#businessmantra #tiffinservice #onlinebusiness
टिफिन बिजनेस बहुत ही ईजी और प्राॅफिटेबल बिजनेस है. इस बिजनेस के द्वारा अनेक लोग लाखों रूपए महिनों की कमाई कर रहे है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए खाद्य एंव मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत लायसेंस लेना जरूरी है. लायसेंस के लिए आईडी प्रूफ, जिसमें वोटरआईडी, आधार कार्ड में से किसी एक का होना जरूरी है.
इनके अलावा राशन कार्ड, इलैक्ट्रिकल बिल, पासपोर्ट फोटो आदि की आवश्यकता होगी. यदि आपका टर्न ओवर 18 लाख रूपए के ऊपर का होता है तो आपको जीएसटी लेना होगा.
See This Videos :-
किचन में स्वच्छ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. खाना बनाने वाला किसी प्रकार के बड़े बीमारी का शिकार नहीं होना चाहिए.
उसके मेडिकल रिपोर्ट की भी आश्चयकता होगी खाना बनाते वक्त खाना बनाने वाला अपने सिर पर कैप लगाएगा, तथा हाथ में दस्ताने का उपयोग करेगा.
खाने में इस्तेमाल की जानेवाली वस्तु खुले मार्केट से ले तो इस बात का ध्यान रखें वह मिलावटी ना हो. मसाले और तेल आदि एगमार्क वाले ही इस्तेमाल करना जरूरी है.
Tiffin Service |
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस चैनल के माध्यम से नए बिजनेस आइडियाज New Business Idea के बारे में जानकारी देते हैं जो नए बिजनेस New Business शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. आज हम टिफिन बिजनेस Online Tiffin Service के बारे में कुछ नई जानकारी दे रहे हैं. यदि आप कुछ नए तरीके के टिफिन बिजनेस Online Tiffin Service शुरू करने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें.
टिफिन बिजनेस बहुत ही ईजी और प्राॅफिटेबल बिजनेस है. इस बिजनेस के द्वारा अनेक लोग लाखों रूपए महिनों की कमाई कर रहे है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए खाद्य एंव मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत लायसेंस लेना जरूरी है. लायसेंस के लिए आईडी प्रूफ, जिसमें वोटरआईडी, आधार कार्ड में से किसी एक का होना जरूरी है.
इनके अलावा राशन कार्ड, इलैक्ट्रिकल बिल, पासपोर्ट फोटो आदि की आवश्यकता होगी. यदि आपका टर्न ओवर 18 लाख रूपए के ऊपर का होता है तो आपको जीएसटी लेना होगा.
See This Videos :-
- Business ideas with 5000 rupees | 5 हजार में शुरू करें अपना बिजनेस | Business Mantra
- Make money with auto blogging | नए जमाने में कमाई का नया तरीका | Business Mantra
किचन में स्वच्छ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. खाना बनाने वाला किसी प्रकार के बड़े बीमारी का शिकार नहीं होना चाहिए.
उसके मेडिकल रिपोर्ट की भी आश्चयकता होगी खाना बनाते वक्त खाना बनाने वाला अपने सिर पर कैप लगाएगा, तथा हाथ में दस्ताने का उपयोग करेगा.
खाने में इस्तेमाल की जानेवाली वस्तु खुले मार्केट से ले तो इस बात का ध्यान रखें वह मिलावटी ना हो. मसाले और तेल आदि एगमार्क वाले ही इस्तेमाल करना जरूरी है.
Online Meals And Tiffin Service Business | Low cost more profit | Business Mantra
यदि आप इस बिजनेस में नए उतर रहे है तो इस कारोबार को अच्छी तरह से आपको समझना जरूरी है. इसके लिए अपने एरिया में चलने वाले किसी टिफिन सेंटर में कस्टमर बन कर जाएं. इससे उनके यहां का खाना कितना स्वादिष्ट है यह भी पता चल जाएगा.
Tiffin Service |
उनसे इस बारे में पूरी जानकारी लें. कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के रूप में आप पूछ सकते है, टिफिन में कितने प्रकार की सब्जी मिलेगी, साथ में रोटी, चावल कितना दिया जाएगा. इनके साथ एक्स्ट्रा क्या होगा. इसके साथ दही, जूस, पानी बोतल आदि लेने पर एक्स्ट्रा क्या चार्ज करते है.
क्या उनके द्वारा कोई ऑफर चलाया जाता है. यदि हां तो यह ऑफर किस तरह का होता है. इनके साथ वेज और नाॅनवेज का फूल मेनू के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें. इन सब बातों को सामने रख कर आप अपना बिजनेस प्लान बना सकते हैं.
इसमें नया क्या है?
आजकल जमाना आॅनलाइन Online Business का है. टिफिन के अधिकतर कस्टमर ऐसे होंगे जो कामकाज या पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे शहर से आकर रह रहे है. ऐसे में वे इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करते है. ऑनलाइन टिफिन सर्विस Online Tiffin Service शुरू कर आप अपने शहर में जल्दी पहचान बना सकते है.
इसके लिए आपको एक अच्छी सी वेबसाइट और एप बनानी होगी. इस वेबसाइट का एक अच्छा सा डोमेन चुने डोमेन में अपने आप शहर का नाम जरूर जोड़ें ताकि आपको जल्दी इसकी पहचान मिले.
Tiffin Service |
वेबसाइट पर आपके द्वारा तैयार टिफिन के बारे में पूरी जानकारी पब्लिश करें. इसके साथ अच्छे किस्म के फोटोग्राफस भी पब्लिश करें. अच्छे अच्छे ऑफर प्रोगाम चलाएं. साथ ही आपके टिफिन Tiffin Service की क्या खाशियत है इस बारे में हाइलाइट करें. ताकि लोग इसके प्रति अधिक आकर्षित हो.
See This Videos :-
पम्पलेट के द्वारा वेबसाइट का लोकल में पब्लिसिटी करे. काॅलेज, इस्टिट्युट, हाॅस्टल, आफिस इंडस्ट्रीयल एरिया में कुछ पोस्टर लगवाएं. साथ ही सोशल मीडिया पर वेबसाइट का प्रमोशन करें. इसके लिए शहर के हैज टैग का इस्तेमाल करें.
See This Videos :-
पम्पलेट के द्वारा वेबसाइट का लोकल में पब्लिसिटी करे. काॅलेज, इस्टिट्युट, हाॅस्टल, आफिस इंडस्ट्रीयल एरिया में कुछ पोस्टर लगवाएं. साथ ही सोशल मीडिया पर वेबसाइट का प्रमोशन करें. इसके लिए शहर के हैज टैग का इस्तेमाल करें.
अधिक स्वादिष्ट, मार्केट से सस्ता, वैरायटी पेश कर पाते है तो आपको टिफिन बिजनेस Tiffin Business में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है आप यह जानकारी अच्छी लगी होगी. बिजनेस से संबंधित नई जानकारियों के लिए आप हमारा बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल जहां 400 से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है. साथ में मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में भी बताया गया है. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)