How to start unisex family beauty parlour business / Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

How to start unisex family beauty parlour business / Business Mantra

How to start unisex family beauty parlour business / Business Mantra

How to start unisex family beauty parlour 

business / Business Mantra

हलो फ्रेंड्स 
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप का स्वागत है. एक नए बिजनेस आइडिया लेकर हम फिर से हाजिर है. आज हम यूनीसेक्स फैमली ब्युटी पार्लर बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आज तेजी से ग्रो कर रहे बिजनेस पर यदि नजर डाले तो यूनीसेक्स ब्युटी पार्लर उनमें सबसे अधिक ग्रो करने वाला बिजनेस है. एक जानकारी के मुताबिक यूनीसेक्स फैमली ब्युटी पार्लर का बिजनेस 20 प्रतिशत सालाना दर से बढ़ रहा है.

पहले माना यह जाता था कि महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग ब्युटी पार्लर होना चाहिए पर फैशन के बढ़ते ट्रेंड के चलते काफी बदलाव आया है. ऐसे में एक ही छत के नीचे पूरे परिवार की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यूनीसेक्स ब्युटी पार्लर का चलन आया है. जो काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

हर छोटे बड़े शहरों में यूनीसेक्स ब्युटी पार्लर की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते यह बिजनेस काफी प्राफिटेबल बिजनेस बन गया है. आकड़े के मुताबिक जो लोग इस क्षेत्र में अच्छी तरह से बिजनेस को कर लेते है वे एक-दो सालों में शहर में अपनी पहचान स्थापित कर लेते हैं.



यदि आपने ब्युटीशियन का कोर्स किया है तो काफी अच्छी बात है. इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि आपने ब्यूटी से संबंधित कोई कोर्स नहीं किया है. फिर भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने यहां दो-चार ट्रेंड मेल-फीमेल ब्युटीशियनों को रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

यूनीसेक्स ब्युटीपार्लर शुरू करने के लिए आपके पास मौके पर अच्छी शाॅप होनी चाहिए. शाॅप का एरिया इतना होना चाहिए जहां 4-5 मेल और फीमेल के सजने संवरने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था हों साथ ही कुछ कस्टमर के बैठने की जगह होनी चाहिए.

शाॅप मार्केट इलाके में हो तो काफी अच्छा बात है, आजकल अपार्टमेंट एरिया तथा पाॅश काॅलोनियो के बंगलों में भी यूनीसेक्स ब्युटी पार्लर काफी चल रहा है. आप भी इन इलाके में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -


एक बढ़िया यूनीसेक्स ब्युटी पार्लर शुरू करने के लिए 5 से 10 लाख रूपयों की आवश्यकता होगी. आप चाहे तो खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या किसी बड़े ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर भी इसे शुरू कर सकते हैं. किसी भी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने वक्त उनके टर्म एण्ड कंडिशन अच्छे से जान लें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की प्राब्लम ना हो.

 विशेषज्ञों का कहना है, कि इस बिजनेस में आप जितना अधिक खर्च कर सकते है उतनी ही अधिक कमाई कर सकते है. अनुमान के अनुसार 5 से 10 लाख रूपये खर्च कर इस बिजनेस को यदि आप शुरू करते हैं तो इस बिजनेस से प्रति माह 50 हजार से 1 लाख रूपए की इंकम कर सकते हैं.



How to start unisex family beauty parlour business / Business Mantra

इस बिजनेस में काफी संभावनाएं है. यदि आपके पार्लर में सभी प्रकार की ब्युटी सर्विस और योग्य व अनुभवी ब्युटीशियन मौजूद है तो आपको मार्केट में पहचान बनाने में देर नहीं लगेगी. जैसे ही एक जगह बिजनेस जम जाता है. आप शहर में अपने पार्लर की शाखाएं खोलना शुरू कर सकते हैं. कुछ ही सालों में खुद का ब्रांड तैयार कर दूसरे शहरों में इसकी फ्रेंचाइजी देकर कमाई को और अधिक बढ़ा सकते हैं.

इस बिजनेस में पहचान बनाने के लिए पार्लर में सभी तरह की ब्युटी सर्विस, लेटेस्ट क्युपमेंट, पार्लर का सुंदर डेकोरेशन, वेल ट्रीटमेंट के साथ-साथ इसकी भरपूर पब्लिसिटी की आवश्यकता होगी.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -


यूनीसेक्स पार्लर की पब्लिसिटी के लिए अच्छे किस्म के पेपर कर कलर में पम्पलेट प्रिंट करवाएं. पम्पलेट में अपने पार्लर की खुबियों के साथ डिस्काउंट प्लान पब्लिस करें ताकि लोग पार्लर के प्रति अट्रेक्ट हो. जैसे फैमेली के पूरे मेम्बर द्वारा ब्युटी सर्विस लेने पर छूट, इयरली मेम्बरशीप लेने पर छूट, पहली बार पार्लर पर आने पर छूट, नए कस्टमर को रिकमंड करने पर छूट ऐसे अनेक प्लान बना सकते हैं.

Read This :-
छूट का प्लान हर माह बदलते रहे, फेस्टिबल सीजन के लिए स्पेशल प्लान बना सकते हैं. पम्पलेट को शहर में डिस्टुब्युट करवाएं. खास कर पाॅश इलाके में पम्पलेट रेगुलर डिस्टिब्युट करवाएं. इससे अच्छा रिस्पांस मिलेगा.
लोकल पेपर में अपने यूनीसेक्स पार्लर का कलर एड समय-समय पर जरूर पब्लिश करवाएं. खास कर इंग्लिश पेपर में एड जरूर दें. शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगवाएं. केबल टीवी, एफएम, पर एड दें. अपने पार्लर पर इलेक्ट्रानिक बोर्ड लगवाएं ताकि वह दूर से ही दिखाई दें.


How to start unisex family beauty parlour business / Business Mantra




शहर में होने वाले विभिन्न समारोह, एग्जीबिजन, मेले आदि में अपने बैनर लगवाएं. इस तरह से आपके पार्लर की पहचान पूरे शहर में हो जाएगी.


आॅनलाइन का जमाना है अपने पार्लर का एक अच्छा सा वेबसाइट व एप तैयार करें. वेबसाइट पर अपने पार्लर के बारे में पूरी जानकारी व अच्छे फोटोग्राफस पब्लिस करे. साइट पर आॅनलाइन ब्युटी सर्विस की बुकिंग व्यवस्था करें. उन्हें आकर्षित करने के लिए आॅनलाइन बुकिंग करने पर छूट भी दें. अपने वेबसाइट की पब्लिीसीटी लोकल वेबसाइट पर करें.

वेबसाइट बनवाने के लिए सम्पर्क करें

mob – 84629 22388 / 9131151725


फ्रेंड्स हमें उम्मीद है यूनीसेक्स फैमली ब्युटी पार्लर के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाइक, कमेंट व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Read This :-