#businessmantra #businessideas #automobilebusiness
बिजनेस मंत्रा युटियुब ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसिटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद हैं. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम जानकारी दे रहे है ऑटो सेक्टर से जुड़े बिजनेस के बारे में.
यह पार्ट 2 है. इससे पहले हमने एक आर्टिकल्स में ऑटो सेक्टर से जुडे 10 बिजनेस के बारे में जानकारी दे चुके हैं. जिसका लिंक आर्टिकल्स के नीचे लाइन में दिया गया है. इस वीडियो में हम ऑटो सेक्टर से जुड़े और 10 नए बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
देश में किराए के कार की डिमांड बढ़ रही है. यदि आप कोई नया आकर्षक बिजनेस शुरू करना चाहते है तो कार रेंटल सर्विस बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते है. यह काफी ईजी और प्राॅफिटेबल बिजनेस है. आज मार्केट में इसकी काफी डिमांड भी है.
इस बिजनेस को आप एक या इससे अधिक कार लेकर शुरू कर सकते है. यदि आपको इस बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो एक या दो कार से ही इस बिजनेस की शुरूआत करें. धीरे धीरे आर्थिक फायदे के साथ साथ अनुभव बढ़ता जाएगा. तब आप कार की संख्या बड़ा कर बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जा सकते है.
See This Videos :-
· Mahila
Business :कौन कहता है पैसे पेड़ों पर नहीं लगते
· गिफ्ट शॉप बिज़नेस प्लान :
Gift Shop Business Ideas | महिलाएं गिफ्ट शाॅप कैसे खोलें
अपनी कार को सेल्फ ड्राइव के लिए देकर कमाई कर सकते है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्थिति में आपको ड्राइवर रखने की आवश्यकता नहीं होगी. आपको जरूर गाड़ी की सिक्युरिटी की चिंता हो रही होगी, परेशान होने की जरूरत नहीं.
लोगों के जरूरत को ध्यान में रखकर देश के कई राज्यों में बाइक टैक्सी बिजनेस शुरू किया है. इसे आप काफी कम पैसों में शुरू कर सकते है. आपके पास बाइक है तो अच्छी बात है यदि नहीं है तो लोन पर बाइक लेकर इस सर्विस को शुरू कर सकते है. इसके लिए सरकार भी मदद कर रही है.
पयर्टन स्थलों पर किराए पर बाइक मिलना आम बात है. अब तो हर छोटे बड़े शहरों में किराए की बाइक का बिजनेस बढ़ रहा है. लोग बाइक ट्रैवलिंग का आनंद लेने के लिए बाइक किराए पर ले रहे हैं. यही नहीं ग्रूप में लंबी टूर के लिए किराए की बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिनके पास कार है, ट्राफिक की जाम से बचने के लिए भी किराए पर बाइक ले जा रहे है.
यदि आपके पास जगह है तो आप उसे कार गैराज बनाकर किराए पर दे सकते है. जिनके पास कार रखने की जगह नहीं होती है उन्हें काफी परेशानी होती है. कई शहरों में तो अब सड़क पर गाड़ी खड़ी करने पर फाइन लगाएं जा रहे है. ऐसे में कार गैराज तैयार कर इसे किराए पर देना एक अच्छा बिजनेस आॅप्शन बनता दिखाई दे रहा है. ऐसे में कार गैराज शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
पेट्रोल के बढ़ते भाव को देख कर लोग अपनी कार को एलपीजी या सीएनजी में कन्वर्ट करवा रहे हैं. एलपीजी या सीएनजी गैस कीट लगाने का बिजनेस काफी चल रहा है. इस बिजनेस को शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते है.
Automobile Business Ideas In India |
यह पार्ट 2 है. इससे पहले हमने एक आर्टिकल्स में ऑटो सेक्टर से जुडे 10 बिजनेस के बारे में जानकारी दे चुके हैं. जिसका लिंक आर्टिकल्स के नीचे लाइन में दिया गया है. इस वीडियो में हम ऑटो सेक्टर से जुड़े और 10 नए बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
फ्रेंड्स आगे बढ़ने से पहले जिन्होंने अभी तक बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से ब्लाग को सबक्राइब कर दें. आइए, जानते हैं ऑटो सेक्टर से जुड़े 10 नए बिजनेस के बारे में
1. Car Rental Business
देश में किराए के कार की डिमांड बढ़ रही है. यदि आप कोई नया आकर्षक बिजनेस शुरू करना चाहते है तो कार रेंटल सर्विस बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते है. यह काफी ईजी और प्राॅफिटेबल बिजनेस है. आज मार्केट में इसकी काफी डिमांड भी है.
