Business Mantra : Seasonal Business | दिवाली के 5 दिन पहले से किए जाने वाले 5 बिजनेस |
diwali business idea 2018 | दिवाली के 5 दिन पहले से किए जाने वाले 5 बिजनेस | Business Mantra
आज हम सिजनल बिजनेस Seasonal Business के अंर्तगत दिवाली के पाच दिन पहले शुरू किए जाने वाले पाच Seasonal Business के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन पांचों बिजनेस Seasonal Business में से आप किसी भी Business को काफी कम पैसों low budget business में शुरू कर सकते हैं. यह भी जान लें जितनी अधिक सेलिंग कर पाएंगे उतनी अधिक कमाई करेंगे.
दीवाली के Business का इंतजार हर व्यापारी साल भर करते हैं. पर दीवाली की अधिक खरीदी बिक्री दीवाली के 4-5 दिनों पहले से होती है और यह ग्यारस तक चलता रहा है. यदि आप कम समय में अधिक पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो यहां बताएं गए 5 बिजनेस आइडिया Business Idea लिए बड़े फायदेमंद होंगे.
दीवाली के Business का इंतजार हर व्यापारी साल भर करते हैं. पर दीवाली की अधिक खरीदी बिक्री दीवाली के 4-5 दिनों पहले से होती है और यह ग्यारस तक चलता रहा है. यदि आप कम समय में अधिक पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो यहां बताएं गए 5 बिजनेस आइडिया Business Idea लिए बड़े फायदेमंद होंगे.
diwali business idea | दिवाली के 5 दिन पहले से किए जाने वाले 5 बिजनेस | Business Mantra
चलिये जान हैं उन पांच Seasonal Business के बारे में
1. डेकोरेटिव लाइट्स का बिजनेस Decorative Lights Business
दीवाली के समय हर कोई अपने घर में लाइटिंग करना पसंद करते हैं. दीवाली में लाइटिंग का बिजनेस करना काफी फायदेमंद होगा. इस बिजनेस को आप मात्र 5 हजार में शुरू कर सकते हैं. जितने रूपयों से आप इस बिजनेस को शुरू करेंगे. 4-5 दिनों में अपनी रकम को डबल तो कर लेंगे.
Related :
Related :
लाइटिंग के किसी-किसी आयइट पर पचास से सौ परसेंट तक का मार्जिन मिल जाता है. इस तरह से काफी लाभ कमा सकते हैं. लाइटिंग के आयटम थोक में खरीदी करने के लिए दिल्ली का सदर बाजार और भगीरथ पैलेस सबसे अच्छा मार्केट है. यहां आपको काफी सस्ते रेट में लायटिंग के आयटम मिल जाएंगे. इस बिजनेस को करने के लिए किसी प्रकार के लायसेंस की आवश्यकता नहीं होती.
2. मूर्तियां, दीये और सजावटी सामान का बिजनेस sculptures, lamps and decorative items Business
दिवाली के समय में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, कलेंडर, फोटो, लक्ष्मीजी के पैर, रंगोली, सजावटी दीये, डेकोरेटिव कैंडल्स, कंदील, रंगोली आदि की काफी बिक्री होती है. इन सामानों की डिमांड दिवाली के 4-5 दिन पहले ही अधिक होती है. इसकी बिक्री मार्केट में दुकान लेकर या किसी दुकान के सामने जगह किराए पर लेकर सकते हैं. यदि आपका मकान मेन रोड पर हैं. तो आप अपने घर के सामने इन सामानों की बिक्री कर सकते हो. इस बिजनेस को 5 से 10 हजार में शुरू कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें माल की बिक्री जितनी अधिक होगी. कमाई उतनी ही अधिक होगी.
Related :
Related :
मूर्तियां, दीये, डेकोरेटिव कैंडल्स, रंगोली और सजावटी सामान दिल्ली के सदर बाजार से खरीद सकते हैं. यहां काफी सस्ते में माल मिल जाता है. 10 रूपये में 10 मिलने वाला लक्षमीजी के पैर वाले स्टीकर दिवाली के दिन एक पीस 10 से 15 रूपसे तक में बिक जाता है.
