Toilet cleaner making business Mantra |
Manufacturing Business |How to a Start Toilet Cleaning Manufacturing Business in Hindi | Low Budget Business | Business Mantra | toilet cleaner manufacturing business
टाॅयलेट क्लीनर (Toilet cleaner) जैसा कि नाम से ही जान सकते है कि Toilet cleaner का उपयोग टाॅयलेट की साफ-सफाई के लिए किया जाता है. Toilet cleaner हर घरों में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोडेक्ट है. मार्केट में Toilet cleaner की अच्छी डिमांड होने की वजह से Toilet cleaner Manufacturing Business (टाॅयलेट कलीनर मैन्युफैक्चािंग) कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. Toilet cleaner Manufacturing Business (टाॅयलेट कलीनर मैन्युफैक्चािंग) को काफी कम पैसों में शुरू किया जा सकता है.
मार्केट में अनेकों कंपनियों के टाॅयलेट क्लीनर (Toilet cleaner) मौजूद है. इन सबसे बावजूद आज मार्केट में टाॅयलेट क्लीनर (Toilet cleaner) की काफी डिमांड है. यदि आप अच्छे क्वालिटी का टाॅयलेट तैयार करते हैं. साथ ही सही तरीके से इसकी मार्केटिंक कर सकते हैं तो कुछ ही दिनों में मार्केट में अपना प्रभाव जमा सकते है.
Toilet cleaner Manufacturing Business टाॅयलेट क्लीनर की डिमांड हमेशा रहेगी
टाॅयलेट क्लीनर (Toilet cleaner) एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड फ्युचर में कभी कम नहीं होने वाली इसकी वजह है जिस प्रकार से जनसंख्या बढ़ रही है उस हिसाब से घरों और टाॅयलेट की संख्या भी बढ़ौत्तरी हो रही है. दूसरी बात सरकार द्वारा चलाएं जा रहे स्वच्छता अभियान की वजह से लोग अपने घरों में टाॅयलेट बनाने लगे है साथ ही उसकी स्वच्छता पर भी ध्यान देने लगे हैं.इतना ही नहीं बड़े शहरों में सार्वजनिक शौचालय, शुलभ काम्पलेक्स, रेल्वे स्टेशन, टेªन, अस्पताल, होटल, हाॅस्टल, स्कूल, काॅलेज, सरकारी व प्रायवेट संस्थानों में बने शौचालयों की साफ-सफाई के लिए टाॅयलेट क्लीनर की आवश्यकता होती है.
Read This :-
लागत और बचत Toilet cleaner Manufacturing Business
टाॅयलेट क्लीनर (Toilet cleaner) बनाना काफी आसान है. छोटे स्तर पर इसे शुरू करने पर किसी प्रकार के मशीन आदि की आवश्यकता नहीं होती. छोटे स्तर पर इसे शुरू करके धीरे-धीरे बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं. इस बिजनेस को मात्र 10 हजार रूपए में किसी छोटी सी जगह से शुरू किया जा सकता है. 10 हजार रूपए में शुरू करें बिजनेस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.मार्केट में थोड़ा कम्पीटिशन जरूर है. टीवी एड की वजह से कुछ टाॅयलेट क्लीनर के नाम लोगों के जुबान पर रट गए है. जिसकी वजह से दुकान पर जाकर उन्ही प्रोडेक्ट की मांग करते है. उनके रेट काफी अधिक होते है. यदि आप अपने प्रोडेक्ट का रेट कम रखेंगे तो आपको रिस्पांस जरूर मिलेगा.
मार्केटिंग और सेलिंगToilet cleaner Manufacturing Business
एक लीटर टाॅयलेट क्लीनर बनाने में 30 से 40 रूप्ए आता है. इसे अच्छे से पैकिंग कर सौ रूपए से एक सौ बीस रूपए लीटर में आसानी से बेच सकते हैं. मार्केट में बिकने वाले ब्रांडेड टाॅयलेट क्लीनर का भाव एक सौ बीस से डेढ़ सौ रूपए या उससे अधिक हैं.अपने प्रोडेक्ट की सेलिंग के लिए छोटे शहर व कस्बों को टारगेट करे. यदि आप अपने आसपास के छोटे कस्बों को भी कवर करते है तो आप इस बिजनेस के द्वारा प्रति माह लाखों की कमाई कर सकते हैं.
Read This :-
टाॅयलेट क्लीनर बनाने की विधि Toilet cleaner Manufacturing Business
जैसा की हम शुरू में कह चुके हैं टाॅयलेट क्लीनर बनाना काफी आसान है. एक लीटर टाॅयलेट क्लीनर बनाने के लिए 800 एमएल पानी, कलर, 30 एमएल एसिड थिनर, 200 एमएल एससीएल की आवश्यकता होती है.सभी सामाग्री को किसी प्लास्टिक के टब में या बाल्टी में डालकर अच्छे से मिला लें. सबसे पहले पानी और एसिड थिनर को मिलाएं, इसमें कलर डालकर अच्छे से मिलाएं. घोल को मिलाने के लिए प्लास्टिक की राॅड या डंडे का इस्तेमाल करें. अंत में एचसीएल मिला दें. इन्हें मिलाने पर रासायनिक प्रक्रिया होती है. इसके प्रति सावधान रहें. यह केमीकल शरीर के किसी हिस्से में ना गिरे, यह स्कीन को जला देगा. इससे आंखों को भी बचाएं. आंखों में जाने पर काफी नुकसान हो सकता है. आंखों की रोशनी भी जा सकती है. इन्हें बच्चों से भी दूर रखें.
