#businessmantra #hindi #businessideas
Business Opportunities In Small Towns |
Business Opportunities In Small Towns | छोटे शहर में बिजनेस की संभावनाएं...| Business Mantra
business ideas in hindi with low investment, small business ideas in india, gramin business idea, gaon me business idea, gaon me kya business kare, गांव में कौन सा बिजनेस करें, गांव में चलने वाला बिजनेस, ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार, गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया, गांव में बिजनेस आइडिया, गांव में बिजनेस करने का तरीका, गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया, गांव का बिजनेस
देश में तेजी से विकास हो रहा है. इसके चलते छोटे शहरों (Small towns) में भी बिजनेस (Business) की काफी संभावनाएं बढ़ रही है. लोग यदि खुद ही अपने छोटे शहर में नजर दौड़ाएगें तो उन्हें ऐसे अनेको बिजनेस नजर आ जाएगें जिनकी उस शहर में जरूरत है.
यदि वे उन बिजनस को अपने ही शहर शुरू करते है तो खुद कमाई कर सकते हैं. साथ ही अनेक लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं.
यदि वे उन बिजनस को अपने ही शहर शुरू करते है तो खुद कमाई कर सकते हैं. साथ ही अनेक लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं.
आज हम छोटे शहरों में किए जाने वाले 5 खास बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिनमें से किसी एक को शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Garment Business |
Garment Business गारमेंट का बिजनेस
कपड़ों की हर किसी को जरूरत होती है. छोटे शहर में गारमेंट का बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. गारमेंट की बहुत बड़ी रेंज है जैसे किड्स वेयर, लेडीज वेयर, जेंटस वेयर आदि. इनमें से आपको खुद इस बात का पता लगाना होगा कि आपके शहर में किस प्रकार के गारमेंट की सेल हो सकती है. यदि आपका बजट अच्छा है तो सभी तरह के गारमेंट एक साथ एक ही स्टोर से सेल कर सकते है. छोटे शहर में एक से दो लाख में गारमेंट बिजनेस शुरू कर सकते है. इस बिजनेस में 30 से 50 परसेंट की बचत हो जाती है.
Fitness Center |
Fitness Center फिटनेस सेंटर
मेट्रो सीटी ही नहीं स्माॅल सीटी के लोग भी फिटनेस के प्रति सचेत हो रहे है. जिसके चलते स्माॅल सीटी में भी फिटनेस सेंटर की संभावनाएं काफी बढ़ गई है. यदि आप रेगुलर कमाई करना चाहते है तो स्माॅल सीटी में फिटनेस सेंटर शुरू कर सकते हैं. छोटे शहर में फिटनेस सेंटर शुरू करने के लिए अधिक बजट की भी आवश्यकता नहीं होगी. मात्र 2 से 3 लाख रूपए में इस बिजनेस को शुरू कर हर 30 से 50 हजार रूपयों की कमाई कर सकते हैं.
Grocery Store |
Grocery Store किराणा स्टोर
ऐसा कोई घर नहीं है जहां किराणा सामान की जरूरत ना होती हो. जिसके चलते हर जगह किराणा स्टोर की आवश्यकता रहती है. छोटे शहर में आप एक से दो लाख रूपए में काफी अच्छा किराणा स्टोर शुरू कर सकते है. किराणा स्टोर में कुछ सामानों पर काफी कम मार्जिन होता है, और कुछ सामानों में काफी अधिक. किराणा स्टोर में अच्छा सेल होने पर प्रति माह अच्छी कमाई हो जाती है.
Shoe Store |
Shoe Store जूतों की दुकान
जूते भी लोगों की जरूरत के समान में शुमार है. सस्ते हो या मंहगे जूते हर कोई पहनता ही है. स्माॅल सीटी में 50 हजार रूपए से 1 लाख रूपए में शू स्टोर शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हें. जूते, चप्पल, सैंडिल पर 30 से 50 परसेंट की बचत हो जाती है. इस बात का ध्यान रखें छोटे शहर में अधिक महंगे
See This Videos :-
See This Videos :-
ज्ूाते अपने स्टोर में बेचने के लिए ना रखे. देखा गया है अक्सर लोग मंहगी चीजें बड़े शहरों से ही खरीदना पसंद करते है. ऐसे में महंगे जूते पड़े रह जाएंगे. शू स्टोर से अधिक कमाई करना चाहते हैं तो समय-समय सेल भी लगाएं.
Stationery Store |
Stationery Store स्टेशनरी स्टोर
हर जगह पर स्कूल (School), काॅलेज (college), आॅफिस (Office), बैंक (bank) आदि खुल जाने की वजह स्टेशनरी प्रोडेक्ट Stationery product की डिमांड स्माॅल सीटी में भी बढ़ गई है. स्माॅल सीटी में स्टेशनरी की शाॅप शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. स्टेशनरी शाॅप पर स्टेशनरी अलावा स्कूल बैग (school bags)] टिफिन बाॅक्स (Tiffin Bax), गिफ्ट आयटम (Gift item) आदि रखकर अच्छी इनकम को और अधिक बढ़ा सकते हंै.
स्टेशनरी आयटम को आप स्कूल, कालेज, आॅफिस, बैंक आदि स्थानों पर सप्लाई भी दे सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं.
फ्रेंड्स, स्माॅल सीटी में किए जाने वाले बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इन अलावा भी ऐसे अनेक बिजनेस है जिन्हें आप अपने स्माॅल सीटी में कर सकते हैं. इसके लिए बिजनेस मंत्रा चैनल पर वीजिट करें जहां 400 से अधिक बिजनेस से संबंधित वीडियो मिल जाएंगे. इनके साथ ही आप भी अपने शहर के चारों ओर नजरें दौड़ाएं. हो सकता है, आपको अपने शहर के अनुरूप कोई खास बिजनेस आइडिया मिल जाएं, जिसकी उस शहर में जरूर है. (Copyright Business Mantra)