3 चॉकलेट, नमकीन गिफ्ट पैक का बिजनेस Chocolate, Salt Gift Pack Business
दिवाली के समय मिठाई, चॉकलेट, नमकीन आदि काफी मात्रा में बिकते हैं. अनेक बड़ी कंपनियां इनके गिफ्ट पैक निकालती है. बड़ी कंपनियों के साथ-साथ होम मेड या छोटी कंपनियों के चाकलेट, नमकीन आदि भी रख कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. छोटी कंपनियों के प्रोडेक्ट पर मार्जिन अधिक मिल जाता है. वैसे बड़ी कंपनियों के गिफ्ट पैक पर भी अच्छा मार्जिन होता है.
चाकलेट, नमकीन आदि स्थानीय मार्केट से बड़े कंपनियों डिस्टुबुटर्स से खरीद सकते हैं. इनकी वेबसाइट पर भी आप आनलाइन आर्डर देकर माल मंगवा सकते हैं. गिफ्ट पैक पर 20 से 30 परसेंट तक का मार्जिन मिल जाता है. वहीं छोटी कंपनियों के माल पर 50 परसेंट तक की बचत हो जाती है. छोटी कंपनियों या होममेड माल स्थानीय मार्केट से खरीदना ठीक रहेगा.
4. डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट पैक का बिजनेस dry fruit Business
दिवाली के दिनों में डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट पैक सबसे ज्यादा बिकने वाला आयटम है. ड्राई फ्रूट को थोक में खरीद कर लाएं और इन्हें डेकोरेटिव डिब्बे में भर कर पैक कर लें. फेस्टिव सीजन में लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों को गिफ्ट देने के लिए डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट पैक की खरीदी करते हैं.
Related :
दिल्ली के सदर बाजार और खारी बावली में काफी अच्छे में डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट के डिब्बे मिल जाते हैं. इनकी कीमत 50 रूपये से लेकर 5 हजार रूपये तक होती है. खारीबावली से सस्ते में ड्राई फ्रूट खरीद सकते हैं.
इनके साथ ब्रांडेड व विदेशी कंपनियों के कुछ डिब्बे जरूर रखें. इससे शाप की हाइप बड़ जाती है. ऐसे में लोग आपसे माल खरीदना पसंद करेंगे. इस बिजनेस को आप 5 से 10 हजार में शुरू कर कुछ ही दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
5 स्वीट्स का बिजनेस sweetsBusiness
यदि आप अच्छे किस्म की मिठाई तैयार कर लेते हैं तो फेस्टिव सीजन मंे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. मिठाई का बिजनेस आप कई तरह से कर सकते हैं. दिवाली में हर घर में मिठाई जरूर खरीदा जाता है. मिठाई की दुकान लगा कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आप चाहे तो बड़े मिठाई वालों को अपने द्वारा बनायी मिठाई टेस्ट करवा कर उनसे आर्डर ले सकते हैं. इसके लिए आप उनसे एडवांस में पैसा भी ले सकते हैं. छोटे कस्बे में दिवाली पर बताशा की काफी खरीदी होती है. बताशा बना कर आप बेच सकते हैं या दुकानों में सप्लाई दे सकते हैं. इस बिजनेस के द्वारा आप कम दिनों में जितना अधिक माल बेच लेंगे आपको उतना ही अधिक प्राफिट होगा.
Related :
Related :
फ्रेंड्स, उम्मीद है दिवाली के 5 दिन पहले किउ जाने वाले 5 बिजनेस आइडिया के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. यहां पर हमने अपनी बिजनेस मंत्रा वेबसाइट का लिंक दिया है. जहां बिजनेस से संबंधित ढ़ेर सारे आर्टिककल्स आपको पढ़ने के लिए मिल जाएंगे. आप एक बार बिजनेस मंत्रा वेवसाइट पर जरूर वीजिट करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra : Seasonal Business | दिवाली के 5 दिन पहले से किए जाने वाले 5 बिजनेस
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें