Top 10 Best Selling Garment Business |
How To Start Garments Business In Hindi | रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस कैसे व कहाँ शुरू करें | Business Mantra
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम गारमेंट बिजनेस Garment Business के बारे में जानकारी दे रहे है. हम जो जानकारी दे रहे है वह कुछ अलग हट कर है जो लोग बिजनेस Business में कुछ नया करने की हिम्मत रखते है वे इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें. आज हम टाॅप टेन गारमेंट बिजनेस Top 10 Best Selling Garment Business के बारे में बता रहे है.
इसे स्त्री या पुरूष कोई भी छोटे बड़े शहर में घर से या मार्केट में शाॅप लेकर शुरू कर सकते है. गारमेंट के बिजनेस Garment Business में 30 से 50 परसेंट का मार्जिन मिल जाता है सीजन के टाइम नए डिजाइन के गारमेंट में इससे भी अधिक की बचत हो जाती है.
हर किसी की जरूरत की तीन चीजें रोटी कपड़ा और मकान में इसका नंबर दो पर आता है. इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है और इस बिजनेस पर मंदी कभी भी नहीं आती है.
आप गारमेंट बिजनेस Garment Business कई तरीके से कर सकते हैं. खुद इसे तैयार कर मार्केट में बेच सकते हैं. होलसेल मार्केट wholesale market से खरीद कर लाकर इसे घर से, दुकान से या फेरी लगाकर, सेल लगाकर बेच सकते हैं. किराए पर दे सकते है, आॅनलाइन स्टोर Online Business खोल सकते हैं.
Top 10 Best Selling Garment Business | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra
यदि आपके पास अच्छा बजट है तो शो रूम खोल सकते हैं. किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी Franchisee लेकर इसे शुरू कर सकते है. कम पूंजी निवेश low budget business में भी इस बिजनेस को किया जा सकता है. धीरे धीरे इसे बढ़ा सकते है. Garment Business को करना चाहते है तो इस बात का ध्यान रखें, आपको गारमेंट बिजनेस Garment Business के बारे में पर्याप्त जानकारी होनी जरूरी है. आपके पास एक फूल प्लानिंग होनी चाहिए. सही रणनीति के साथ Garment Business को शुरू कर आप अच्छा लाभ सकते हैं.
आईये टाॅप 10 गारमेंट कौन से है. इस बारे में जानें
1. रिटेल रेडीमेड शाॅप
आप किसी भी छोटे बड़े शहर में रिटेल रेडिमेड शाॅप शुरू कर सकते हैं. आजकल छोटे बच्चों से लेकर नौजवान, बूढ़े, युवतियां, महिलाएं सभी की पहली च्वाइज रेडीमेड कपड़े होते है. आप अपने एरिया के मुताबिक रेडिमेड रिटेल शाॅप शुरू कर सकते है. इस बात का ध्यान रखें कपड़ो की क्वालिटी सही हो. इसी पर आपका बिजनेस प्रोग्रेस करेगा. अधिक कमाई के चक्कर में कपड़े की क्वालिटी खराब ना रखें.
2. बुटिक शाॅप
आजकल लोग अधिक स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद कर रहे है. जिसकी वजह से बुटिक की डिमांड हर छोटे बड़े शहर में बढ़ रही है. यदि आपको कपड़ों की कटिंग व डिजाइनिंग आती है तो आप बुटिक बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. यदि नहीं आती है तो दो चार अच्छे डिजाइनर व सिलाई के कारीगर को रखकर इसे शुरू कर सकते है. बुटिक शाप के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते है.
3. टी-शर्ट प्रिटिंग
आज के समय में टी शर्ट प्रिटिंग की काफी डिमांड है. लोग अपने पसंद की डिजाइन के नए-नए स्लोगन लिखवाकर टी शर्ट पहनना पसंद कर रहे है. टी शर्ट प्रिटिंग करना कोई कठिन काम नहीं है. इसकी मशीन जहां से आप खरीदेंगे वहां से इस बारे में छोटी सी टेªनिंग दे दी जाएगी. इसके लिए युटियुब पर भी ढ़ेर सारे वीडियो मिल जाएंगे. इससे सीख कर भी आप टी शर्ट प्रिटिंग का काम शुश् सकते हैं.
