Business Mantra | Car Accessories Business | शुरू करें Online, Offline या Affiliate Marketing |
How to start a car accessories business in India | Car Accessories Business | शुरू करें Online, Offline या Affiliate Marketing | Business Maantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम Car Accessories Business (कार एसेसरीज बिजनेस) शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. एक रिर्पोट के अनुसार, कार की बिक्री के साथ-साथ Car Accessories (कार एसेसरीज) की डिमांड भी काफी तेजी से बड़ी है. जिसके चलते आज Car Accessories Business को शुरू करना काफी प्राॅफिटेबल हो गया है.
इस आर्टिकल्स में हम बताएंगे, Car Accessories Business कैसे शुरू करें, माल कहां से लाएं, किन-किन लायसेंस की आवश्यकता होगी. फ्रेंड्स यदि आपकी रूचि Car Accessories Business शुरू करने में हैं तो इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने पर कमेंट बाक्स में लिख कर पूछ सकते हैं.
फ्रेंड्स आप हमें एमके. मजूमदार फेसबुक पर बिजनेस मंत्रा पेज पर फाॅलो करें, इसके साथ ही बिजनेस मंत्रा वेबसाइट, बिजनेस मंत्रा युट्यिुब तथा इंस्ट्राग्राम पर भी फाॅलो कर सकते हैें. यहां पर भी बिजनेस से संबंधित ढ़ेर सारी नई जानकारियां आपको मिल जाएंगी.
Car Accesssories Business | शुरू करें Online, Offline या Affiliate Marketing | Business Mantra
आगे बढ़ने के पहले मैं उन भाईयों से कहना चाहूॅगा जो ब्लाग पर पहली बार आएं. उन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग के फाॅलो बटन को प्रेस कर सकक्राइब कर दें. ताकि बिजनेस ब्लाग पर आर्टिकल्स पब्लिश होते ही उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएं.चलिये, आज एक और नए बिजनेस के बारे में जान लेते हैं.
पिछले कुछ समय से लोगों में कार खरीदने का शौक तेजी से बढ़ा है. कार खरीदने के साथ-साथ लोग कार की सजावट पर भी ध्यान दे रहें हैं. जिसके चलते अनेक छोटी-बड़ी कंपनियां कार के लिए नए-नए एसेसरीज और गजेट बना रही है. ऐसे समय में Car Accessories Business शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Related :-
Car Accessories Business की काफी डिमांड है. उसी तरह से इस पर मार्जिन भी बहुत है. किसी-किसी प्रोडक्ट पर दो-तीन सौ परसेंट तक का लाभ मिल जाता है. Car Accessories Business को कई तरीके से कर सकते हैं. पहला तरीका है किसी भी छोटे-बड़े शहर में खास लोकेशन पर शाॅप लेकर Car Accessories Business शुरू कर सकते हैं.
आनलाइन कार एसेसरीज बिजनेस Online Car Accessories Business
आनलाइन शापिंग की मांग को देखते हुए आप आनलाइन Car Accessories Business शुरू कर सकते हैं. आॅनलाइन Car Accessories Business तीन तरह से कर सकते हैं. किसी ईकाॅमर्स वेबसाइट पर पार्टनर बन कर या खुद की एक अच्छी सी वेबसाइट बना कर कार एसेसरीज बिजनेस शुरू कर सकते हैं.आॅनलाइन Car Accessories Business शुरू करने का तीसरा तरीका है. एफिलेट मार्केटिंग द्वारा. एफिलेट मार्केटिंग के बारे में अधिकतर लोगों को पता है. इस बारे में जानकारी देकर वीडियो को लंबा नहीं करना चाहता हूॅ. यह जान लें एफिलेट मार्केटिंग द्वारा यदि आप कार एसेसरीज बिजनेस करते हैं तो काफी कम पैसों में घर से ही इसे कर सकते हैं.
