Ganpati | seasonal Business | kharcha kam kamai jayada | Business Mantra
business ideas 2020, business ideas hindi, business ideas in
hindi with low investment, small business ideas in india, seasonal Business
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से नए नए बिजनेस के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम सीजनल बिजनेस के अंतर्गत कम बजट में किए जाने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं
हमारा देश त्यौहारों का देश है जहां हर महीने कोई ना कोई त्यौहार आते रहते हैं.. जिन्हें लोग काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाते हैं.. सावन के आते ही त्यौहारों की संख्या में इजाफा हो जाता है. ऐसे में त्यौहार से जुड़े बिजनेस करके कम दिनों में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. गणेश चथुर्थी का त्यौहार महाराष्ट्र सहित देश के कई शहरों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम सीजनल बिजनेस के अंतर्गत कम बजट में किए जाने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं
हमारा देश त्यौहारों का देश है जहां हर महीने कोई ना कोई त्यौहार आते रहते हैं.. जिन्हें लोग काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाते हैं.. सावन के आते ही त्यौहारों की संख्या में इजाफा हो जाता है. ऐसे में त्यौहार से जुड़े बिजनेस करके कम दिनों में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. गणेश चथुर्थी का त्यौहार महाराष्ट्र सहित देश के कई शहरों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
जो लोग सीजनल बिजनेस में रूचि रखते है या कम पैसों में कम दिनों में अधिक पैसा कमाना चाहते है तो गणेश उत्सव के दिनों में किए जाने वाले इन बिजनेस पर जरूर गौर करें.
1 मूर्ति का बिजनेस
गणेश उत्सव में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है. उसे 10 दिनों के बाद विसर्जित कर दिया जाता है. जो लोग मूर्ति तैयार कर सकते है वे इस बिजनेस से जुड़े हुए है जिन्हें मूर्ति बनानी नहीं आती है वे मूर्तिकारों से इसे होलसेल रेट में खरीद कर अपने क्षेत्र में बेच सकते है. देखा गया है मूर्तियों की कोई निश्चित कीमत नहीं होती है. ऐसे में इस बिजनेस में काफी अच्छी कमाई कर सकते है.
See This Videos :-
2 डेकोरेटिव सामानों का बिजनेस
जहां मूर्ति स्थापित की जाती है वहां अच्छे से सजाया जाता है. इसके लिए लोग काफी सजावटी सामानों की खरीददारी करते है. डेकोरेटिव सामानों का बिजनेस शुरू कर कम दिनों में अच्छा लाभ कमा सकते है.
Read This :-
· Winter Season
Business | कम पैसों में गर्म कपड़ों का बिजनेस | Business Mantra
· Online Kirana
Dukan In Small City : ज्यादा प्राॅफिट वाला कारोबार | Busin...
सस्ते दामों में डेकोरेटिव सामान आपको दिल्ली के सदर बाजार में मिल जाएगा. वहां से सामान लाकर आप कई गुणा अधिक दामों में उन्हें सेल कर सकते है. बहुत सारे चाइनीज आइटम ऐसे होते है जिन पर 100 से 200 परसेंट तक की बचत होती है.
3 लाइटिंग
गणपति के मूर्ति के आसपास का डेकोरेटिव सामानों के साथ साथ लाइटिंग से भी खूब सजाया जाता है. ताकि वह हिस्सा देखने में अच्छा लगे. डेकोरेटिव सामानों के साथ लाइटिंग आइटमों का भी बिजनेस कर सकते हैं. आप चाहे तो सिर्फ लाइटिंग का सामान भी बेच सकते है. इस प्रोडेक्ट पर भी काफी अच्छा मार्जिन होता है.
4 फेस्टिवल फूड बिजनेस
गणेश उत्सव के दौरान अनके लोग उपास करते है. उनके लिए उपवास का नाश्ता तैयार कर सेल कर सकते हैं. इसके अलावा इन दिनों में लोग कुछ अलग हट कर खाना पसंद करते है. उनकी पसंद को ध्यान में रखकर फूड तैयार कर उन्हें बेच सकते है. इसके अलावा लोग गणेश जी के दर्शन के लिए भी पंडालों में जाते है. पंडाल के आसपास आप फास्ट फूड का बिजनेस कर सकते है.
Read This :-
5 प्रसाद का बिजनेस
गणेश जी को मौदक काफी पसंद है. पूजा के वक्त उन्हें मोदक चढ़ाया जाता है. गणेश उत्सव के दौरान मार्केट में मौदक की डिमांड बढ़ जाती है. आप इन दिनों अच्छे क्वालिटी का मौदक तैयार करके बेच सकते हैं.
6 पूजा सामग्री
त्यौहारों के दिनों में पूजा सामाग्री का व्यापार काफी बढ़ जाता है. इन दिनों गणेश पूजा से जुड़ी सभ्ीा सामग्री का किट तैयार कर पूजा सामाग्री का बिजनेस कर सकते है.
आजकल किसी भी पूजा में आवश्यक सामाग्री के किट का चलन बढ़ गया है. इसमें पूजा से संबंधित सभी सामाग्री कम या अधिक मात्रा में होती है, लोग अपने बजट के अनुसार इसे खरीद लेते है.
पूजा किट के साथ नारियल, मिट्टी का सामान जैसे दिया, हवन कुंड, कंडे आदि भी सेल कर सकते है.
आजकल किसी भी पूजा में आवश्यक सामाग्री के किट का चलन बढ़ गया है. इसमें पूजा से संबंधित सभी सामाग्री कम या अधिक मात्रा में होती है, लोग अपने बजट के अनुसार इसे खरीद लेते है.
पूजा किट के साथ नारियल, मिट्टी का सामान जैसे दिया, हवन कुंड, कंडे आदि भी सेल कर सकते है.
7 फूलों का बिजनेस
गणेश पूजा के दौरान फूलों की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है. फूलों से घर दुकान, पूजा स्थल, पंडालों को सजाया जाता है. ऐसे में आप फूलों का बिजनेस करके अच्छी इनकम कर सकते है. फूल के साथ साथ दूर्वा, पान के पत्ते, आम पत्ता, केले के पत्ते आदि भी बेच सकते है.
Read This :-
फ्रेंड्स, बिजनेस से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारा युट्यिुब चैनल बिजनेस मंत्रा भी देखंें. जहां बिजनेस के बारे में 400 से अधिक वीडियो मिल जाएंगे. जिनमें बिजनेस की मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में भी बताया गया है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)