Business ideas with 5000 rupees | 5 हजार में शुरू करें अपना बिजनेस | Business Mantra
#businessmantra #businessideas
Business ideas with 5000 rupeesBusiness ideas with 5000 rupees | 5 हजार में शुरू करें अपना बिजनेस | Business Mantra |
फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से New Business Idea के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. बहुत से बिजनेस Business है जिन्हें आप अपने बजट में यानि 5 हजार रूपए में शुरू करके प्रति दिन हजारों रूपए की इनकम कर सकते है. 5 हजार रूपए में शुरू करने बिजनेस डेली इनकम देने वाले बिजनेस है. आपको प्राॅफिट के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से New Business Idea के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. बहुत से बिजनेस Business है जिन्हें आप अपने बजट में यानि 5 हजार रूपए में शुरू करके प्रति दिन हजारों रूपए की इनकम कर सकते है. 5 हजार रूपए में शुरू करने बिजनेस डेली इनकम देने वाले बिजनेस है. आपको प्राॅफिट के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि पैसे नहीं है कैसे बिजनेस शुरू करूं.
कई तो यह भी कहते है, यदि मेरे पास पैसे होते तो मैं भी अपना बिजनेस कर सकता था.
लोग आपस में कहते फिरेंगे, भला पांच हजार रूपए में भी कोई बिजनेस हो सकता है.
मैं आप सभी से कहना चाहूंगी हां थोड़े से पैसे से भी आप बिजनेस शुरू कर सकते है.
क्या आप बिजनेस करना चाहते है, और प्रतिमाह 40 से 50 हजार रूपए इनकम करना चाहते है.
वह भी 5 हजार रूपए में तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़ें हो सकता इसमें बताएं गए बिजनेस में से कोई बिजनेस आपको पसंद आ जाएं. और आप उसे पांच हजार रूपए में शुरू कर दें.
पांच हजार रूपए में शुरू बिजनेस से आपको जो भी इनकम होगी उसका यदि हिसाब किया जाएं तो प्रतिमाह आपकी इनकम 40 हजार से लेकर 50 हजार रूपए तक हो सकती है.
आप 5 हजार रूपए में बिजनेस शुरू करके प्रति माह 50 हजार रूपए इनकम करना चाहते है तो यह आर्टिकल्स आपके लिए ही है.
Read This :-
·
Mahila
Business : Part Time Jobs
·
Chai Business |
Chai Business Plan | चाय बिजनेस | चाय बिजनेस प्लान | Business Mantra
·
Business Tips |
business tips and tricks | BusinessMantra
·
Mahila
Business : Part Time Jobs
·
Chai Business |
Chai Business Plan | चाय बिजनेस | चाय बिजनेस प्लान | Business Mantra
·
Business Tips |
business tips and tricks | BusinessMantra
5 हजार रूपए में सब्जी का बिजनेस शुरू कर सकते है.
5 हजार रूपए में बिजनेस डेली इनकम देने वाला बिजनेस है. शुरूआत में आपको सिर्फ मंडी से 5 हजार रूपए में सब्जी लेकर आएं और उसे अपने शहर के ऐसे कालोनियों में जाकर बेचे जहां से मार्केट काफी दूर है.
सब्जी के बिजनेस में लगभग 50 से 60 प्रतिशत तक की बचत होती है. लेकिन ध्यान रहे सब्जी सीजनल होने के साथ हमेशा ताजी और साफ-सुथरी हो. सब्जियों की मात्रा इतनी रखें की दिनभर में वह आराम से बिक जाएं. ताकि अगले दिन आप फिर से ताजी फ्रेश सब्जी लेकर ला सकें.
5 हजार में आप फल का बिजनेस भी शुरू कर सकते है.
5 हजार रूपए में बिजनेस भी डेली इनकम वाला बिजनेस है. इस बिजनेस को भी आप 5 हजार रूपए में शुरू करके प्रतिदिन हजारों रूपए की इनकम कर सकते है. इस बिजनेस में भी 40 से 60 प्रतिशत तक की बचत होती है.
फल का बिजनेस करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सीजनल फलों के साथ साथ बारह मासी फलों को भी रखें.
Read This :-
Read This :-
5 हजार में शुरू होने वाला बिजनेस है फास्ट फूड बिजनेस
5 हजार रूपए में यह बिजनेस भी डेली इनकम वाला बिजनेस है. आप जितना पैसा इनवेंशट करेंगे आपको उसी दिन उसका प्राॅफिट भी मिल जाएगा. फास्ट फूड में कई आइटम है. जैसे चाइनीज, बड़ा पाॅव, इडली, डोसा, जलेबी, समोसा, कचैड़ी, दाल बड़ा आदि. आप अपने एरिया के अनुसार चलने वाला कोई भी फास्ट फूड का स्टाॅल लगा सकते है. इसमें भी लगभग 40 से 50 प्रतिशत तक की बचत होती है.
5 हजार रूपए में आप अचार, बड़ी या पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते है. घर पर अचार, बड़ी या पापड़ तैयार करके आप होलसेल मार्केट में सप्लाई दे सकते है. आसपास के छोटे दूकानदारों को व रिटेल में बेच सकते है.
5 हजार में आप वाटर सप्लाई का बिजनेस शुरू कर सकते है.
आजकल शहरों में पानी की किल्लत की वजह से लोग पानी खरीद कर पीने लगे है. ऐसे में यदि उन्हें उतने ही पैसे में स्वच्छ पानी यानी मिनरल वाटर मिल रहा है तो वे उसे खरीदना पसंद करेंगे.
वाटर सप्लाई का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने शहर में लगे मिनरल वाटर प्लांट से संपर्क करना होगा. वहां से पानी के केन का रेट तय करें. यह रेट पानी की सप्लाई करने पर कमीशन के आधार पर भी हो सकता है.
Business ideas with 5000 rupees | 5 हजार में शुरू करें अपना बिजनेस | Business Mantra
See This Videos :-
रेट तय होने के बाद आप अपने एरिया में रहने वाले लोगों, दुकानदारों, सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में जाकर उनसे पानी का आॅर्डर लें और उन्हें पानी की सप्लाई दें. इस बिजनेस में भी काफी बचत होती है.
इसी तरह से 5 हजार रूपए में शुरू होने वाले और भी बहुत से बिजनेस है, यदि आप और भी बिजनेसों के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट बाॅक्स में लिखें हम उन बिजनेसों के बारे में भी जानकारी दे दंगें.
बिजनेस से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारा युट्यिुब चैनल ‘बिजनेस मंत्रा’ देखें. वहां 400 से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई. साथ में मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में भी बताया गया है.
फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)