Online Business : Online Kirana Dukan In Small City : ज्यादा प्राॅफिट वाला कारोबार | Business |
Online grocery business | grocery store online
Online Kirana Dukan In Small City : ज्यादा प्राॅफिट वाला कारोबार
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम Online grocery business (ऑनलाइन ग्रोेसरी बिजनेस) शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. एक रिर्पोट के अनुसार, भारतीय लोगों में ऑनलाइन ग्राॅसरी की खरीदारी काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. जिसके चलते अनेक छोटी-बड़ी कंपनियां Online grocery business (ऑनलाइन ग्रोेसरी बिजनेस) में उतर आयी है. दुनिया की जानी-मानी ईकॉमर्स कंपनियां भारत में Online grocery business अधिक प्राॅफिट वाले बिजनेस करने में लगी है. वहीं परंपरागत रिटेल बाजार में भी उतर रही है
Online grocery business भारत के फूड एंड ग्रॉसरी मार्केट का आकार 500 अरब डॉलर के उपर का है. अनुमान है कि साल 2020 तक टोटल रिटेल रेवेन्यू का करीब 66 पर्सेंट हिस्सा फूड ऐंड ग्रॉसरी से आएगा. यह तस्वीर एक असाधारण अवसर दिखा रही है. तमाम कंपनियां एक बड़ी जंग के लिए कमर कस रही हैं. इनमें ऐमजॉन और वॉलमार्ट सरीखी ग्लोबल ईकॉमर्स कंपनियां हैं. इसके साथ फ्यूचर ग्रुप, रिलायंस, टाटा के अलावा ग्रोफर्स, बिगबास्केट Online grocery business पैर जमा के लिए तैयार है.
Online Kirana Dukan In Small City : ज्यादा प्राॅफिट वाला कारोबार | Business Mantra
इन सब कंपनियों की नजर अभी बड़े शहरों पर है. ऐसे में 2 टीयर और 3 टीयर शहरों में छोटे कारोबारियों के लिए Online grocery business शुरू करना काफी लाभ देने वाला साबित हो रहा है.
- ऑनलाइन ग्राॅसरी बिजनेस पर एक वीडियो online grocery business Video
इसके पहले हमने ऑनलाइन ग्राॅसरी बिजनेस Online grocery business पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें इस बिजनेस को कैसे करे इस बारे में जानकारी दी गई है. जिन्होंने उस वीडियो को नहीं देखा है. वे उस वीडियो को जरूर देखे. जिससे ऑनलाइन ग्राॅसरी बिजनेस के बारे में अच्छी तरह समझ सकते हैं.
Read This :-
अनेक लोगों ने हमसे पूछा था कि Online grocery business (ऑनलाइन ग्रोेसरी बिजनेस) शुरू करने के किन-किन लायसेंस की आवश्यकता होगी. वेबसाइट कैसी हो और इस बिजनेस को कैसे मैनेज करें इस वीडियो में उन्हीं सब बातों को कवर करने की कोशिश करेंगे. इसके बाद भी किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं.
- ऑनलाइन ग्रोसरी बिजनेस शुरू करना Starting an online grocery business
Online grocery business (ऑनलाइन ग्रोेसरी बिजनेस) शुरू करना है तो सबसे पहले एक अच्छी सी वेबसाइट बनाएं. वेबसाइट किसी प्रोफेशन वेब डेवलवर से बनाएं ताकि वह आपको हर तरह का जानकारी दे सके.
See This Video :
- #khadi : khadi shirt manufacturing units : खादी सरकार करेगी मदद
- Dairy Product Business | Most Profitable Milk Product
- Tea Bags Manufacturing Business | गरमा गरम बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता
Online grocery business वेबसाइट की डिजाइन काफी अच्छी तथा इसे इस्तेमाल करना लोगों के ईजी हो. वेबसाइट के साथ एप भी बनवाएं. ताकि लोग इसे स्मार्टफोन में डाउनलोड करके रख सके. वेबसाइट हिन्दी व इग्लिश दोनों लैंग्वेज में होनी चाहिए ताकि सभी इसका इस्तेमाल कर सके.
