महिलाओं के लिए खास बिजनेस कमा सकती है लाखों रूपये महिना mahila busines... |
How to start a preschool business Ideas प्ले स्कूल play School
बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Home Business) कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Mahila Business / Women Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं. इस महिलाएं घर शुरू कर पैसे कमा सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है. महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत जानकारी दे रहे है How to start a preschool business प्ले स्कूल शुरू करने के बारे में .प्ले स्कूल (play School) में ढ़ाई से तीन साल के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है. जहां बच्चों को दूसरे बच्चों के साथ उठना, बैठना, खेलना, पढ़ना और डिसीपिलिन सिखाएं जाते है.
आजकल बढ़ते कम्पिटिशन की वजह से बच्चों को स्कूल में एडमीशन से पहले प्ले स्कूल में भेंजना जरूरी हो गया है. ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगाव उत्पन्न हो और उसे अक्षर ज्ञान और डिसीपिलन में रहना सीख जाएं.
आजकल बड़े शहरों की तरह छोटे शहरों और कस्बों में हाई फाई स्कूल खुल गए. बढ़ते कम्पिटिशन की वजह से उन स्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चों को एंग्जाम देने पड़ते है. वास्तव में स्कूल द्वारा एडमिशन के दौरान बच्चे का टेस्ट लेने का मुख्य उद्धेश्य उसके आईक्यू और एटिटियुट की जांच करना होता है. ताकि उनके स्कूलों की रेपोटेशन बनी रहे.
इसके लिए उन बच्चों को पहले मौका मिलता है जो किसी अच्छे प्ले स्कूल (play School ) से आते है. इसलिए उन स्कूलों के लेबल के बच्चों को तैयार करने के लिए अब छोटे शहरो में हाई फाई प्ले स्कूल (preschool ) की डिमांड बढ़ गई है. प्ले स्कूल के बढ़ते डिमांड को देखते हुए महिलाओं द्वारा हाई फाई प्ले स्कूल (play School ) शुरू करना एक फायदे का बिजनेस है.
Read This :-
·
घर बैठे महिला
बिजनेस : Ad Agency | नाम भी
पैसा भी
·
Women
Business ideas: अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर करें कमाई
·
Women
Business : इडली-डोसा पेस्ट का बिजनेस
play school business model प्ले स्कूल की प्लानिंग
हाई फाई प्ले स्कूल की टाईमिंग दो घंटे का नहीं बल्कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक का होता. यहां बच्चों की पूरी तरह से ग्रुमिंग की जाती है. उसके उठने बैठने, चलने फिरने और बोलने के तरीके को सिखाया जाता है. जिससे बच्चे बचपन से ही स्मार्ट बनते है.इंटरनेट का जमाना है. कई हाई फाई स्कूलों में ई लर्निंग शुरू हो चुकी है. इसके लिए बच्चों में ई लर्निंग का नाॅलेज होना चाहिए. इसलिए प्ले स्कूल में बच्चों को ई लर्निंग के लिए कंप्यूटर और लैपटाॅप की जानकारी भी दी जाती है.
प्ले स्कूल कैसे शुरू करें
यदि आप हाई फाई प्ले स्कूल (play School ) शुरू करना चाहती है तो शहर के अच्छे स्कूलों के मेनेजमेंट से मिले और उन स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के समय कौन कौन से गाईड लाइन को फोलो किया जाता है उसके बारे में पता करें. ताकि आप अपने हाई फाई प्ले स्कूल में उस हिसाब से बच्चों को तैयार कर सकें.हाई फाई प्ले स्कूल (play School) में बच्चों के खाने पीने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. बच्चों के लिए किसी डायशियन की मदद से भोजन तैयार करवाएं.
उनके सोने के लिए बिस्तर और कपड़ो के लिए अलमारी भी रखें.
बच्चों के आई क्यू बढ़ाने के लिए उससे संबंधित गेम और क्यूब आदि आयटम रखें.
बच्चों के लिए कंप्यूटर और लैपटाॅप होने चाहिए.
हाई फाई प्ले स्कूल (play School ) में बच्चों के खेलने के लिए ब्रांडेड खिलोने रखें.
प्ले स्कूल (play School) शुरू करने के लिए सरकार द्वारा कुछ गाईड लाइन दिए गए है. उन्हें पूरा करना जरूरी है. उन गाईड लाईनों को जानने के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट से संपर्क करके ले सकती है. हर राज्य के अलग अलग नियम है, उनकी जानकारी आप अपने प्रदेश के एजुकेशन डिपार्टमेंन से ले सकती है. या फिर आॅनलाइन की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकती है.
प्ले स्कूल शुरू करने की लागत Cost of starting play school
हाई फाई प्ले स्कूल (play School ) खोलने के लिए लगभग पांच से सात लाख रूपए की आवश्यकता होगी. यह रकम प्ले स्कूल शुरू होते ही प्रथम वर्ष में ही वसूल हो जाएगी. क्योंकि हाई फाई प्ले स्कूलों की फीस भी हाई फाई होती यानि सलाना फीस पच्चीस हजार रूपए से लेकर एक लाख रूपए या उससे अधिक होती है.Read This :-
प्ले स्कूल की पब्लिसिटी Play School Publicity
शुरूआत में हाई फाई प्ले स्कूल (play School ) पब्लिसिटी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. पब्लिसिटी के लिए खास कर पाॅश कालोनी और हाई फाई सोसायटी में बैनर लगवाएं, माउथ पब्लिसिटी के साथ साथ पम्पलेट भी बांटे, लोकर इंग्लिस पेपर और केबल टीवी में एड दे.शुरूआत में उन पाॅश कालोनियों के अभिभावकों से संपर्क करें जिनके बच्चे छोटे है और जो बच्चों के लिए प्ले स्कूल की तलाश में है. आप ऐसे पेरेंट्स से मिले और उन्हें कंवेस करें की वे अपने बच्चे का एडमिशन आपके प्ले स्कूल में करवागें तो आगे चलकर उनके बच्चे को शहर के अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने में आसानी होगी है.
पहले बैच के बच्चों का एडमिशन शहर के अच्छे स्कूलों में हो जाएगा है तो इससे प्ले स्कूल का नाम होगा और एक अलग पहचान भी बनेगी. धीरे धीरे माउथ पब्लिसिटी से भी आपके प्ले स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ती जाएगी.
Read This :-
बिजनेस टिप्स Play School Business tips
प्ले स्कूल play School शुरू करने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है क्योंकि यह बिजनेस बच्चों से संबंधित है इसलिए प्ले स्कूल play School शुरू करने के लिए अच्छा लोकेशन होना चाहिए, वहां पर्याप्त जगह होनी चाहिए और बच्चों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएं.हाई फाई प्ले स्कूल play School में बच्चे के एडमिसन के लिए एक साल पहले से ही फार्म भरवाने शुरू कर दें. प्ले स्कूल में लिमिटेड सीट रखें.
इस तरह से पूरी प्लानिंग के साथ आप हाई फाई प्ले स्कूल कहीं भी शुरू कर सकती है. इसमें कमाई की कोई सीमा नहीं है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : महिलाओं के लिए खास बिजनेस कमा सकती है लाखों रूपये महिना | mahila busines...
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।