Unique boutique business | The best way to become rich | # Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Unique boutique business | The best way to become rich | # Business Mantra

#businessmantra #boutiue #howtostartabusiness

#businessmantra #boutiue #howtostartabusiness
Unique boutique business | The best way to become rich | # Business Mantra

How To Start A Boutique Business in Hindi | Unique boutique business | The best way to become rich | # Business Mantra

हलो फ्रेंड्स, 

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से नए नए बिजनेस के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे महिलाएं और पुरूष दोनों ही कर सकते है. यह बिजनेस है युनिक बुटीक बिजनेस.

युनिक बुटीक बिजनेस के बारे में जानने से पहले हम बुटीक बिजनेस के हर पहलू पर गौर करते है. 


बुटीक बिजनेस के बारे में लोगों का मानना है कि इस बिजनेस को केवल फैशन डिजाइनर ही कर सकते है. लेकिन ऐसा नहीं है. इस बिजनेस को हर वह व्यक्ति कर सकता है जिसे डिजाइन, रंग, कट्स और फैशन में रूचि है.



बुटीक एक सफल बिजनेस है. बड़ें शहरों से लेकर छोटे शहरों गांव कस्बे में लगातार इसकी डिमांड बढ़ रही है. लेडीज बुटीक ही नहीं जेंटस बुटीक की भी डिमाड़ में लगातर वृद्धि हो रही है.

आजकल यंग जनरेशन स्टाइलिश लुक पाने के लिए फैशनेबल कपड़ों की सिलाई के लिए दर्जी के बजाएं फैशन डिजाइनर के पास जाने लगे है.

बुटीक बिजनेस को कई तरह से शुरू किया जा सकता है, क्योंकि जगह और शहर के हिसाब से इसका बिजनेस माॅडल भी बदल जाता है.

#businessmantra #boutiue #howtostartabusiness
Unique boutique business | The best way to become rich | # Business Mantra


सबसे पहला तरीका है जो हर छोटे बड़े शहरों में दिखाई देते है. इन बुटीक में हर तरह के डेªस सीले जाते है. यानी सलवार कमीज, ब्लाउज, फ्राक आदि. इनकी सिलाई का एक निश्चित रेट होता है.

दूसरा तरीका है जहां पर डेªस मटेरियल और डिजाइन तय किया जाता है. डिजाइन के आधार पर सिलाई का रेट होता है.

तीसरा तरीका हाई फाई है. इसमें कस्टमर अपनी पसंद और इच्छा को फैशन डिजाइनर के सामने कहता है. और फैशन डिजाइनर उसकी इच्छा को एक कागज पर ड्रा करता है.

डिजाइन फाइनल हो जाने के बाद फेबरिक और कलर का चयन किया जाता है. इस तरह के डेªस अक्सर सेलिब्रिटीयों द्वारा तैयार करवाएं जाते है.

इसमें सिलाई, डेªस मटेरियल और डिजाइन को मिलाकर रेट तय किया जाता है. रेट सामने वाले की हैसियल को देखकर तय किया जाता है.

Read This :-



सेम बाते जेंटस बुटीक में भी यही सब होता है.

इन सब के अलावा एक और तरीका है जिसमें सिर्फ वेडिंग डेªस ही तैयार किए जाते है. इस तरीके के अंतर्गत डिजाइनर लहंगा, ओढ़नी, साड़ी, ब्लाउज, गाउन, पार्टी डेªस तैयार किए जाते हैं.

अब आपको तय करना है कि आप किस तरह का बुटीक शुरू करना चाहते है. आपका फोकस बिलकुल स्पष्ट होना चाहिए.

#businessmantra #boutiue #howtostartabusiness
पहला तरीके से बुटीक का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो छह माह का डिजाइनिंग, टेलरिंग का कोर्स कर लें. 
यदि आपका इरादा बड़े बुटीक खोलने का है तो काम की डिटेल स्टडी कर लें. इसके लिए एक साल का फैशन डिजाइनिंग व टेलरिंग कोर्स बेहतर रहेगा.

Read This :-

आप बड़े स्तर पर युनिक बुटीक बिजनेस शुरू करना चाहते है आपके पास बजट भी है. आपको थोड़ा सा भी सिलाई कढ़ाई का नाॅलेज है तो आप दो चार अच्छे फैश डिजाइनरों को रखकर बिजनेस को शुरू कर सकते है.
युनिक बुटीक बिजनेस के लिए फूल पब्लिसिटी की जरूरत है. लोकल पेपर, रेडियो में एड पब्लिस करवाने के साथ साथ शहर के प्राइम लोकेशन पर बैनर और होर्डिंग लगवाएं.


इसके लिए मार्केट या पाॅश कालोनी के आसपास अच्छा हाइलाईटेड शोरूम खोले. किसी सिलिब्रिडी से शोरूम का उदघाटन करवाएं. सिलिब्रिटी से उदघाटन करवाने का फायदा यह होगा कि शहर के सभी बड़े पेपर, चैनल वाले इस न्यूज को कवर करेंगे. इससे आपके बुटीक की भरपूर पब्लिसिटी हो जाएगी. हर तबके के लोगों को आपके बुटीक के बारे में पता चल जाएगा.


  


See This Videos :-


युनिक बुटीक बिजनेस को आप दो तरह से कर सकते है. पहला तरीका है, आप हर तरह के डिजाइनर वेडिंग ड्रेस पहले से तैयार करके रख सकते है. कस्टमर के आने पर आप उन ड्रेसों को दिखा सकते है. 

दूसरा तरीका है आपके पास बेहतर फैशन डिजाइनर है आप कस्टमर की इच्छा अनुसार ड्रेस की डिजाइननिंग करके उनकी पसंद का ड्रेस मटेरियल यूस करके ड्रेस तैयार करके दे सकते है.

Read This :-

·         घर बैठे महिला बिजनेस : Ad Agency | नाम भी पैसा भी


युनिक बुटीक बिजनेस में एक बात का हमेशा ध्यान रखें ड्रेस एकदम युनिक यानि एक्सक्लुजिव होना चाहिए. 
युनिक बुटीक में इनकम की कोई सीमा नहीं है. हो सकता है शुरूआत में कस्टमर की संख्या कम हो लेकिन जैसे जैसे लोगों को पता चलता जाएगा, कस्टमरों की संख्या में वृद्धि होती जाएगी.


फ्रेंड्स, बिजनेस से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारा युट्यिुब चैनल ‘बिजनेस मंत्रा’ भी देंखे. जहां बिजनेस के बारे में 700 से अधिक वीडियो मिल जाएंगे. फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)