Start small to go big | Business Ideas for Onlines Work | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Start small to go big | Business Ideas for Onlines Work | Business Mantra


#businessmantra #onlinebusiness #businessideas
#businessmantra #onlinebusiness #businessideas

हलो फ्रेंड्स, 


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से New Business Idea के बारे में जानकारी देते है जो New Business शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. आज Mahila Business (महिला बिजनेस) के अंतर्गत किसी नए बिजनेस के बारे में बात नहीं करेंगे, बल्कि आज हम बात करेंगे कि अपने Business बिजनेस को किस तरह से विस्तार दें ताकि कंपिटिशन के दौर में पीछे ना रह जाएं. जमाने के साथ चले और अच्छी इनकम करें.

आज के समय में पुरूषों की तरह महिलाएं भी बिजनेस कर रही है. कुछ महिलाओं के बिजनेस (Mahila Business) की गौथ काफी अच्छी है और उनका टन ओवर लाखों करोड़ो रूपए है. उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कई तरीके अपनाएं है ताकि इनकम को बढ़ा सकें. आप भी कोई बिजनेस करती है तो उनके तरीकों को अपनाकर इनकम को बढ़ा सकती है.



उन महिलाओं द्वारा अपनाएं गए आइडियाज में से एक है Online Business (ऑनलाइन बिजनेस).ऑफलाइन बिजनेस में जितनी कमाई होती है उससे कई गुणा अधिक कमाई Online Business (ऑनलाइन बिजनेस) से होती है. 

ऑफलाइन में आप एक शहर विशेष में ही अपनी पहचान बना पाती है लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से आप अपने बिजनेस को पूरी दुनिया में फैला सकती हैं.



Start small to go big | Business Ideas for Onlines Work | Business Mantra



पिछले कुछ सालों में Online Business (ऑनलाइन बिजनेस) की डिमांड तेजी से बढ़ी हैं. फिल्पकार्ट, अमेजन, स्नेपडील, शाॅपक्रुश, इंडिया मार्ट, मिंत्रा, बिग बास्केट जैसे अनेक साइट ने कुछ ही सालों में Online Business (ऑनलाइन मार्केट) की लोकप्रियता को शिखर पर पहुंच दिया जिसकी वजह से आज करोड़ों लोग मार्केट में भटकने की बजाय घर बैठे ऑनलाइन शाॅपिंग करना पसंद कर रहे हैं.

Read This :-



देश के कई गांवों में महिलाएं हैंड लूम साड़ी से लेकर अचार, पापड़, वड़ी, मिट्टी के बर्तन, शो पीस, जड़ीबूटी आदि का Online Business (ऑनलाइन बिजनेस) करके करोड़ों रूपए की इनकम कर रही है. 


आप कपड़े, इमिटेशन ज्वैलरी, हैंड बैंग, होम मेड प्रोडेक्ट बगैरह जो भी सामान का बिजनेस आॅफलाइन कर रही है उसे आनलाइन भी शुरू कर दें. जिससे आपकी इनकम भी बढ़ जाए.


Online Business ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपके पास अपनी एक वेबसाइट होनी चाहिए. एक छोटी-सी वेबसाइट मात्र 15 से 20 हजार रूपए में तैयार हो जाती है. वेबसाइट पर बिजनेस की डिटेल, फोटो, रेट डालें. वेबसाइट पर गेटवे या पेटीएम को जोड़े, जिससे कोई ऑनलाइन खरीददारी करेगा तो पैसा डायरेक्ट आपके पास पहुंच जाएं.

Read This :-

आप अपने बिजनेस की पब्लिसिटी भी ऑनलाइन कर सकती है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी बिजनेस की पब्लिसिटी आसानी से कर सकती है.



Start small to go big | Business Ideas for Onlines Work | Business Mantra



See This Videos :-




इनके अलावा फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि पर बिजनेस बनाकर भी ऑनलाइन पब्लिसिटी और सेलिंग कर सकती है.

जिनके पास दुकानें या शोरूम है. सिर्फ वे ही अपने बिजनेस को आॅनलाइन कर सकती है ऐसा नहीं है, घर बैठे जो महिलाएं बिजनेस कर रही है वे भी अपने बिजनेस को आॅनलाइन कर सकती है. यदि आपको वेबसाइट बनानी है तो हमसे संपर्क कर सकती है.

Read This :-
फ्रेंड्स बिजनेस से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारा युट्यिुब चैनल बिजनेस मंत्रा’ देखें. जहां बिजनेस के बारे में 400 से अधिक वीडियो मिल जाएंगे. 

फ्रेंड्स, आर्टिकल्स पसंद आए तो लाइक और शेयर करें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे, एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)