इस बिजनेस को आप दो तरह से कर सकते है. पहला, इसमें आप अपने कार को किसी संस्थान में महिनों के लिए किराए पर यानी ठेके पर दे सकते है.
Read This :-
दूसरा तरीका है किसी व्यक्ति को थोड़े समय यानी कुछ घंटे या कुछ दिनों के लिए कार की आवश्यकता है तो उसे किराए पर दे सकते हैं.
2. Ola & Uber
किसी भी शहर में एक ही काॅल पर ओला या उबेर टेक्सी उपलब्ध हो जाती है. ओला या उबेर की खुद की टैक्सी नहीं है. यह दूसरों की टैक्सी को हायर करते है.
आप चाहे तो ओला या उबेर कंपनी के साथ जुड़ कर अपनी कार को अटैच कर कमाई कर सकते है. इन कंपनियों की कई तरह की पाॅलिसी उपलब्ध है.उन्हें विस्तार से जान कर इनके साथ जुड़ कर अच्छी कमाई कर सकते है.
जिन्हें ड्राइविंग का अनुभव है, वे मात्र 25 हजार रूपए जमा कर नयी टैक्सी के मालिक बनकर भी कमाई कर सकते है. इस बारे में अधिक जानकारी आप इसकी वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करके पता कर सकते है.
Read This :-
Read This :-
· Mahila
Business :कौन कहता है पैसे पेड़ों पर नहीं लगते
· mahila business ideas : How to Start Retail Stores? | महिलाएं रिटेल स्टोर कैसे शुरू करें?
· गिफ्ट शॉप बिज़नेस प्लान :
Gift Shop Business Ideas | महिलाएं गिफ्ट शाॅप कैसे खोलें
3. Self Drive
अपनी कार को सेल्फ ड्राइव के लिए देकर कमाई कर सकते है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्थिति में आपको ड्राइवर रखने की आवश्यकता नहीं होगी. आपको जरूर गाड़ी की सिक्युरिटी की चिंता हो रही होगी, परेशान होने की जरूरत नहीं.
कई कंपनियां खड़ी हो गई है जो अपने रिस्क पर लोगों को सेल्फ ड्राइव के लिए कार रेंट पर देती है. आप इन कंपनियों से सम्पर्क कर अपनी कार अटैच कर सकते है. 200उण्बवउ ऐसी ही सर्विस देने वाली कंपनी है जिनसे आप सम्पर्क कर सकते हैं.
4. Bike Taxi
लोगों के जरूरत को ध्यान में रखकर देश के कई राज्यों में बाइक टैक्सी बिजनेस शुरू किया है. इसे आप काफी कम पैसों में शुरू कर सकते है. आपके पास बाइक है तो अच्छी बात है यदि नहीं है तो लोन पर बाइक लेकर इस सर्विस को शुरू कर सकते है. इसके लिए सरकार भी मदद कर रही है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ट्रांसर्पाेट डिपार्टमेंट को एपिलिकेशन देना होगा. एपिलिकेशन एक्सेप्ट हो जाने पर डिपार्टमेंट ट्रेनिंग देगा. इसके अलावा आपको परमिट लायसेंस लेना होगा.
दुनिया की सबसे बड़ी एप बाइक कैप सर्विस देने वाली कंपनी उबेर की यह सर्विस भारत के राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पंजाब, चंड़ीगढ़, हरियाणा जैसे राज्यों में बेहर सफल हो रही है. इस प्लेटफार्म के तहत हजारों लोग बिजनेस पार्टनर बनकर कमाई कर रहे हैं. आप भी इससे जुड़ कर कमाई कर सकते हैं.
5. Bike on Rent
पयर्टन स्थलों पर किराए पर बाइक मिलना आम बात है. अब तो हर छोटे बड़े शहरों में किराए की बाइक का बिजनेस बढ़ रहा है. लोग बाइक ट्रैवलिंग का आनंद लेने के लिए बाइक किराए पर ले रहे हैं. यही नहीं ग्रूप में लंबी टूर के लिए किराए की बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिनके पास कार है, ट्राफिक की जाम से बचने के लिए भी किराए पर बाइक ले जा रहे है.
