Kids Birthday Party Business Ideas | तेजी से बढ़ता कारोबार | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Kids Birthday Party Business Ideas | तेजी से बढ़ता कारोबार | Business Mantra

business, business ideas, business mantra, business idea, low budget business, business tips, home side business, wholesale market, grameen business, women business, mahila business, gharelu business, sarkari yogna, online business, hindi, mahila business ideas, home made business, food business, manufacturing, ghar baithe business idea, gramin business idea, how to earn money, how to mack money#businessmantra #onlinebusiness #businesstips #mahilabusiness #gharbaithebusiness #lowinvestmentbusiness #manufacturingbusiness #smallbusiness, #grameenbusiness,  #homesidebusiness,  #business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra, #womenbusiness, #mahilabusiness, #lowbudgetbusiness, #gharelubusiness, #onlinebusiness, #foodbusiness, #sarkariyogna, #manufacturing, #wholesalemarket, 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस, महिला बिजनेस, https://businessmanatra.blogspot.com
Kids Birthday Party Business Ideas

हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा युटियुब ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, अर्नमनी, मोटिवेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद हैं. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम किड्स पार्टी प्लानिंग बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

आपने इवेंट प्लानर व वेडिंग प्लानर के बारे में सुना होगा. उसी तरह का बिजनेस है किड्स पार्टी प्लानिंग का. यह बिजनेस बड़े शहरों में काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस बिजनेस को शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आजकल माता-पिता अपने बच्चे के जन्मदिन पर कुछ अलग हट कर पार्टी करना चाहते है. इसके लिए वे पार्टी प्लानर की मदद ले रहे हैं. किड्स पार्टी प्लानर को सामने वाले के बजट के अनुसार युनिक टाइप के पार्टी का आयोजन करके देना होता है.



इस बिजनेस को किसी भी छोटे-बड़े शहर में शुरू कर सकते हे. इस बिजनेस को शुरू करने के पहले आपको पार्टी आदि के आयोजन के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी जरूरी है. जानकारी ना होने पर भी आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. इसके लिए पार्टी प्लानर का अनुभव रखने वाले किसी व्यक्ति को अपने यहां काम पर रखना होगा.



उससे बातों ही बातों में सारी जानकारी हासिल करें. साथ ही इंटरनेट पर किड्स पार्टी से संबंधित जानकारियां तलाश करें. उनकी अच्छे से स्टडी करें. आपको इस बारे में अच्छा नाॅलेज हो जाएगा.

ऐसे किड्स पार्टी का आयोजन करना बड़ा मुश्किल काम नहीं है. बच्चों के मनोरंजन के लिए थीम का चुनाव करना पड़ता है. जो बच्चों के पसंद पर आधारित होते है. इसके लिए क्लाइंट के बच्चे तथा उनके फ्रेंड्स की मदद से अच्छे क्रिएटिव आडियाज डेवलप कर सकते हैं.


नए-नए खेल दिखाना, कठपुतली का खेल, डांस, म्युजिक, कार्टुन, जंगल थीम, स्टोरी सुनना, जोकर द्वारा करतब दिखाना आदि हो सकते हैं. पार्टी ऐसी होनी चाहिए जिसमें मनोरंजन व रचनात्मक के साथ कल्पनाओं के रंग भरे हो.



   

Kids Birthday Party Business Ideas | तेजी से बढ़ता कारोबार | Business Mantra


See This Videos :-



इनके फोटोग्राफी, रिर्टन गिफ्ट तथा कैटरिंग का भी एरेजमेंट करना होता है. प्रोफेसनल फोटोग्राफर से अच्छी फोटोग्राफी करवाएं, वीडियोग्राफी में एक छोटी सी स्टोरी की स्क्रिप्ट लिख कर शूट करें, फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयरिंग, कस्टमाईज रिट्र्न गिफ्ट तथा हेल्दी खाने के लिए सलाह दे कर बजट को इम्पूव करा सकते हैं.   

इस बिजनेस को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है. ऑफलाइन बिजनेस के लिए मार्केट पैलेस पर अपने बजट के अनुसार एक अच्छा सा ऑफिस लें. ऑफिस में इतना स्पेस हो वहां आपके अलावा कम से कम दो लोगों के बैठने की जगह हो, ऑफिस का अच्छे से डेकोरेशन करें. एक बड़ा सा बोर्ड लगाएं. बिजनेस की लोकल में अच्छे से पब्लिसिटी करें.


किड्स पार्टी प्लानर का बिजनेस आप कम पैसों में अपने घर से शुरू करना चाहते है तो इसके लिए एक अच्छी सी वेबसाइट बनवाएं. वेबसाइट का एक बढ़िया नाम रखें. डोमेन के साथ में अपने शहर का नाम जरूर जोड़ दें ताकि आपके शहर में आपकी पहचान बन सकें. इसकी सोशल मीडिया पर अच्छे से पब्लिसिटी करें. कुछ ही दिनों में आपको अच्छा रिस्पांस मिलने लगेगा.


मुझे उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आयी होगी. इस बिजनेस के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं.. किसी भी बिजनेस से संबंधित वेबसाइट और एप काफी कम पैसों में तैयार करवाने के लिए हमसे संपर्क करें.  (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

इन्हें भी पढ़े :-