4. साड़ी सेल
साड़ी हमारी देश की पारंपरिक परिधान है. इसकी डिमांड हर क्षेत्र में हमेशा बनी रहती है. तीज, त्यौहार, शादी, विवाह के दिनों में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. होल सेल मार्केट से साड़ियां लाकर आप साड़ी सेल कर सकते है. 100 रूपए से 500 रूपए की साड़ियों की सेल लगाकर आप 50 से 70 प्रतिशत तक की प्राॅफिट कमा सकते है. ऐसे सेल फेस्टिवल सीजन में लगाएं ताकि कम दिनों में अच्छा लाभ कमा सकें.
5. जींस शाॅप
जींस ऐसा परिधान है जिसकी डिमांड स्त्री या पुरूष दोनों में है. खास कर यंग जनरेशन इसे काफी पसंद करते है. जींस का बिजनेस आप कई तरीके से कर सकते है जेंट्स जीस सेल या लेडिज जींस सेल, रिटेल शाॅप में जींस बेच सकते हैं. कहीं हाॅल किराए पर लेकर इसकी सेल लगा सकते है.
ब्रांडेड जींस की फ्रेंचाइजी लेकर इसकी शाॅप शुरू कर सकते है. होल सेल मार्केट से जींस लाकर अपने शहर के रिटेलर को सप्लाई दे सकते हैं. जींस मैन्युफेक्चरिंग का प्लांट लगा कर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
6. डिजाइनर साड़ी शाॅप
आजकल डिजाइनर साड़िया काफी पसंद की जा रही है. लोग टीवी और फिल्मों में अपने पसंदीदा कलाकारों को डिजाइनर कपड़ों में देखते है. उनका मन भी वैसे ही कपड़े पहनने को होने लगता है. जिसके चलते डिजाइनर साड़ियों की काफी डिमांड बढ़ गई हैं.
दिल्ली के सदर बाजार से फिल्म व टीवी सीरियल के डिजाइनर काॅपी साड़िया लाकर अपने शहर में सेल करके अच्छा प्राॅफिट कमा सकते हैं. इसके साथ ही बड़े डिजाइनरों के कापी किए हुए डिजाइनर ड्रेस लाकर इन्हें सेल कर सकते हैं. इससे आपका अच्छा प्राॅफिट मिल जाएंगा.
·
How To StartA Daycare Business | Mahila Business
· bindi makingbusiness : mahila ghar se shuru kare bindi making business
·
How To
StartA Pani Puri Business | Pani Puri Ka Business Kaise Shuru Kare
7. हैंडवर्क गारमेंट शाॅप
हैंडवर्क कपड़ों की कीमत काफी अधिक होती है. इसके खरीददार अमीर और हाईफाई लोग होते है. जिसके चलते इसकी कीमत भी अच्छी मिल जाती है. हैडवर्क यानी कढ़ाई या एंब्रायडरी की गई साड़िया, कुर्ता, बैंग, सैंडल आदि तैयार करके आप इन्हें मार्केट में अच्छे दामों पर सेल कर सकते है. यदि आपको हैंडवर्क नहीं आता है तो कोई बात नहीं आप अपने पास दोचार अच्छे कारीगर रखकर माल तैयार करवा सकते है. एंब्रायडरी के बारे में जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं.
8. डिजाइनर ब्लाउज
जब डिजाइनर साड़ियां पहनी जाएगी तो उनके साथ डिजाइनर ब्लाउज की भी आवश्यकता होगी. डिजाइनर ब्लाउज सिर्फ कटिंग ही नहीं उस पर किए गए काम की वजह से उसकी कीमत मिलती है. कुंदन, जरी, सितारे, मोती आदि के साथ की गई एंब्रायडरी की वजह से एक ब्लाउज की कीमत हजारों रूपए होती है आजकल डिजाइनर ब्लाउज की मार्केट में काफी डिमांड है.
