सिर्फ 10 हजार लगा कर घर से लाखों कमाएं | मोमबत्ती बिजनेस | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

सिर्फ 10 हजार लगा कर घर से लाखों कमाएं | मोमबत्ती बिजनेस | Business Mantra

#businessmantra #hindi #business

#businessmantra #hindi #business, मोमबत्ती बिजनेस | Business Mantra
मोमबत्ती बिजनेस | Business Mantra

सिर्फ 10 हजार लगा कर घर से लाखों कमाएं | मोमबत्ती बिजनेस | Business Mantra



gharelu business, gharelu business idea | ghar baithe konsa business kare | ghar baithe business | ghar baithe business idea | ghar baithe business konsa kare | Manufacturing Business | business ideas 2020 | business ideas hindi | business ideas in hindi with low investment | small business ideas in india |  women's business ideas in tamil | women business ideas | mahila business ideas |  business mantra

मोमबत्ती उद्योग कुछ खास बातें । मात्र 10 हजार में शुरू करें। मोमबत्ती उद्योग के लिए लायसेंस। मोमबत्ती की मार्केटिंग। ट्रेनिंग कहां से लें 


मोमबत्ती का उपयोग अंधेरे में रोशनी करने के लिए किया जाता है. पर पिछले कुछ सालों से मोमबत्ती का इस्तेमाल विशेष अवसरों उत्सवों, त्यौहारों, आयोजनों पर सजावट के रूप, होटलों में लाइट डिनर, धरना-प्रदर्शन आदि के लिए भी किया जाने लगा है. इसके अलावा सुगन्धित मोमबत्ती का उपयोग एरोमाथेरेपी में खास तौर पर किया जाता है.

यहां हम मोमबत्ती उद्योग कुछ खास बातों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आप सिर्फ 10 हजार में किस तरह से मोमबत्ती का कारोबार करें और प्रति माह लाखों की कमाई करें. आपको इस आर्टिकल्स में ट्रेनिंग के बारे मे जानकारी मिलेगी साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद के बारे में जान सकते हैं. 


#businessmantra #hindi #business, Business Mantra


मात्र 10 हजार में शुरू करें

आज के दौर में मोमबत्ती का बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस हो गया है. इस बिजनेस को आप मात्र 10 हजार रूपए में घर के छोटे से हिस्से में शुरू कर बड़े स्तर पर इस बिजनेस को ले जा सकते है. अपनी कंपनी खड़ी कर सकते है. यदि आप मोमबत्ती बिजनेस को सही तरीके से करना चाहते है तो इस वीडियो को शुरू से अंत तक जरूर देखें. इसके बाद कोई सवाल होने पर आप हमसे पूछ सकते है.

Read This :-

·         घर बैठे महिला बिजनेस : Ad Agency | नाम भी पैसा भी

·         Women Business ideas: अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर करें कमाई


मोमबत्ती की डिमांड हमेशा रहती है पर दीपावली और क्रिशमस के दिनों में इसकी डिमांड अधिक हो जाती है. सुगंधित मोमबत्ती की डिमांड हर सीजन में होती है, पर इसकी सेलिंग के लिए बड़े स्तर पर मार्केटिंग की आवश्यकता होगी है.




सबसे पहली बात इस बिजनेस को शुरू करने के पहले इसे बनाने की प्रक्रिया के बारे में ट्रेनिंग ले ले ताकि इसे बनाने में आपको परेशानी ना हो. यदि ट्रेनिंग नहीं ले सकते है तो किसी जानकार या ट्रेंड कारीगर को अपने यहां रखकर इस बिजनेस को शुरू करें.

मोमबत्ती मेकिंग शुरू करने के पहले यह भी निश्चित करें कि आप किस तरह की मोमबत्ती यानि सादी मोमबत्ती बनाना चाहते है या सुगंधित मोमबत्ती. उसके अनुसार कच्चा माल, उपकरण आदि की व्यवस्था करें.


#businessmantra #hindi #business



मोमबत्ती उद्योग के लिए लायसेंस


इस बिजनेस को शुरू करने के पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जरूर पूरी कर लें. यह बिजनेस लघु उद्योग की श्रेणी में आता है. आप उद्योग आधार का रजिस्टेªशन करवा कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. 

यदि आप बड़े स्तर पर इसे शुरू करना चाहते हैं. लायसेंस की प्रक्रिया जरूर पूरी करें. देश में किसी भी फैक्ट्री या कंपनी शुरू करने के लिए राज्य सरकार के अपने नियम है. इस बारे में अधिक जानकारी एमएसएमई की वेबसाइट पर ले सकते है. 

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -



मोमबत्ती को ब्रांड बनाने के लिए एक अच्छा सा नाम रखें. नाम ऐसा रखें. जो नाम रखें वह माॅर्डन, क्रिएटिव और अटैक्ट्रिव हो. साथ ही नाम सरल भी हो ताकि इस बोलने में किसी को परेशानी ना हो. मोमबत्ती की पैकिंग आर्कषण और मजबूत होनी चाहिए. जिससे मोमबत्ती नष्ट ना हो.


#businessmantra #hindi #business


मोमबत्ती की मार्केटिंग



मोमबत्ती की सेलिंग आप लोकल मार्केट के रिटेल दुकानदार को सेल सकते हैं. होलसेल मार्केट में होलसेल से कांटैªक्ट कर सकते हैं. सरकार द्वारा समय-समय पर कला एवं शिल्प मेलों का आयोजन किया जाता है. इस मेलों में शामिल होकर भी मोमबत्ती को सेल कर सकते है.

Read This :-



सरकार द्वारा लगाएं जाने वाले कला एवं शिल्प मेले में शामिल होने के लिए सरकारी शिल्प कार्ड होना जरूरी है. इस बारे में अपने राज्य की राजधानी के शिल्प उद्योग के कार्यालय से कार्ड बना सकते हैं. यह कार्ड होने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली कई तरह की सुविधाएं प्राप्त कर सकते है.

ईकाॅमर्स वेबसाइट पर अपनी कंपनी को रजिस्ट्रेशन करके भी माल को सेल कर सकते है. अपनी खुद की वेबसाइट बना कर मोमबत्ती को सेल किया जा सकता है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


#businessmantra #hindi #business


ट्रेनिंग कहां से लें


मोमबत्ती मेकिंग के बारे में राज्य सरकार द्वारा समय समय पर ट्रेनिंग दी जाती है. इस बारे में अपने क्षेत्र के ब्लाॅक ऑफिस में पता कर सकते है. इसके अलावा खादीग्रामोद्योग द्वारा भी मोमबत्ती की ट्रेनिंग दी जाती है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए खादीग्रोमाद्योग की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते है.  

खास लिंक

उद्योग आधार
एमएसएमई की वेबसाइट
खादीग्रामोद्योग ट्रेनिंग सेंटर