Online grocery business वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट गेटवे तथा सीओडी यानी कैश आॅन डिलेवरी का आॅप्शन रखें. ताकि लोग दोनों तरह से पमेंट कर सके.
- ऑनलाइन ग्रोसरी बिजनेस माल की डिलेवरी कैसे दें online grocery business
अधिकतर लोगों ने सवाल किया कि माल की डिलेवरी कैसे करें? भाई Online grocery businessमें माल की डिलेवरी कस्टमर के घर तक आपको देना ही होगा. Online grocery business इसके लिए कुछ प्लान बनाएं. शहर के एक निश्चित दूरी जैसे 5 किलो मीटर तक की दूरी आप 200 रूपए की खरीदारी करने पर डिलेवरी फ्री देंगे. इससे दूर होने पर चार्ज लिया जाएगा. यह आप अपने शहर के हिसाब से प्लान बना सकते हैं.
Read This :-
Read This :-
Online grocery business अपने यहां कुछ डिलेवरी बाॅय रखें. डिलेवरी बाॅय जो हो आपके विश्वसनीय हो. जिससे कैश आॅन डिलेवरी के वक्त परेशानी ना हो.
- ऑनलाइन ग्रोसरी बिजनेस | दुकानदार से कांन्ट्रैक्ट | online grocery business shopkeeper | Contract from
पिछले वीडियो में हमने इस बारे में अधिक जानकारी दी है. आप बिना अपने पास माल रखें. Online grocery business कैसे शुरू करें. पूरी जानकारी के लिये पहले वाले वीडियो को जरूर देखें. जिसका लिंक यहां दिया जा रहा है.
Online grocery business जिन दुकानदार के यहां से माल लेकर पहुंचाना चाहते हैं. उनसे माल के रेट लिखित में जरूर लें. कहीं ऐसा ना हो मौखिक रूप से बताएं रेट को आर्डर के वक्त रेट को बढ़ा ना दें.
Online grocery business अपने आस पास के बड़े व ईमानदार दुकानदार से आपने ऑनलाइन ग्राॅसरी बिजनेस grocery store online के बारे में जानकारी दें. ताकि वे आपको सही कमीशन दें.
Online grocery business इस बात का ध्यान रखें ग्राॅसरी के आयटम के भाव हमेशा बदलते रहते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर रेट रोजाना बदलते रहे. आॅर्डर देते वक्त कस्टमर को परेशानी ना हो.
- बिजनेस की मार्केटिंग Online grocery Business Marketing
Online grocery business की अच्छे से मार्केटिंग भी जरूरी है. कुछ लोग ने यह पूछा है कि क्या Online grocery business वेबसाइट बना लेने के बाद हमें आर्डर मिलने लगेगे. यह जान लें किसी भी बिजनेस की वेबसाइट बना लेने से आर्डर मिलने लगते हैं ऐसा नहीं है. किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग की आवश्यकता होती है. जितनी अच्छी मार्केटिंग आप करेंगे. बिजनेस आपको उतना ही अच्छा मिलेगा.
- ऑनलाइन ग्रोसरी बिजनेस के लिए लायसेंस License for online grocery business
बिजनेस छोटा हो या बड़ा इसके लिए नियम के मुताबिक लायसेंस लेना जरूरी है. Online grocery business के लिए आपके पास शाॅप एक्ट का लायसेंस होना जरूरी है. इसके अलावा उद्योग आधार, पेन कार्ड तथा जीएसटी होना चाहिए. इन सब लायसेंस के होने पर आप अपने बिजनेस को बिना किसी परेशानी के काफी ऊपर ले जा सकते हैं.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई Online grocery business जानकारी आपके लिए काम की होगी. इसके बावजूद यदि आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. वेबसाइट बनाने के लिए भी आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं.
जो भाई इस चैनल पर नए आएं. उन्हें यदि बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग के ऊपर दाएं साइड में फाॅलो के बटन पर क्लिक कर दें. ताकि बिजनेस मंत्रा पर आर्टिकल्स पब्लिश होते ही मेल द्वारा आपके पास पहुंच जाएंगा. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Online Business : Online Kirana Dukan In Small City : ज्यादा प्राॅफिट वाला कारोबार | Business
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें