Winter business ideas | Make Solar Geyser | Business Mantra
How to start a Solar energy Heater business in India | Solar Water Heater | solar geyser making unit | Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम solar business plan (सोलर गीजर बिजनेस) शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. विंटर सीजन में solar business (सोलर गीजर बिजनेस) शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. बढ़ते बिजली बिल और बिजली समस्या की वजह से लोग सोलर सिस्टम में रूचि ले रहे हैं. जिसके चलते सोलर सिस्टम वाले बिजनेस की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.
यहां हम सोलर गीजर का solar business कैसे शुरू करें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आपकी रूचि सोलर गीजर के solar business में हैं तो इस वीडियो को अंत तक जरूर देंखे. इसके बाद कोई सवाल होने पर आप हमसे पूछ सकते हैं.
सोलर बिजनेस छोटी गीजर यूनिट कितने में होगा शुरू How much will the solar business small geyser unit start?
solar business एक छोटी यूनिट शुरू करने के लिए आपके पास 1.50 लाख रूपये होना जरूरी है. खादी एवं विलेज कमीशन (केवीआईसी) द्वारा छोटे कारोबारियों की सुविधा के लिए प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार किया गया है. इसके मुताबिक solar business एक छोटी सोलर गीजर यूनिट शुरू करने के लिए 6.5 से 7 लाख रूपये का खर्च आएगा. जिसमें मशीन तथा अन्य इक्विपमेंट पर 4.5 लाख और वर्किंग कैपिटल पर 2.5 लाख तथा 100 से 125 स्क्वायर फीट की जगह का किराया लेकर 7 लाख तक खर्च होंगे.
Business Mantra Video :
- Dairy Product Business | Most Profitable Milk Product | Business Mantra
- Tea Bags Manufacturing Business | गरमा गरम बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता
solar business इस प्रोजेक्ट प्रोफाइल के आधार पर solar business छोटी गीजर यूनिट लगाने के लिए खादी एवं विलेज कमीशन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. खादी एवं विलेज कमीशन से 80 फीसदी लोन मिल जाएगा. यानी आपके पास लगभग 1.5 लाख रुपया होना चाहिए. solar business छोटी गीजर यूनिट शुरू कर सकते हैं.
Read This -
सोलर बिजनेस किन-किन इक्विपमेंट की आवश्यकता होगी Which equipment will be required for solar business
solar business प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए इक्विपमेंट की आवश्यकता होगी. solar business इनमें ब्रेजिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, फर्नेश, ग्राइंडर, हाइड्रो टेस्टिंग मशीन, रोलिंग मशीन, कंप्रेशर, वेल्डिंग मशीन, बफिंग मशीन, इंजीनियरिंग टूल्स, बेंच ग्राइंडर, लेथ मशीन शामिल हैं. solar business प्रोजेक्ट शुरू होते ही रॉ-मैटेेरियल का इंतजाम करना होगा.
Read This -
solar business कॉप एल्युमिनियम एमएस शीट, पाइप, ग्लास फाइबर, जीआई शीट, थर्मोस्टेट, इंसुलेशन मैटेेरियल की आवश्यकता होगी. इसके बाद सोलर पैनल और स्टोरेज टैंक का फेब्रिकेशन करना होगा. इसके साथ टैंक, पैनल कोएल और कंपोनेंट की असेम्बलिंग करनी होगी. अंत में टैंक और पैनल को लोकेशन पर फिट करना होगा. आज कल ब्लू क्रिस्टल ग्लास लाइनिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो काफी अच्छा काम देता है.
सोलर बिजनेस कितनी होगी कमाई How much will the solar business earn
solar business छोटी युनिट के द्वारा छह माह में बड़ी असानी से 85 सोलर गीजर बना सकते हैं. 85 गीजर की कुल प्रोडेक्शन काॅस्ट 14 लाख रूपये आएगी. मार्केट में एक सोलर गीजर की कीमत 20 से 25 हजार रूपये है. यदि आप एक गीजर को लगभग 20 हजार में भी बेच लेते हैं तो 17 लाख रूपये मिलेंगे. यानी आपका कुल प्राॅफिट 3 लाख रूपये हुए.
Business Mantra Video :
- Online Kirana Dukan In Small City : ज्यादा प्राॅफिट वाला कारोबार | Business Mantra
- #khadi : khadi shirt manufacturing units : खादी सरकार करेगी मदद | Business Mantra
solar business इस बारे में अधिक जानकारी के लिए केवीआईसी की वेबसाइट पर विजीट करें. जिसका लिंक यहां दिया गया है. फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है सोलर गीजर बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. यदि आप हमारे आर्टिकल्स नियमित पाना चाहते हैं तो ब्लाग के ऊपर दाएं साइड में दिए गए फाॅलो बटन पर क्लिक करें.
केवीआईसी की वेबसाइट पर विजीट करें :-
केवीआईसी की वेबसाइट पर विजीट करें :-
आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड वाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra : Solar Water Heater | solar geyser making unit | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें
Tag :- solar power plant business plan, solar water heater maintenance, sudarshan water heater, redren solar water heater price, solar panel water heater, solar hot water heater, best solar water heater, types of solar water heaters, solar business plan, solar water heater, solar water, racold solar water heater, solar hot water system, solar water geyser, solar hot water, nuetech solar water heater, sun geyser, solarizer solar water heater, tata bp solar water heater, hykon solar water heater, water solar system, solarizer water heater, solar water heater tank, solar tank, solar farm business plan, solar energy business plan, solar geyser system, solar panel business plan, solar water heater company, solariser solar water heater, solar water heater business plan, solar business plan, evacuated tube solar water heater,