#businessmantra #amazon #onlinebusiness
Read This :-
Read This :-
See This Videos :-
![]() |
start cow dank cake sell online |
How To Start a cow dung cake Online Business in Hindi
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम गाय के गोबर के बने कंडे cow dung cake तथा गोबर से बने अन्य प्रोडेक्ट को Online Business ऑनलाइन किस तरह बेचे इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि इन प्रोडेक्ट को ऑनलाइन बेचने में आपकी रूचि है तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़ें. बाद में को सवाल होने पर हमसे पूछ सकते हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे बहुत सी चीजें है जिन्हें कूड़ा समझ कर नजर अंदाज कर दिया जाता है. गोबर को भी उतनी अहमियत नहीं दी जाती है.
यहां वहां पड़े गोबर को देखकर अनेक लोग नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं. लेकिन कुछ नए सोच वाले व्यापारियों ने अपना दिमाग लगाया और उस गोबर को कचरे से उठाकर ऑनलाइन स्टोर पर रख कर अपनी कमाई शुरू कर दी.
यहां वहां पड़े गोबर को देखकर अनेक लोग नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं. लेकिन कुछ नए सोच वाले व्यापारियों ने अपना दिमाग लगाया और उस गोबर को कचरे से उठाकर ऑनलाइन स्टोर पर रख कर अपनी कमाई शुरू कर दी.
ऑनलाइन कमाई के नए रास्ते
cow dung cake (गोबर के बने कंडे) ऑनलाइन बिकने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोगों के लिए कमाई के रास्ते खुल गए है. गोबर के कंडे यानी उपले, गोबर का खाद, गोमूत्र, गोअर्क, गोमय भस्म आदि आॅनलाइन स्टोर पर सप्लाई देकर हर माह अच्छी कमाई कर सकते हैं.
कई बड़े ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेजाॅन, स्नैपडिल, शाॅपक्लूज, ईबे आदि पर कंडे, गोमूत्र, गोअर्क आदि बिक रहे है. अलग-अलग ऑनलाइन स्टोर पर उपलों के रेट भी अलग-अलग है.
cow dung cake (कंडे) यहां 50 रूपए से 200 रूपए तक में बिक रहे है. मजेदार बात यह है कि व्यापारियों द्वारा फेस्टिवल सीजन में इन प्रोडेक्ट पर विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है.
Read This :-
हिंदूओं द्वारा धार्मिक कार्यो के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है. पूजा के बाद हवन के लिए cow dung cake कंडो का इस्तेमाल करते है. इसे शुद्ध व पवित्र माना गया है. गांव में अनके घरों में आज भी घर के सामने गोबर से लिपाई की जाती है.
भारत ही नहीं विदेशों में भी डिमांड
गाय के गोबर के कंडो cow dung cake का व्यापार अब वैश्विक आकार ले चुका है. देश में ही नहीं विदेशों में भी इनकी काफी डिमांड है. ऑनलाइन विक्रेताओं के पास इसके काफी आर्डर आ रहे है.
गांव में रहकर आप भी इस बिजनेस को कर सकते है. आपके पास गाय है तो अच्छी बात है नहीं है तो आप गांव में गोबर का कलेक्शन कर सकते है. इसके बाद उसे अच्छे से सूखा कर, उसे पैक कर फेमस ऑनलाइन ई काॅमर्स वेबसाइट के द्वारा इन्हें बेच सकते हैं.
Read This :-
यहा हम एक छोटी से सक्सेस स्टोरी बता रहे है. अनेक लोग यह सोचते हैं कि गांव में रह कर कुछ नहीं किया जा सकता. छोटे गांव में रहने वाले इस व्यक्ति ने अपनी सोच की बदौलत बड़ी उपलब्धि हासिल की.
राकेश जयसवाल ने सबसे पहले ऑनलाइन गोबर के कंडे का कारोबार शुरू खुद ने अच्छी कमाई की. साथ ही गांव में रहने वालों के लिए कमाई के नए रास्ते खोल दिए.
छत्तीसगढ़ के चापा जिले के एक छोटे से गांव जौगरा में रहने वाले राकेश जयसवाल के दिमाग में ऑनलाइन गोबर के कंडे बेचने का आइडिया आया. इसके उन्होंने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी.
See This Videos :-
सबसे पहले वे एक इंजीनियर से मिलें और उनसे इंटरनेट तथा Online Business (ऑनलाइन बिजनेस) के बारे में अहम जानकारियां जुटाई. इसके बाद अहमदाबाद गए, वहां के एक फर्म से गोबर के कंडे की पैकिंग के लिए मशीन तथा एक साइज के उपले बनाने के लिए डाई खरीदी. वहां से रायपुर चले आएं. यहां से पैकिंग का सामान खरीदा और घर आकर उन्होंने डाई के द्वारा गोबर के उपलों को तैयार किया. उसे पैकिंग मशीन द्वारा अच्छे से पैक करके रख दिया. अब वे अपना करोबार शुरू करने के लिए तैयार थे.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लायसेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करवाना जरूरी था. कुछ ही दिनों में उन्होंने इसे भी पूरा कर लिया. अब ऑनलाइन ईकाॅमर्स कंपनी अमेजन की साइट पर सेलर सेक्शन में उन्होंने अपनी कंपनी को प्रोडेक्ट सेल के लिए रजिस्ट्रेड किया. इसके बाद उन्हें वेबसाइट पर कंडे बेचने की हरी झंडी मिल गयी. इस सक्सेज से वे खुशी से उछल पड़े. कुछ ही दिनों में उन्हें कंडो का आर्डर भी मिलने लगा.
अमेजन सेलर राकेश जयसवाल के अनुसार, वे 24 उपलों का एक पैकेट बनाते है. जिसे 199 में बेचते है. एक उपले पर 3 रूपए का खर्च आता है. 24 उपले 72 रूपए में बनते है. एक पैकेट पर उनको 127 रूपए का शुद्ध मुनाफा होता है. राकेश आज अमेजन पर कंडो के अलावा जैविक खाद तथा केंचुआ खाद भी सेल कर रहे हैं.
इस बात से आप स्वयं अंदाजा लगा सकते है कि बेकार समझे जाने वाले किसी भी चीज को यदि हाईटेक तरीके से पेश किया जाएं तो उसकी कीमती भी कई गुणा अधिक बढ़ जाती है.
आप देश के किसी भी गांव में रहकर इस बिजनेस को कर सकते है, फिर देर किस बात की है. आप भी शुरू करें इस बिजनेस को और प्रतिमाह लाखों की कमाई कर सकते हैं. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)