Business Mantra : khadi shirt manufacturing units : खादी सरकार करेगी मदद |
khadi shirt manufacturing units : खादी सरकार करेगी मदद
एक नए बिजनेस आइडिया Business Ideas लेकर आपके सामने हाजिर है. आज हम Khadi के शर्ट के Khadi shirt युनिट लगाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. पिछले कुछ समय में Khadi की लोकप्रियता बड़ी है. अब तो Khadi फैशन शो में शामिल हो रही है. सिलिब्रिटी भी Khadi पहनना पसंद कर रहे हैं. जिसके चलते Khadi उद्योग में काफी बूम आया है. एक रिर्पोट के अनुसार, Khadi के इस्तेमाल के प्रति लोगों का रूझान बढ़ने से Khadi बिक्री 40 प्रतिशत दर से बढ़ रही है.
#khadi : khadi shirt manufacturing units : खादी सरकार करेगी मदद | Business Mantra
सबसे अच्छी बात यह है कि khadi shirt manufacturing Business को शुरू करने वालों को लोन के साथ 30 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जा रही है. 2.50 लाख रूपए में khadi shirt manufacturing Business को कर सालाना 8 सात लाख रूपये की कमाई कर सकते हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज यानी एमएसएमई द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्ट प्रोफाइल रिपोर्ट के अनुसार, Khadi shirt खादी शर्ट युनिट शुरू करने के लिए 25 लाख रूपयों की आवश्यकता होगी. Khadi शर्ट युनिट शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत 90 फीसदी तक लोन दिया जा रहा है यानी जिनके पास 2.50 लाख रुपए हैं वे Khadi शर्ट युनिट शुरू कर सकते हैं. Khadi शर्ट युनिट शुरू करने पर लोन पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी मिल जाएगी.
यदि आप 16 हजार डिजाइनर Khadi शर्ट बनाते हैं तो साल भर में लगभग 49 लाख रुपए का खर्च होगा. इसके अलावा लोन के ब्याज तथा अन्य खर्च कुल मिलाकर लगभग 58 लाख रुपए का खर्च आएगा. एक शर्ट मात्र 400 रुपए करके मार्केट में सप्लाई करते हैं तो आपकी कुल कमाई लगभग 64 लाख की होगी. खर्च में से कमाई निकाल दिया जाए तो लगभग 8 लाख रुपए तक का मुनाफा होगा है. Khadi
क्या आप Khadi शर्ट प्रोडक्शन युनिट के पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें. फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Khadi शर्ट युनिट के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. आर्टिकल्स पसंद आने पर इसे लाइक करें अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सके.
फ्रेंड्स, यहां हम बिजनेस मंत्रा वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं. बिजनेस मंत्रा वेबसाइट पर बिजनेस सं संबंधित ढ़ेर सारे आर्टिकल्स मिल जाएंगे. एक बार जरूर विजीट करें और अपने कमेंट लिखें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
- खादी शर्ट युनिट शुरू करने पर
मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज यानी एमएसएमई द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्ट प्रोफाइल रिपोर्ट के अनुसार, Khadi shirt खादी शर्ट युनिट शुरू करने के लिए 25 लाख रूपयों की आवश्यकता होगी. Khadi शर्ट युनिट शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत 90 फीसदी तक लोन दिया जा रहा है यानी जिनके पास 2.50 लाख रुपए हैं वे Khadi शर्ट युनिट शुरू कर सकते हैं. Khadi शर्ट युनिट शुरू करने पर लोन पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी मिल जाएगी.
एमएसएमई प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार,Khadi shirt खादी शर्ट युनिट को शुरू करते हैं तो इसके लिए मशीनरी, इक्वीपमेंट, वर्कशॉप का किराए आदि पर 13 लाख रुपए इसके अलावा तीन महिने के वर्किंग कैपिटल पर 12 लाख रूपए खर्च होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, यदि आप Khadi शर्ट प्रोडक्शन यूनिट शुरू करना चाहते हैं तो आपको 25 स्पिंडल चरखा, 5 इम्प्रूवड लूम, 5 वीवर लूम, यार्न डाइंग, 5 निडल लॉक स्टिच, 1 ऑवर लॉकिंग मशीन, आटोमेटिक कटिंग मशीन आदि मशीनों की आवश्यकता होगी.
- 16 हजार डिजाइनर खादी शर्ट Khadi
यदि आप 16 हजार डिजाइनर Khadi शर्ट बनाते हैं तो साल भर में लगभग 49 लाख रुपए का खर्च होगा. इसके अलावा लोन के ब्याज तथा अन्य खर्च कुल मिलाकर लगभग 58 लाख रुपए का खर्च आएगा. एक शर्ट मात्र 400 रुपए करके मार्केट में सप्लाई करते हैं तो आपकी कुल कमाई लगभग 64 लाख की होगी. खर्च में से कमाई निकाल दिया जाए तो लगभग 8 लाख रुपए तक का मुनाफा होगा है. Khadi क्या आप Khadi शर्ट प्रोडक्शन युनिट के पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें. फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Khadi शर्ट युनिट के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. आर्टिकल्स पसंद आने पर इसे लाइक करें अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सके.
फ्रेंड्स, यहां हम बिजनेस मंत्रा वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं. बिजनेस मंत्रा वेबसाइट पर बिजनेस सं संबंधित ढ़ेर सारे आर्टिकल्स मिल जाएंगे. एक बार जरूर विजीट करें और अपने कमेंट लिखें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra : khadi shirt manufacturing units : खादी सरकार करेगी मदद
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें