Business Mantra : महिलाएं घर से शुरू कर 5 सर्विस जो आपको कर देंगे मालामा... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra : महिलाएं घर से शुरू कर 5 सर्विस जो आपको कर देंगे मालामा...

Business Mantra : महिलाएं घर से शुरू कर 5 सर्विस जो आपको कर देंगे मालामा...
Business Mantra : महिलाएं घर से शुरू कर 5 सर्विस जो आपको कर देंगे मालामा...

महिलाएं घर से शुरू कर 5 सर्विस जो आपको कर देंगे मालामाल

बहुत सारे ऐसे Business Idea है जिसे महिलाएं घर बैठे (Home Business) कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Mahila Business / Women Business idea के बारे में जानकारी दें रही हूं. इस महिलाएं घर शुरू कर पैसे कमा सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है. Mahila Business Idea (महिला बिजनेस आइडिया) के अंतर्गत ब्युटी से जुड़े 5 खास Beauty Business (ब्युटी बिजनेस) के बारे में जानकारी दे रही हूॅ. यह किसी भी उम्र की महिलाएं अपने घर से शुरू कर सकती है. जो पहले से ही Beauty Business (ब्युटी बिजनेस) से जुड़ी है उनके लिए भी यह काफी लाभदायक होंगे.

Makeup services at home मेकअप सर्विस एट होम  

यदि आप अच्छा मेकअप कर लेती है तो इस काम को बखूबी कर सकती है. अनेक कामकाजी महिलाएं या अमीर घरों की महिलाएं जब घर से बाहर निकलती है तो उन्हें मेकअप की आवश्यकता होती है. बडे ब्युटी पार्लर beauty parlour  पर पहले से समय लेना होता है कई बार उनके साथ टाइम मैच नहीं होता है या फिर अचानक जाने की तैयारी होती है ऐसे में समय निकाल कर पार्लर beauty parlour जाकर मेकअप करना मुश्किल होता है. ऐसी महिलाओं को आप makeup services at home (मेकअप सर्विस एट होम) दे सकती है.


आजकल bridal makeup  (ब्राइडल मेकअप) की काफी डिमांड है. शादी के वक्त स्पेशल ब्राइडल मेकअप bridal makeup  करवाने का चलन बढ़ गया है. ब्युटी पार्लर beauty parlour पर ब्राइडल मेकअप bridal makeup  का चार्ज काफी अधिक होता है. ऐसे में लो मीडियम फैमली वालों को उनसे ब्राइडल मेकअप bridal makeup करवाना काफी मंहगा पड़ता है. ऐसे फैमली में आप ब्राइडल मेकअप सर्विस bridal makeup  services at home दे सकती है. यदि बड़े पार्लर beauty parlour वालों से काफी कम चार्ज करती है तो आप हर सीजन में काफी अच्छी कमाई कर सकती है.

Read This :-

·         घर बैठे महिला बिजनेस : Ad Agency | नाम भी पैसा भी

·         Women Business ideas: अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर करें कमाई


·         Women Business : इडली-डोसा पेस्ट का बिजनेस

Facial services at home फेशियल सर्विस एट होम

स्कीन की चमक को बनाएं रखने के लिए समय-समय पर चेहरे पर फेशियल करवाना जरूरी होता है. अनेक महिलाएं इसे स्वयं नहीं कर पाती है. इन्हें फेशियल (Facial) करवाने के लिए पार्लर जाना पड़ता है. आप इन महिलाओं के लिए फेशियल सर्विस एट होम (facial services at home) दे सकती है. जिन महिलाओं के यहां सर्विस देने के लिए जाएं तो उन्हें परमानेंट कस्टमर बनाने के लिए कुछ छूट दें.



                        



फेशियल सर्विस एट होम (facial services at home) यदि आप शुरू करना चाहती है तो इसकी पब्लिसीटी शहर के पाॅश काॅलोनी व गारमेंट कालोनी में करें. अच्छे किस्म का कलर पम्पलेट प्रिंट करवाएं. इन्हें अंगेजी पेपर में डाल कर इन इलाके में बटवाएं आपको अच्छा रिस्पांस मिलेगा. लोकल केबल टीवी में विज्ञापन भी दे सकती है.

Manicure and Pedicure services at home मेनीक्योर  व पेडीक्योर सर्विस एट होम

विदेशों में पेडीक्योर और मेनीक्योर सर्विस एट होम ब्युटी सर्विस (manicure and pedicure services at home) में सबसे अधिक चलने वाला सर्विस है. फिलहाल इसे भारत में बिजनेस सर्विस के रूप में बड़े शहरों तक ही सीमित है. manicure and pedicure services at home किसी भी शहर में शुरू किया जा सकता है. यह सीधा सादा सरल सा दिखने वाला बिजनेस जरूर है.

यदि इसे प्रोफेशनल तरीके से किया जाए तो रिजल्ट काफी अच्छा मिलता है. अधिकतर महिलाएं इस तरह की सर्विस घर पर करवाना चाहती है लेकिन वहां आसपास सुविधा ना होने की वजह से उन्हें समय निकाल कर पार्लर पर जाना पड़ता है. पेडीक्योर व मेनीक्योर सर्विस एट होम सर्विस (manicure and pedicure services at home) देकर भी आप अच्छी कमाई कर सकती है. यदि आपने कुछ परमानेंट कस्टमर बना लिए तो नियमित आय होती रहेगी.

Read This :-


Haircut Services at home हेयर कटिंग सर्विस एट होम

यदि आप अच्छी कटिंग कर लेती है आपके पास पार्लर खोलने के लिए पैसा नहीं है तो हेयर कटिंग सर्विस एट होम (haircut services at home) शुरू कर सकती है. आज कल महिलाओं और लडकियों में नए नए स्टाइल की हेयर कटिंग (haircut services) करवाना फैशन बनता जा रहा है. ऐसे में हेयर स्टालिश की काफी डिमांड बढ़ी है.

हाई प्रोफाइल महिलाएं अपने घर पर बुलाकर हेयर कटिंग (haircut services) करवा सकती है. इसके अलावा पार्लर में हेयर कटिंग (haircut services) के काफी चार्ज किए जाते हैं, जिसे हर कोई एफोर्ट नहीं कर पाता है. ऐसे में यदि उन्हें घर पर कम पैसों में वह सर्विस मिल जाएं तो वे जरूर इसे लेना पसंद करेंगी. इसके साथ ही आप बच्चों के हेयर कटिंग सर्विस (haircut services) पर भी फोकस कर सकती है.

Read This :-

·         Wedding Beauty Parlour Bbusiness | naye jamane ka business | Business Mantra

·         Nail Polish Making Business | इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती | Business Mantra

Beauty Product Selling ब्युटी प्रोडेक्ट सेलिंग

यदि आप ने किसी तरह का भी ब्युटी पार्लर beauty parlour से संबंधित कोई कोर्स नहीं किया है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसी महिलाएं ब्युटी प्रोडेक्ट सेल (beauty product selling) कर सकती है. ब्युटी प्रोडेक्ट (beauty product) कैसे सेल करें इस बारे में पूरी जानकारी हमने एक वीडियो पब्लिश किया है जिसे आप देख सकती है. जिसका लिंक नीचे दिया गया है. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : बारह महिने चलने वाला बिजनेस | बनाना आसान | बेचना आसान | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।