कार एसेसरीज बिजनेस एफिलेट मार्केटिंग Car Accessories Business Affiliate Marketing
Car Accessories Business इसके लिए भी आपको एक अच्छी सी एफिलेट मार्केटिंग वेबसाइट बनानी होगी. जिसके द्वारा आप ईकाॅमर्स कंपनियों के एफिलेट प्रोग्राम में शामिल होकर कार एसेसरीज प्रोडेक्ट बेच कर अच्छा कमीशन पा सकते हैं. मजेदार बात यह है कि आपको मार्केट जाकर कार एसेसरीज खरीदना होगा ना ही आर्डर मिलने पर इसे पहुंचाना होगा. आपको सिर्फ ईकाॅमर्स वेबसाइट के कार एसेसरीज प्रोडेक्ट के लिंक अपने वेबसाइट पर लगाना होगा और अपने वेबसाइट को प्रोमोट करना होगा.यदि आप कार एसेसरीज एफिलेट मार्केटिंग वाली वेबसाइट बनवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं. हम काफी कम पैसों में वेबसाइट बना देंगे. साथ में आपको पूरा सपोर्ट करेंगे.
कार एसेसरीज बिजनेस की लागत Car Accessories Business Costs
Car Accessories Business यदि आप आॅफलाइन करना चाहते हैं तो अच्छे लोकेशन पर शाॅप लेनी होगी. शाॅप को अच्छे से डेकोरेट करना होगा. शाॅप की अच्छे से पब्लिसीटी करनी होगी.अब बात आती है.Car Accessories Business को शुरू करने में लागत. तिनी आएगी. कार एसेसरीज की कोई सीमा नहीं है. हजारों-हजार प्रोडेक्ट मार्केट में है. कार के नए-नए डिजाइन के चलते रोज नए-नए एसेसरीज निकलते ही रहते हैं. फिर भी इसमें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
Read This :-
Car Accessories Business लिए मार्केट में सर्वे कर जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेट पर भी इस बारे में सर्च कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें अधिक प्राॅफिट कमाना है तो शाॅप में भरपूर माल होना चाहिए. शाॅप के डेकोरेशन को छोड़कर एक से डेढ़ लाख रूपये में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
Car Accessories की खरीदरी के पहले लिस्ट बना लें. इसे कटैगरी में बाट लें. इससे एसेसरीज खरीदने में परेशानी नहीं होगी. इसे कुछ इस तरह से कैटेगरी में बाटें. कार डेकोरेटिव एसेसरीज, कार इंटिरियर एण्ड एक्सटिरियर, एसेसरीज, सेफ्टी एसेसरीज फाॅर कार, कार कम्फोर्ट एसेसरीज, कार केयरिंग एसेसरीज, पाॅवर फुल गजेट आदि में बाट सकते हैं.
कार एसेसरीज बिजनेस के लिए लायसेंस License for Car Accessories Business
Car Accessories Business शुरू करने के लिए शाॅप एक्ट तथा जीएसटी का लायसेंस लेना होगा. इसके साथ उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन जरूर करवा ले. तीनों लायसेंस आॅनलाइन भी बनवा सकते हैं.Read This :-
Online Kirana Dukan In Small City : ज्यादा प्राॅफिट वाला कारोबार
Car Accessories Business के लिए माल अपने पास के शहर के होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं. मार्केट में मौजूद अलग-अलग डिस्टीबुटर से अलग-अलग माल ले सकते हैं. पुरानी दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, लुधियाना, चैन्नई आदि स्थानों में कार एसेसरीज का निर्माण काफी मात्रा में होता है. अधिक मात्रा में यदि आप माल खरीदना चाहते हैं तो इन स्थानों से माल खरीद सकते हैं.इंटरनेट पर सर्च Search the Internet
Car Accessories Business आप चाहे तो घर बैठे भी माल मंगवा सकते हैं. इस बारे में इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. इंडियामार्ट, इंडियाट्रेड, यलोपेज जैसी वेबसाइट पर कार एसेसरीज के डीलर, सप्लायर, मैन्युफैक्चयर के बारे में जानकारी मिल जाएगी. अदि आप विदेश से कार एसेसरीज मंगवना चाहते हैं तो अलीबाबा और अली एक्सप्रेस वेबसाइट पर विजिट करें. फ्रेंड्स हमें उम्मीद है कार एसेसरीज बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. गुडबाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra | Car Accessories Business | शुरू करें Online, Offline या Affiliate Marketing
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें
Tag :- how to sell car accessories, Car Accessories Business, auto parts, auto parts accessories, auto parts and accessories, car accessories, car seat covers, car parts, car body parts, auto spare parts, auto accessories, automobile spare parts, car cover price, car batteries online, car interior decoration, used auto parts, car auto parts, auto components, used car parts, buy car battery,