सामाग्री को सही मात्रा में मिलाएं. किसी सामाग्री को अधिक या कम ना मिलाएं. इससे प्रोडेक्ट की क्वालिटी खराब हो जाएगी.
Read This :-
टाॅयलेट क्लीनर की क्वालिट को इम्प्रुव करने के लिए अच्छे किस्म का परफ्यूम और एंटी बैक्टीरिया भी मिला सकते है. इससे आपका खर्चा कुछ बढ़ जाएगा, पर क्वालिटी अच्छी हो जाने से मार्केट में इसकी वैल्यू काफी बढ़ जाएगी.
टाॅयलेट क्लीनर में इस्तेमाल होने वाले सारे केमीकल अपने लोकल मार्केट में किसी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते है. आजकल आॅनलाइन आर्डर देकर भी मंगवा सकते है. हमने यहां कुछ लिंक दिया है वहां क्लिक करके आप उस वेबसाइट पर जाकर इस बारे में देख सकते हैं.
टायलेट क्लीनर की पैकिंग
टायलेट क्लीनर की पैकेजिंग के लिए निधार्रित आकर के प्लास्टिक के बोतल की आवश्यकता होगी. टायलेट क्लीनर को 250 एमएल, 500 एमएल और 1 लीटर, 2 लीटर, 5 लीटर के बाॅटल में पैकिंग कर सकते हैं. मार्केट में चलने वाले टायलेट क्लीनर के डिजाइन वाले खाली बाॅटल होलसेल मार्केट में मिल जाएंगे. उन्हें आप खरीद कर लाएं. इस बात का ध्यान रखें साफ सफाई वाले प्रोडेक्ट को अक्सर ब्लू बाॅटल में ही पैक किया जाता है, जो लोगों को आकर्षित करता है. आप भी ब्लू बाॅटल का ही इस्तेमाल करें.टायलेट क्लीनर की मार्केटिंग
प्रोडेक्शन के साथ साथ मार्केटिंग पर ध्यान देना जरूरी है. ताकि आप अधिक से अधिक माल बेच सकें. जितनी अच्छी मार्केटिंग करेंगे आपको उतना ही अच्छा आर्डर मिलेगा. इसकी मार्केटिंग के लिए कुछ बातों पर ध्यान जरूर दें.टाॅलेट क्लीनर बाॅटल
मार्केट में टायलेट क्लीनर की 250 एमएल, 500 एमएल और एक लीटर वाले पैकिंग मौजूद है. इसी साइज वाले बाॅटल आप मार्केट में सप्लाई करें. संमय-समय आॅफर चलाए. आपके नए प्रोडेक्टर पर कस्टमर का ध्यान जाएं. आॅफर के चक्कर में वह इसे खरीद लें. एक बार अच्छा रिजल्ट मिलने पर वह परमानेंट कस्मर. बन जाएगा दूसरों को भी सलाह लेने लगेगा.
2 लीटर, 5 लीटर या उससे बड़े केन या बाॅटल की सप्लाई के लिए अस्पताल, रेलवे, हाॅस्टल, शुलभ काम्पलेक्ट, माॅल आदि को टारगेट करे. इन जगहों पर जाकर मार्केटिंग मैनेजर से मिलें. उन्हें अपने प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी दे. प्रोडेक्ट की क्वाजिटी चेक करने के लिए कुछ सैंपल पैक देकर आएं. इसके इस्तेमाल के बाद रिजल्ट अच्छा मिलने पर आपको आर्डर जरूर मिलेगा.
टायलेट क्लीनर के लिए लायसेंस और रजिस्ट्रेशन
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के पहले उसके लायसेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेना जरूरी है. जिससे बिजनेस को बढ़ाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.Tred mark
सबसे पहले उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन करें. यदि आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर करना चाहते है तो फर्म या प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाएं. साथ अपने प्रोडेक्ट का ब्रांड नेम रजिस्टर्ड करें, इसके लिए Tred mark लेना जरूरी है. इसके अलावा पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी तथा जीएसटी लायसेंस लेना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करवा लेने के बाद आप बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार कर सकते हैं.
See This Videos :-
फ्रेंड्स, टायलेट क्लीनर के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें दूसरों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी इस बिजेनस के बारे में जानकारी मिल सकें. इस बिजनेस से संबंधित कोई भी सवाल होने पर दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.
आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)