#businessmantra #makemoney #businessideas
11 Hair Related Business in india | Business Mantra
business ideas 2020, business ideas hindi, business ideas in hindi with low investment, small business ideas in india, Best business ideas, Business Mantra, Business Tips, 10 हजार में शुरू करें बिजनेस, Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसिटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद हैं.
आज हम हेयर सैलून बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है. कुछ दिनों पहले हमने यूनीसेक्स ब्युटी पार्लर बिजनेस के बारे में आर्टिकल्स पब्लिश किया था. इसके बाद काफी लोगों ने हेयर सैलून बिजनेस के बारे में जानकारी मांगी थी. इस वीडियो में हम हेयर सैलून से जुड़े 11 बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें से किसी एक को शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आज हेयर सैलून की डिमांड काफी बढ़ गयी है. सिर्फ युवा ही नहीं हर उम्र के स्त्री पुरूष, बच्चे बुढ़े अपनी कटिंग और हेयर स्टाइलिंग पर काफी ध्यान दे रहे है. सिर्फ कटिंग तक ही सीमित नहीं है हेयर ंकलर, कंडिशनिंग, आॅयलिंग, पर्मिग जैसी सेवाएं भी लोग खूब ले रहे है.
इस बिजनेस में यदि आप उतरना चाहते है तो हेयर कटिंग तथा इससे संबंधित अन्य सभी जानकारी होना जरूरी है. इसके लिए किसी अच्छे संस्थान से टेªनिंग जरूर ले. जो लोग टेªनिंग नहीं ले सकते है वे अपने यहां एक्सपर्ट या ट्रेंड पर्सन को रख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
इस बिजनेस को नए जमाने के हिसाब से मैनेज, पब्लिसिटी और मार्केटिंग कर के इससे भरपूर लाभ उठा सकते है.
आईये, हेयर सैलून से जुड़े 11 बिजनेस के बारे में जान लें.
1. जेन्ट्स हेयर सैलून
कल तक जिसे नाई की दुकान के रूप में जाना जाता था, अब जेन्ट्स हेयर सैलून के रूप में जाना जाता है.
अच्छे लोकेशन पर अच्छे डेकोरेशन के साथ टेªडी हेयर कट, लेटेस्ट हेयर स्टाइलिग, वैल ट्रीटमेंट के साथ कस्टमर को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं तो इससे काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं. इन सबके लिए आपको हैवी बजट लगाना होगा. जब आप हैवी बजट लगाएंगे तो हैवी प्राॅफिट भी पाएंगे.
2. लेडीज हेयर सैलून
पहले लेडीज अपने बालों की कटिंग पर उतना ध्यान नहीं देती थी, अब वे भी अपने बालों के स्टाइल व कटिंग पर ध्यान देने लगी है. जिसके चलते लेडीज हेयर सैलून का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है.
लेडीज हेयर सैलून पर हेयर कटिंग के अलावा कलरिंग, शैम्पू, मसाज, आॅयल की व्यवस्था जरूरी है. इनके अलावा हेयर ट्रीटमेंट से जुड़े सारे एक्यूपमेंट आपके पास होने चाहिए, ताकि कस्टमर की डिमांड पर उसे गुड ट्रीटमेंट दे सके.
3. यूनीसेक्स हेयर सैलून
यूनीसेक्स हेयर सैलून में लेडीज और जेन्टस के हेयर कटिंग व ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध करवा सकते है. इसके लिए आपको कुछ अधिक जगह की आवश्यकता होगी.
यूनीसेक्स हेयर सैलून के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो यूनीसेक्स ब्युटी पार्लर देख सकते है. जिसका लिंक वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में मिल जाएगा.
4. किड्स हेयर सैलून
फिल्मों और टीवी का प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा है. जिसके चलते बच्चे भी अपने हेयर स्टाइल पर ध्यान देने लगे हैं. माता पिता भी चाहते है कि उनके बच्चे का हेयर स्टाइल कुछ अलग हट कर हो. बड़े शहरों में बच्चों पर फोकस करके किड्स हेयर सैलून शुरू हो चुके है. यह उनके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो रहा है.
5. मोबाइल हेयर सैलून
यह ऐसा हेयर सैलून है जहां कस्टमर नहीं आता है आर्डर पर आपको खुद कस्टमर के यहां सैलून को लेकर जाना होगा. जिनके पास समय की कमी है. अपना समय बचाने के लिए मोबाइल हेयर सैलून को अपने घर पर या बताएं स्थान पर बुला लेते है. आज मोबाइल हेयर सैलून का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है.
6. हाईफाई हेयर सैलून
आप भी बड़े शहर में बड़े बजट के साथ अच्छी साज सज्जा, स्टाफ, लेटेस्ट उपकरण के साथ हाई फाई हेयर सैलून शुरू कर सकते है. जहां आधुनिक और उच्च स्तरीय हेयर ट्रीटमेंट की सुविधा हो.
7. हेयर सैलून को एक्यूपमेंट सप्लाई
छोटे बड़े शहरों में आए दिन हेयर सैलून खुल रहे है. इन्हें हेयर सैलून से संबंधित एक्यूपमेंट की आवश्यकता होती है. आप इन्हें एक्यूपमेंट सप्लाई कर सकते है.
इस बिजनेस को दो तरह से शुरू कर सकते है. किसी ब्रांड की एजेंसी लेकर या फिर बिना एजेंसी लिए कंपनियों से कमीशन की बात तय कर आर्डर लेकर नए कस्टमर को सप्लाई देकर आप कमीशन प्राप्त कर सकते है.
8. हेयर सैलून एक्यूपमेंट की सर्विस
कंपनी एक निश्चित समय के लिए किसी भ्ी एक्यूपमेंट की गारंटी वारंटी देती है. आप हेयर सैलून एक्यूपमेंट की मरम्मत की सर्विस देकर भी अच्छी कमाई कर सकते है.
9. हेयर सैलून संबंधित वेबसाइट एण्ड एप
आजकल इंटरनेट का जमाना है किसी भी बिजनेस से अच्छी कमाई करनी है तो वेबसाइट और एप होना जरूरी है. आप हेयर सैलून संबंधित वेबसाइट और एप की सर्विस शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते है.
10. बालो को खरीदने बेचने का बिजनेस
आजकल कटिंग किए गए बालो का इस्तेमाल कई रूपो में हो रहा है. यदि आप इसमें रूचि रखते है तो बालो की खरीदी व बिकी का बिजनेस शुरू कर सकते है. बालो की विदेशों में अधिक डिमांड है आप बालो को एक्सपोर्ट कर सकते है. तिरूपति बालाजी मंदिर से प्रति वर्ष करोड़ो का बाल एक्सपोर्ट किया जाता है.
11. बिग बनाने का बिजनेस
बिग बनाने का बिजनेस भी काफी अच्छा बिजनेस है. जिन्हें बिग बनाना नहीं आता है वे अपने यहां दो चार अच्छे कारीगरों को रख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है हेयर संबंधित बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक करें, दोस्तों को शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीाइट बिजनेस मंत्रा)
इन्हें भी पढ़े :-
इन्हें भी पढ़े :-