिटिंग के ऑनलाइन या ऑफलाइन कारोबार को बढ़ाने के इससे जुड़े और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं. आप टी शर्ट, कप, मग, मोबाइल कवर, जूट बैग, स्कूल बैग, केक बाक्स, स्वीट बाक्स, पैकिंग बाक्स, आई कार्ड, सार्टिफिकेट आदि के प्रिटिंग का आर्डर ले सकते हैं.
इनके अलावा ऑफिस स्टेशनरी, लोगो डिजानिंग, लेटर हैड, इंग्लैब, रिसिब बुक, बाउचर, कलैंडर, डायरी, अम्बलेरा, ट्राफी आदि की आर्डर ले सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमार वीडियो ‘स्टेशनरी का बिजनेस कैसे शुरू करें’ देख सकते हैं
इनके अलावा ऑफिस स्टेशनरी, लोगो डिजानिंग, लेटर हैड, इंग्लैब, रिसिब बुक, बाउचर, कलैंडर, डायरी, अम्बलेरा, ट्राफी आदि की आर्डर ले सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमार वीडियो ‘स्टेशनरी का बिजनेस कैसे शुरू करें’ देख सकते हैं
फ्रेंड्स आई हाॅप की प्रिटिंग बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. यदि आप इस बिजनेस को अपने शहर या कस्बे में शुरू करना चाहते हैं. इस बारे में अन्य जानकारी व वेबसाइट और एप बनवाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.
Business Mantra youtube Channel :
Email – goodthinkinfotech@gmail.com
mob – 84629 22388 / 9131151725
फ्रेंड्स, जानकारी पसंद आने पर लाइक करें व कमेंट जरूर करें. जो लोग चैनल पर नए आए है आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ ..............गुडबाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Read This :-
Read This :-