मार्केट में डिजाइनर ब्लाउज की डिमांड काफी अधिक होने की वजह से यह मनमाने कीमत में बिक रही है. डिजाइनर ब्लाउज के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो देखें.
9. आॅनलाइन गारमेंट स्टोर
जमाना आॅनलाइन का है. आप आॅफ लाइन के साथ साथ आॅन लाइन गारमेंट का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए किसी ई काॅमर्स वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करके इन्हें सेल कर सकते है. खुद की एक अच्छी सी वेबसाइट तैयार करवाकर आप अपने शहर के साथ साथ दुनिया के किसी भी कोने में इसे सेल कर सकते है. आॅनलाइन आप किर्डस वेयर, जींस, साड़ियां, ब्लाउज, कुर्ती यदि कई कटेगरी की चीजें बेच सकते हैं. आॅनलाइन साड़ी बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं.
10. किराए पर कपड़े
आजकल शादी, विवाह, पार्टी आदि में किराए के कपड़ों का चलन बढ़ रहा है. जिसके चलते किराए के कपड़ों का बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस बन गया है.
आप अपने शहर के डिमांड के मुताबिक कपड़ों की रेंज किराए पर दे सकते है. मुंबई दिल्ली जैसे शहरों में तो 50 हजार रूपए डेली किराए पर कपड़े दिए जा रहे है.
अब आप समझ सकते है किराए के कपड़ों की कितनी डिमांड है. किराए के कपड़ों के बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं.
बताएं गए बिजनेस में से आप किसी भी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
- किसी भी प्रकार का गारमेंट बिजनेस त्यौहार खास कर दशहरा, दीपावली, ईद, क्रिसमस, न्यू ईयर आदि के कुछ दिनों पहले स्टार्ट करें. इससे जल्दी ही रिस्पांस मिलेगा.
- क्वालिटी, कलर, फैशन आदि का विशेष ध्यान रखें. कपड़े खरीदते वक्त लोग इन बातों पर विशेष ध्यान देते हैं.
- कपड़ों का चुनाव करते वक्त कस्टमर काफी कप़ड़े देखता हैं. उसकी संतुष्टि के लिए बिना किसी परेशानी के उसे कपड़े दिखाना जरूरी हैं. तभी वह आपको अव्छा दुकानदार मानेगा और आपके पास से खरीददारी करेगा. यहीं नहीं वह आपकी शॅाप पर दोबारा भी आएगा.
- शाॅप की नियमित पब्लिसीटी जरूरी है. अक्सर देखा गया है. लोग गारमेंट शाॅप खेल कर बैठे जाते हैं. उन्हें उम्मीद होती है कि बोर्ड या शाॅप देख कर कस्टमर उनके यहां आ जाएंगे. इससे कुछ लोग आ जाते पर शाॅप की पब्लिसीटी करते रहने पर अधिक रिस्पांस मिलता है.
- शाॅप की पब्लिसीटी के लिए अपने क्षेत्र में होर्डिंग या बैनर लगवाएं. पम्पलेट बटवाएं. आज भी छोटे शहरों में माइक द्वारा पब्लिसीटी की जाती है. उसे भी अपना सकते हैं.
Read This :-
- नया स्टाक आने पर इसकी जानकारी कस्टमर तक जरूर पहुंचाएं. इसके लिए एसएमएस या व्हाट्सएप् का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- समय समय पर स्टाक क्लीरेंस सेल लगाएं. इस सेल के द्वारा अपने यहां जमा पुराने फैशन के कपड़े निकाल दें. इसके बाद नया फ्रेश स्टाक मंगवाएं. कपड़ों के मामले में लोग नए फैशन की चीजें लेना अधिक पसंद करतें हैं.
फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है आपको टाॅप टेन गारमेंट बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इस बिजनेस से संबंधित कोई भी सवाल होने पर आप ब्लाग में दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.
आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)