पानी का बिजनेस हर माह करे लाखों की कमाई | Start Mineral RO Water Plant | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

पानी का बिजनेस हर माह करे लाखों की कमाई | Start Mineral RO Water Plant | Business Mantra

#businessmantra #business #waterplant
#businessmantra #business #waterplant | Start Mineral RO Water Plant | Business  Mantra
 Start Mineral RO Water Plant


Start Mineral RO Water Plant | मिनरल वाटर उद्योग | पानी की तरह पैसे आएंगे | Business Mantra


आज बड़े शहर ही नहीं छोटे शहरों में भी साफ शुुद्ध पानी की सप्लाई एक बड़ा बिजनेस बनता जा रहा है. दिन प्रति दिन इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का बिजनेस शुरू कर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

देखा गया है शहरों और कस्बों में जो पानी सप्लाई की जाती है उसकी शुुद्धता और क्वालिटी Purity and quality 
पर ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसके चलते लोग साफ और शुद्ध पानी के लिए प्राइवेट कंपनियो द्वारा बेचे जाने वाले आरो वाॅटर या मिनरल वाॅटर RO water/Mineral water के बोतल बंद पानी का इस्तेमाल करने लगे है.

हर शहर में आरओ ट्रीटमेंट प्लांट RO Treatment Plant की डिमांड बढ़ती जा रही है. आज यह  बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस बन गया है.



#businessmantra #business #waterplant


किसी-किसी सीटी में आरो प्लांट कम होने से आरो वाॅटर सप्लाई वाली कंपनी सप्लाई नहीं दे पा रही है. लोगों को पानी के लिए पहले से आॅर्डर बुक करवाना पड़ता है. तब जाकर कई दिनों बाद उन्हे वाॅटर की सप्लाई मिल पाती है. 

हम बात कर रहे है आरओ प्लाटं RO Plant बिजनेस के बारे में. आरओ प्लांट लगाने के लिए आपको सबसे पहले जरूरत होगी, पानी की. पानी की पूर्ति के लिए आपको बोरिंग करवाना होगा. बोरिंग के लिए ऐसी जगह चुनना होगा जहां पानी का टीडीएस लेबल (TDS label) अधिक ना हो.




इसके साथ आपको पानी को फिल्टर तथा चिल्ड (Filters and chilled) करने के लिए मशीनों की की आवश्यता होगी. जगह जो मशीन के साइज पर डिपेंड करेगा. इसके साथ बाॅटल रिफलिंग मशीन (Bottle rifling machine) लेना होगा. साथ ही पैक पानी को रखने के लिए कम से कम एक हजार स्कवायर फीट जगह की होनी जरूरी है. इस सबके साथ बोतल तथा कूल केज को पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट यानी गाड़ी की आवश्यता होगी.


#businessmantra #business #waterplant



मिनरल प्लांट Mineral Plant के लिए आरओ मशीन जिसके द्वारा पानी को शुद्ध किया जाता है. इसी शुध्द पानी को बाॅटल, जार या केन में पैक किया जाता है.

आजकल मिनरल वाॅटर Mineral water प्लास्टिक की पन्नी में भी पैक करके बेचा जाता है. इसे पैक करने के लिए अलग पेकिंग मशीन (Peking Machine) की आवश्यकता होगी.

सारे मशीनों की कीमत उसकी क्षमता के अनुसार होती है. इस बारे में अधिक जानकारी इंटरनेट पर ले सकते है. 

हमारे देश मे अनेकों कंपनियां द्वारा आरओ मशीन RO machine बेचा जाता है. साथ ही आरओ प्लांट RO Plant लगाने के बारे में भी जानकारी मुहया करायी जाती है. इस बारे में भी इंटरनेट पर जानकारी मिल जाएगी.

Read This :-

मिनरल प्लांट के लिए आवश्यक लायसेंस License Required for Mineral Plant

मिनरल प्लांट Mineral Plant शुरू करने के पहले आवश्यक लायसेंस License ले लेना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले फर्म का रजिस्ट्रेशन Firm registration करवाएं.

भारत में पैकेजिंग ड्रिकिंग वाटर Packaging drilling water के लिए बीआईएस पंजीकरा प्रमाण पत्र Bis registrar certificate लेना जरूरी है.

इनके अलावा एमएसएमई MSME से उद्योग आधार udyog aadhar, भारतीय मानक से आईएसआई लायसेंस (ISI License) तथा राज्य या स्थानीय सरकार से पोलुशन कंट्रोल सर्टिफिकेट (Pollution Control Certificate) की भी आवश्यकता होगी.


#businessmantra #business #waterplant


यदि आप अपने प्राडेक्ट को ब्रांड बनाना चाहते है तो ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन (Trademark registration) करवाना जरूरी है. साथ में जीएसीटी रजिस्ट्रेशन (GST registration) की भी आवश्यकता होगी.

Read This :-

मिनरल प्लांट के लिए इन्वेस्टमेंट Investment for Mineral Plant

मिनरल प्लांट (Mineral Plant) लगाने के लिए आपके पास जगह उपलब्ध है तो अच्छी बात है. यदि नहीं है तो सही लोकेशन देख कर इसे खरीद सकते है या लीज पर ले सकते हैं. सही लोकेशन के लिए इस बात का ध्यान रखें, जहां गाड़ियों के आनेजाने की सही व्यवस्था हो. जहां प्लांट लगा रहे हैं उस इलाके में गंदगी ना हो. पानी का टीडीएस लेबल सही हो. 


#businessmantra #business #waterplant


इनके अलावा उस स्थान पर काॅमर्शियल इलेक्ट्रीकल कनेक्शन (Commercial Electrical Connection) लेना होगा. जगह की कीमत को छोड़कर इसे शुरू करने के लिए 4 से 5 लाख रूपए इंवेस्टमेंट करना होगा. जिसमें आरओ फिल्टर मशीन, पानी भरने वाली मशीन, स्टोरेज टैंक, जार, केन, लेबोटरी, टेस्टिंग गुणवत्ता नियंत्रित करने वाले उपकरण आदि मुख्य है. 

प्राॅफिट क्या होगा

यदि आपके प्लांट पर 1000 लीटर प्रति घंटा पानी का प्रोडेक्शन (Production) होता है तो सारे खर्च काटकर 30 से 50 हजार रूपए की कमाई कर सकते हैं. इससे बड़ी मशीन लेने पर आपकी कमाई दुगुना हो सकता है. 

चिलिंग प्लांट Chilling plant

आजकल शहरों में हर मौसम में शुध्द पानी के जार के अलावा 10 से 15 लीटर के पानी के कैन में ठंडे पानी की सप्लाई की जा रही है. यह पानी चिलिंग प्लांट से लाया जाता है. आरओ प्लांट के साथ चिलिंग प्लांट (Chilling plant) लगाकर इससे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

See This Videos :-


चिलिंग प्लांट (Chilling plant) से पानी को इस स्तर पर ठंडा किया जाता है कि पानी के अंदर के सारे बैक्टिरिया नष्ट हो जाते हैं. इस ठंडे पानी को कूल केब में रखकर इसे घरों व दुकानों में सप्लाई किया जाता है. इस प्लांट को लगाने के लिए 2 से 4 लाख रूपए की आवश्यकता होगी. इसके द्वारा भी प्रतिमाह 30 से 40 हजार रूपयों की कमाई आप कर सकते हैं. (Copyright Business Mantra)