Business Mantra : Steel Nail Making Business | Very Profitable Business Ideas - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra : Steel Nail Making Business | Very Profitable Business Ideas

Business Mantra : Steel Nail Making Business | Very Profitable Business Ideas
Steel Nail Making Business


How To Start Nail Manufacturing Business Plan In Hindi 

Steel Nail Making Business | Very Profitable Business Ideasकील उद्योग कील बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत  आज हम कील निर्माण उद्योग (kill making udyog) के बारे में जानकारी दे रहे है कील निर्माण उद्योग  (kill making udyog) एक लम्बे समय तक चलने वाला उद्योग है. कील निर्माण उद्योग  (nail making udyog) के लिए कच्चा माल के तौर पर नेल वायर की आवश्यकता होती है. नेल वायर का प्रयोग करके विभिन्न तरह के कील बनाए जाते हैं. ये वायर अलग क्रॉस सेक्शन में पाया जाता है. इसलिए ध्यान रखें आप जिस तरह की कील का निर्माण करना चाहते है उसके अनुसार ही नेल वायर खरीदें.


कील निर्माण उद्योग  (nail making udyog) के लिए कच्चा माल के तौर पर नेल वायर की आवश्यकता होती है. नेल वायर और मशीन की मदद से कील का निर्माण किया जाता है. एक मिनट में मशीन से कम से कम 250 से 300 पीस कीलें बनती हैं. इस तरह से एक दिन में आठ घंटे मशीन की मदद से लगभग 500 से 600 किलो कीलें बनायी जा सकती हैं.

नेल वायर और मशीन की मदद से कील का निर्माण किया जाता है. कील का निर्माण मुख्यतः दो तरह की मशीन से होता हैं. एक में कील बनती है और दूसरे मशीन में इसे पोलिश किया जाता है. ये दोनों मशीन एक सेट में आते हैं.


          

Steel Nail Making Business | Very Profitable Business Ideas | कील उद्योग | Business Mantra



मशीन थोड़ी महंगी होती है, लेकिन एक बार मशीन लगा ली जाए, तो लम्बे समय तक इससे कील बनाई जा सकती है. यह मशीन पूरी तरह से स्वचालित होती है, जिसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. 



मशीन स्वचालित होने की वजह से कील बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती है. मशीन के सामने वायर का डायल इस तरह से सेट किया जाता है, कि वह घूम सके. वायर का एक हिस्सा नेल मेकिंग मशीन में लगा दिया जाता है. मशीन के चलने पर उस वायर से कीलें खुद ब खुद बननी शुरू हो जाती हैं. एक मिनट में मशीन से कम से कम 250 से 300 पीस कीलें बनती हैं. इस तरह से एक दिन में आठ घंटे मशीन की मदद से लगभग 500 से 600 किलो कीलें बनायी जा सकती हैं. इसके बाद बारी आती है इन कीलों की पोलिस की. बनी हुई कीलों को पोलिशिंग मशीन में डाला जाता है. पोलिशिंग से कीलें चमकने लगती हैं.

Read this also :


तैयार कीलों को मार्केट में बेचने के लिए पांच किलों और 10 किलो के बैग में पैकेजिंग की जाती है. पैकेजिंग के लिए जूट के बोरे का प्रयोग अच्छा होता है. यह मजबूत होती है. ध्यान रहे, कीलें नुकीली होती हैं, इसलिए इन्हें प्लास्टिक के बैग्स में पैक ना करें, इसके फटने का डर रहता है. 

अब बात आती है कील उद्योग की मार्केटिंग की. इसकी मार्केटिंग हार्डवेयर मार्किट में की जा सकती है. यदि आप कील निर्माण उद्योग किसी गांव कस्बे में शुरू कर रहे है तो नजदीकी शहर के होलसेल मार्केट में सप्लाई दे सकते है. यदि आप किसी शहर में कील निर्माण उद्योग शुरू कर रहे है तो शहर के होलसेल मार्केट और छोटे बड़े हार्डवेयर दूकान में सप्लाई दे सकते है. इसके अलावा, शहर के आसपास के छोटे बड़े कस्बों के हार्डवेयर दूकान में इसकी सेलिंग कर सकते है.

Read this also :


कील निर्माण उद्योग शुरू करने के लिए कम से कम 1000 स्क्वायर फिट जगह और कम से कम 10 लाख रुपये की आवश्यकता होगी. जिसमे कील बनाने के लिए कच्चा माल, इलेक्ट्रिसिटी सेटअप मशीनरी आदि सभी कुछ शामिल हैं. इसमें जगह की कीमत या किराए को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि गांव या शहर के हिसाब से किराए में काफी अंतर होता है.

See this videos also :


कील निर्माण उद्योग kill making udyog में बचत काफी होती है. आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है कि एक किलो कील बनाने के लिए कच्चा माल छोड़ के कम से कम 2 रू लागत पड़ती है. यदि सभी तरह की मैन्युफैक्चरिंग कास्ट छोड़ दिया जाएं तो प्रति किलोग्राम पर 5 से 6 रूपए का लाभ होता है. इस तरह महीने भर में रू 60,000-70,000 रूपए तक की कमाई होती है.

कील निर्माण उद्योग शुरू करने के लिए लाइसेंस आदि की प्रक्रिया जरूर पूरी कर लें. कील निर्माण उद्योग इस्पात उद्योग से संबधित होने की वजह से लाइसेंस लेना बहुत आवश्यक है. लाइसेंस के लिए अपने लोकल ऑथोरिटी को आवेदन पत्र दिया जा सकता है. यहाँ से बहुत जल्द आपको लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा.

See this videos also :


  • कील बनाने के लिए मशीन कहाँ से खरीदें 


कील बनाने वाली मशीन आप आॅफलाइन और आॅनलाइन खरीद सकते है. आॅफलाइन मशीन खरीदने के लिए आप शहर के किसी दुकान से खरीद सकते है यदि ऑनलाइन मशीन मंगाना चाहते हैं, तो ईकाॅमर्स साइट अलीबाबा और इण्डियामार्ट की वेबसाइट पर सर्च करें. इसका लिंक बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में दिया गया है. ब्लाॅग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केप्शन में दिया गया है. 



फ्रेंड्स हमें उम्मीद है आपको हमारा यह आइडिया अच्छा पसंद आया होगा. इस बारे में अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बाक्स में लिखें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड वाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Business Mantra : Steel Nail Making Business | Very Profitable Business Ideas

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें