zero investment startup in hindi chay ka business |
zero investment startup in hindi chay ka business
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम बिजनेस आइडियाज,. अर्नमनी,. मोटिवेशन,. मार्केटिंग,. पब्लिसिटी आदि के बारे में जानकारी देते है. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी उपयोगी होते हैं. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम जीरो इंवेस्टमेंट स्टार्टअप के बारे जानकारी दे रहे हैं. जीरो इंवेस्टमेंट स्टार्टअप. इसमें आश्चर्य होने की बात नहीं है. आर्टिकल्स को अंत तक पढ़ें. सारी बातें आपको समझ में आ जाएंगी.
आपको फूड और पिज्जा की होम डिलेवरी के बारे में जानकारी होगी. इसी तरह के एक बिजनेस के बारे में बात कर रही हूं. वह है चाय की होम डिलेवरी. जी हां, चाय की होम डिलेवरी.
आइडिया छोटा हो या बड़ा पूरी लगन और मेहनत से यदि उस पर काम किया जाए तो सफलता की ऊंचाईयों को पाने से कोई रोक नहीं सकता. रघुनाथ से उन लोगों को प्रेरणा मिल सकें जो अपने आइडिया पर कदम उठाने से डरते है.
जब किसी को चाय पीने का मन करें और एक काॅल या व्हाट्सअप पर उसके बताएं स्थान पर चाय पहुंच जाएं..
अनेक लोग यह सोच रहे होंगे कि कहने और करने में बड़ा अंतर होता है. भाई, मेंरे जिनके अंदर जुनून होता है वे कुछ भी कर गुजरते है. जयपुर के रघुनाथ ने इसी आडडिया पर चाय डिलेवरी की एक बड़ी कंपनी खड़ी कर दी. आज इसके द्वारा लाखों रूपए प्रति माह कमाई कर रहे है.
बेहद गरीब परिवार में जन्में 24 वर्षीय रघुनाथ मात्र 9 हजार रूपयों की तनख्वाह पर अमेजन कंपनी में डिलेवरी बाॅय का काम करते थे. अपने काम के दौरान जब चाय पीते तो कहीं की चाय अच्छी लगती तो कहीं की खराब.
एक दिन उनके मन में विचार आया अमेजन कंपनी किसी भी सामान को पहुंचाने के लिए निर्धारित समय में कमिटमेंट और डिलेवरी सुविधा दे रही है तो फिर अच्छे चाय की डिलेवरी भी दी जा सकती है. बस फिर, क्या था. रघुनाथ ने देर नहीं की. उसी दिन से एक छोटे से कमरे में चाय की होम डिलेवरी का जीरो इंवेस्टमेंट स्टार्टअप शुरू कर दिया.
Read This :-
·
सब्जी की खेती से मालामाल | सालाना 10 लाख की कमाई| नई
तकनीक जान आप भी कर सकते हैं कमा
·
देश की फेमस चूड़ी मार्केट Famous Bangle Market
·
आज की
सबसे अधिक जरूरत पानी | पानी से करें ये 5 बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई
उनका आइडिया क्लिक कर गया. आज रघुनाथ की जयपुर में कई चाय सेंटर है. जहां से वे चाय सप्लाई करते हैं. हर दिन उन्हें 500 से 700 चाय के आर्डर मिल जाते है. जिनसे 1 लाख से अधिक की प्रतिमाह कमाई हो जाती है.रघुनाथ के बिजनेस माॅडल को जो समझ लेगा वह अपने शहर में चाय की होम डिलेवरी का बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू कर सकता है. इनका बिजनेस माॅडल काफी सिम्पल है बस, इसके लिए अच्छी चाय और ऑर्डर को टाइम से पहुंचाने की जरूरत है. साथ में थोड़ी पब्लिसिटी और मार्केटिंग कर बिजनेस को आराम से आगे बढ़ा सकते हैं.
zero investment startup in hindi | motivational video
| Business Mantra
रघुनाथ ने सबसे पहले अपने चाय सेंटर के आसपास के दुकानदारों से सम्पर्क किया. पहले उन्हें अपनी क्वालिटी वाली चाय टेस्ट करवायी शुरू में लगभग सौ दुकानदारों से सम्पर्क बनाया और अपने मोबाइल नंबर और वाट्सअप नंबर देकर आए. धीरे-धीरे दुकानदार उन्हें ऑर्डर करने लगे.
Read This :-
दिन प्रति दिन ऑर्डर बढ़ने लगे. पहले साइकिल से चाय पहुचाने जाते थे बाद में बाइक ले ली. कुछ दिनों में दो तीन लोगों का स्टाप बढ़ा लिया. जयपुर में 4 चाय के सेंटर खोल चुके हैं. वेबसाइट और एप के माध्यम ये चारों सेंटर को मेंटेन करते है-
रघुनाथ पूरे जयपुर में जगह जगह पर चाय सेंटर बनाना चाहते है. ताकि लोगों के ऑर्डर पर उनके बताएं स्थान पर बढ़िया चाय पहुंचा सकें.
Read This :-
·
भारत का सबसे सस्ता होलसेल मार्केट
| india's best wholesale market
·
वाटर एटीएम : वाटर एटीएम लगवाकर
25 से 50 हजार महीना कमाएं
·
Beauty
Service at home | होम ब्यूटी सर्विस बिजनेस
| mahila business ideas
रघुनाथ से उन लोगों को प्रेरणा मिल सकें जो अपने आइडिया पर कदम उठाने से डरते है. आइडिया छोटा हो या बड़ा पूरी लगन और मेहनत से यदि उस पर काम किया जाए तो सफलता की ऊंचाईयों को पाने से कोई रोक नहीं सकता.
फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है आपको जीरो इंवेस्टमेंट स्टार्टअप के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करे. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
इन्हें भी पढ़े :-