News Portal Website | earn money online | पैसा भी शोहरत भी | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

News Portal Website | earn money online | पैसा भी शोहरत भी | Business Mantra


#businessmantra #makemoney #businessideas
News Portal Website | earn money online | पैसा भी शोहरत भी | Business Mantra

News Portal Website | earn money online | पैसा भी शोहरत भी | Business Mantra



आज हर तरह के बिजनेस के लिए आॅनलाइन काफी अच्छा प्लेटफार्म बनता जा रहा है. जिस तरह से ब्लाॅग, वेबसाइट से कमाई की जा सकती है उसी तरह से न्यूज पोर्टल द्वारा भी अच्छी कमाई की जा सकती है. आॅनलाइन के प्रभाव की वजह से न्यूज पेपर, मैग्जीन की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है. जिन्हें न्यूज से लगाव है वे इंटरनेट पर न्यूज पढ़ लेते है. 

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. हम जो जानकारी देते हैं.वह खास कर नए बिजनेस शुरू करने वालो के लिए होते है. फ्रेंड्स हमारे द्वारा बताएं गए बिजनेस से संबंधित कोई सवाल हो तो अपने नाम, शहर का नाम, शिक्षा, वर्तमान में आप क्या कर रहे है, ईमेल तथा मोबाइल नंबर कमेंट बाॅक्स में लिखे, हम उसका जवाब जरूर देंगे. जिन्हें बिजनेस से संबंधित आर्टिकल्स में रूचि है  वे बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब कर दें. आज हम न्यूज पोर्टल शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -

11Hair Related Business in india | Business Mantra  

MugPrinting Business | नए जमाने का नया बिजनेस | Business Mantra




पेपर वाले अखबार की डिमांड गिरी है तो वहीं आॅनलाइन न्यूज पोर्टल की डिमांड तेजी से बढ़ी है. हर बड़े अखबार के न्यूज पोर्टल बन चुके हैं. यदि आप कोई समाचार पत्र या पत्रिका निकाल रहे है तो उसे आॅनलाइन कर अच्छी कमाई कर सकते है. जिन्हें लेखन का शौक है, वे भी न्यूज पोर्टल या अपने पसंद के सबजेक्ट के हिसाब से पोर्टल तैयार कर सकते है.




किसी भी प्रकार के वेबपोर्टल तैयार करवाने के अनेक फायदे है. सबसे पहली बात इसे तैयार करने के लिए पहली बार एक मुश्त रकम लगती है. इसके बाद हर माह थोड़ा खर्च करना पड़ता है. जबकि किसी भी अखबार को निकालने के लिए न्यूज कलेक्शन, डीपीटी वर्क, प्रिंटिग, सर्कुलेशन आदि कई तरह के झमेले होते है.




न्यूज पोर्टल द्वारा कमाई के कई तरीके है. जिनके द्वारा अच्छी कमाई की जा सकती है. आज कल स्थिति यह हो गयी है कि जो लोग इस क्षेत्र में नए उतरना चाहते है वे भी कम समय में काफी कम मेहनत के अच्छी कमाई कर सकते है.
न्यूज पोर्टल से सबसे पहली कमाई गूगल एडसेंस से होती है. यह बात सही है. गूगल एडसेंस का एपू्रवल पाने के लिए पोर्टल पर अच्छे कंटेट के साथ विजिटर का होना जरूरी है. विजिटर लाने के लिए सोशल मीडिया पर इसे अच्छे से पब्लिसिटी करे. कुछ दिनों में रिस्पांस दिखाई देने लगेगा.


गूगल एडसेंस के अलावा कई एडवर्डटाइज कंपनियां है जिनके एड आप अपने पोर्टल पर पहले ही दिन से लगा सकते हैं. जब तक गूगल एडसेंस का एप्रूवल नहीं मिल जाता है तब तक आप इनसे इंकम कर सकते हैं.


इसके अलावा आप अपने पोर्टल के लिए लोकल से एड ले सकते हं. लोकल से एड लेने के लिए कुछ अच्छी पाॅलिसी बनानी होगी ताकि एडवर्डटाइजर आपके पोर्टल की ओर एट्रैक्ट हो. 


न्यूज पोर्टल पर एफिलेट मार्केटिंग के द्वारा भी इंकम कर सकते है. न्यूज पोर्टल, ब्लाग या वेबसाइट पर एफिलेट मार्केटिंग के द्वारा अनेक लोग लाखों रूपए की कमाई कर रहे है. एफिलेट मार्केटिंग क्या है? इस बारे में अधिक जानना चाहते है तो हमें लिखे हम इस भी एक आर्टिकल्स लिख देंगे.



जिन लोगों को न्यूज व लेखन में रूचि है पर उन्हें लिखने में काफी समय लगता है तो वे आॅटो ब्लाॅगिंग द्वारा कमाई कर सकते हंै. आॅटो ब्लाॅगिग ऐसी वेबसाइट होती है जहां आपको न्यूज लिखने की आवश्यकता नहीं होती है. दुनिया भर के बड़े बड़े न्यूजपेपर से आॅटोमेटिक पोर्टल पर न्यूज पोस्ट होती रहेगी. आॅटो ब्लागिंग को भी गुगल एडसेंस का एप्रुबल मिल जाता है. बात वहीं आती है पोर्टल पर विजिटर होना चाहिए.\



फ्रेंड्स, आई हाॅप की आपको जानकारी पसंद आयी होगी. आप न्यूज पोर्टल या आॅटो ब्लागिंग वेबसाइट बनवाना चाहते हैं तो हमसे नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है. हम काफी कम पैसों में वेबसाइट और एप तैयार करके देते है. साथ में पूरा सपोट करते हैं.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -


आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)