किराए पर हल्के बाइक के साथ साथ हैवी रायल इन फिल्ड यहां तक की हाई एण्ड माॅडल हार्ले डेविडसन और हायबूसा जैसी बाइक के लिए 12 से 15 हजार रूपए एक दिन का किराए पर लिया जा रहा है.
Read This :-
Read This :-
किराए पर बाइक देकर आप भी अच्छी कमाई कर सकते हंै. इस बिजनेस को शुरू करने के पहले अपने राज्य में किराए के बाइक के नियम के बारे में जरूर पता कर लें. ताकि आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े.
6. Car Garage
यदि आपके पास जगह है तो आप उसे कार गैराज बनाकर किराए पर दे सकते है. जिनके पास कार रखने की जगह नहीं होती है उन्हें काफी परेशानी होती है. कई शहरों में तो अब सड़क पर गाड़ी खड़ी करने पर फाइन लगाएं जा रहे है. ऐसे में कार गैराज तैयार कर इसे किराए पर देना एक अच्छा बिजनेस आॅप्शन बनता दिखाई दे रहा है. ऐसे में कार गैराज शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Read This :-
· कड़कनाथ फार्मिंग Kadkanath farming
· महिलाएं घर से शुरू करें 10 खास बिजनेस Women Start from Home 10 Special Business
7. Bike Trasporting
एक शहर से दूसरे शहर के लिए कार या बाइक ट्रांसपोर्ट करने का बिजनेस आजकल काफी फायदेमंद बिजनेस हो गया है. काम की तलाश में लोग एक शहर से दूसरे शहर में जाते है. उस शहर में काम मिल जाने पर उन्हें बाइक या कार की जरूरत महसूस होने लगती है. जिनके पास पहले से ही बाइक या कार है वे अपने शहर से बाइक या कार को मंगवाना पसंद करते है. समय की कमी या हाईवे पर व लाॅग रूट पर गाड़ी चलने का अनुभव नहीं होने की वजह से वे किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क करते है.
ट्रांसपोर्ट कंपनी बाइक या कार को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करती है. ट्रांसपोर्ट कंपनी बाइक को अच्छे से पैक करके ट्रक के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर पहुंचा देती है. लेकिन कार को अक्सर ओन रोड़ ही ट्रांसफर किया जाता है.
कार या बाइक ट्रांसर्पाेटिंग का बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. इस बिजनेस को शुरू करने के पहले इसकी कुछ बारिकियों को जरूर समझ लें.
8. AC & Music System
फाॅर व्हीलर में एसी और म्युजिक सिस्टम का चलन बढ़ गया है. अपने गाड़ी के मुताबिक लोग एसी और म्युजिक सिस्टम लगाना पसंद कर रहे है. हर छोटे बड़े शहर में कारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. लोग एक दूसरे की देखा देखी अपने कार का इंटरियल डेकोरशन भी करवा रहे है.
एसी व म्युजिक के अलावा अपनी कार में वीडियो सिस्टम और कैमरा सिस्टम भी लगा रहे है. कार सिक्युरिटी के लिए लाॅक सिस्टम को भी बेहतर बना रहे है.
ऐसे समय में किसी भी छोटे बड़े शहर में आप कार डेकोरेटिंग, एसी, म्युजिक सिस्टम, कैमरा, लाइट, आदि कार से संबंधित बिजनेस को शुरू कर काफी लाभ कमा सकते हैं.
9. Gas Kit
पेट्रोल के बढ़ते भाव को देख कर लोग अपनी कार को एलपीजी या सीएनजी में कन्वर्ट करवा रहे हैं. एलपीजी या सीएनजी गैस कीट लगाने का बिजनेस काफी चल रहा है. इस बिजनेस को शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते है.
10. Tyre Remoulding
पुराने टायर को रिमोडलिंग करने का बिजनेस शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते है. साथ ही आप नए टायर भी बेच सकते है.
फ्रेंड्स, यहां बताएं गए 10 ऑटो बिजनेस के बारे शाॅर्ट में जानकारी दी गई है. आप यदि इन बिजनेस के बारे में विस्तार जानना चाहते हैं तो इस बारे में कमेंट बाॅक्स में लिखें. हम जानकारी देने की कोशिश करेंगे. (काॅपीाइट बिजनेस मंत्रा)
इन्हें भी पढ़े :-
इन्हें भी पढ़े :-