Mug Printing Business | नए जमाने का नया बिजनेस | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Mug Printing Business | नए जमाने का नया बिजनेस | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #mugprintingbusiness
#businessmantra #businessideas #mugprintingbusiness
Mug Printing Business


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसिटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद हैं. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत  आज हम Mug Printing Business (मग प्रिटिंग बिजनेस) के बारे में जानकारी दे रहे है.

कस्टमाइज प्रिंटेट मग की डिमांड आजकल काफी बढ़ गई है. साथ ही बिजनेस में मार्जिन काफी होने की वजह से Mug Printing Business से कम दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं. Mug Printing Business को आॅफलाइन के साथ साथ आॅनलाइन भी किया जा सकता है.

Mug Printing Business (मग प्रिटिंग बिजनेस) शुरू करने के लिए कंप्युटर या लैपटाॅप, दो प्रकार की प्रिटिंग मशीन तथा राॅ मटेरियल के रूप में प्लेन मग, पिं्रटिंग पेपर तथा टेप की आवश्यकता होती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शाॅप के डेकोरेशन, फर्नीचर और लैपटाॅप को छोड़कर 50 हजार रूपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं और प्रति माह 50 हजार से 1 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है.



Mug Printing Business (मग प्रिटिंग बिजनेस) के लिए 200 स्कवायर फुट की जगह होनी चाहिए. यह जगह मार्केट प्लेस या भीड़भाड़ वाले इलाके में हो तो काफी अच्छी बात है. यहां बिजनेस ग्रो करने में देर नहीं लगेगी. यदि आप इस बिजनेस को आॅनलाइन करना चाहते हैं तो घर से भी शुरू कर सकते है.


Mug Printing Business | नए जमाने का नया बिजनेस | Business Mantra



मग प्रिटिंग मशीन की कीमत के बारे में इण्डिया मार्ट तथा अन्य वेबसाइट पर सर्च कर सकते है. वेबसाइट का लिंक हमने बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में दिया है. ब्लाॅग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केपशन में मिल जाएगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शाॅप एक्ट तथा एसएसएमई द्वारा लायसेंस लेना जरूरी है. इसे आप आॅनलाइन भी करवा सकते है.


Mug Printing Business (मग प्रिटिंग बिजनेस) में काफी अच्छा लाभ होता है. एक प्लेन मग की कीमत 35 से 70 रूपए होती है तथा इसमें प्रिटिंग का खर्च मात्र 2 से 5 रूपए तक आता है. वहीं एक प्रिटेट मग 299 से 399 रूपए तक सेल होती है. यदि आप एक दिन में 10 मग के प्रिंट का आॅर्डर पा जाते है तो 2 हजार से 3 हजार रूपए की कमाई कर सकते है.

Read This :-

· online building materials business in hindi | Small business plan 2019 | Business Mantra

· Lucky Bamboo Plant Nursery Business | अपनी बालकनी को काम पर लगाएं | Business Mantra

·    Business Mantra How To Start Online Magazine


किसी भी बिजनेस से अच्छा लाभ लेने के लिए उसकी अच्छे से पब्लिसीटी व मार्केटिंग जरूरी है. पब्लिसिटी के लिए कलर पेपर पर हैड बिल पब्लिश करवाएं इन्हें पाॅश इलाके में डिस्टीब्यिुटर करवाएं. समय-समय पर कुछ आॅफर प्लान बनाएं ताकि कस्टमर इस ओर आकर्षित हो. 


Mug Printing Business | नए जमाने का नया बिजनेस | Business Mantra



आॅर्डर के लिए आप स्कूल, काॅलेज, इंस्ट्रीट्यिुट, नामचीन बिल्डर, बड़े दुकानदार, सरकारी व प्रायवेट संस्थाओं में जाकर मग प्रिटिंग का नमूना दिखाकर आॅर्डर ले सकते है. रिटेल दुकानदार जैसे गिफ्ट आयटम शाॅप, स्टेशरी शाप आदि स्थानों पर भी सेल कर सकते हैं. इसके अलावा आप होल सेल मार्केट में भी बेच सकते है. इन्हें कुछ कमीशन देना होगा तभी आपको आर्डर मिलेंगे.







प्रिटेंट मग की आजकल आॅनलाइन भी काफी डिमांड है. आॅनलाइन सेल के लिए एक अच्छी सी वेबसाइट बनाएं उसका एक अच्छा सा डोमन रखे. इसकी सोशल मीडिया पर अच्छे से पब्लिसिटी करें. कुछ ही दिनों में अच्छा रिस्पाॅंस मिलने लगेगा.

Read This :-

·         Bank Loan for Business : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

·         भारत का सबसे सस्ता होलसेल मार्केट | india's best wholesale market

·         वाटर एटीएम : वाटर एटीएम लगवाकर 25 से 50 हजार महीना कमाएं


आप फ्ल्पिकार्ट, ईबे, स्नैपडिल आदि वेबसाइट के द्वारा भी इन्हें बेच सकते है. इसके लिए खुद इन वेबसाइट पर सेलर के सेक्शन में जाकर पूरी डिटेल ले सकते हैं. 

मशीन के बारे में इन लिंक पर क्लिक करके जानकारी लें.
https://dir.indiamart.com/impcat/mug-printing-machine.html
https://www.tradeindia.com/manufacturers/mug-printing-machine.html

जो लोग ब्लाग पर पहली बार आएं है. जिन्होंने अब तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें 
आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)

इन्हें भी पढ़े :-