Lckdown me bane Bank Mitra kamaye paise | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी
demo-image

Lckdown me bane Bank Mitra kamaye paise | Business Mantra


#businessmantra #bankmitra #businessideas



#Becomeabankmitra #banlmitra #businessmantra




Lckdown me bane Bank Mitra kamaye paise | Business Mantra - लाॅकडाउन में बनें बैंक मित्र कमाएं पैसा । 10 वीं पास के लिए अच्छा मौका - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है. स्थिति ना सभली तो आने वाले दिनों में लाॅकडाउन और भी बढने के चांस है. 

ऐसे में सरकार द्वारा 10 वी पास बेरोजगार के लिए बैंक मित्र बनने का अच्छा अवसर दिया जा रहा है. बैंक मित्र कैसे बनें इस बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. 

लाॅकडाउन के समय में जब से सरकार ने जनधन और दूसरे खातों में सहायता राशि भेंजनी शुरू की है तब से बैकों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. जो चिंता का विषय है. बैंकों द्वारा लोगों को बैंक में पहुंच कर भीड़ ना लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उनसे कहा जा रहा है. उनके घर पर ही पैसे पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

बैंक लोगों को घर घर पैसे पहुंचाने के लिए बैंक मित्र की मदद ले रही है. जिसके चलते बैंक मित्र की अचानक मांग बढ़ गई है. बैंक मित्रों की संख्या कम होने तथा जिन क्षेत्र में बैंक मित्र नहीं है उन क्षेत्र में राष्ट्रिय बैंकों द्वारा हजारों की संख्या बैंक मित्र बनाए जा रहे हैं. 

लाॅकडाउन में बैंक अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नए बैंक मित्र बना रहे हैं, 10 पास बेरोजगार बैंक मित्र बनने के लिए अप्लाई कर सकते है. बैंक मित्र उन एरिया में काम करते हैं जिन एरिया में बैंक की कोई शाखा नहीं है. या जहां एटीएम तक नहीं है. 

बैंक मित्र उन एरिया में ग्रामीण लोगों के लिए बैंक मित्र  बैंक को कमी को पूरा कर बैंक की तरह काम करते हैं. जरूरतमंदों तक प्रधानमंत्री जनधन तथा अन्य योजनाओं में मिलने वाले रकम की सूचना और भुगतान घर पर जाकर करते हैं.

बैंक मित्र सिर्फ जरूरतमंदों तक प्रधानमंत्री जनधन तथा अन्य योजनाओं में मिलने वाले रकम ही नहीं पहुंचाते वे पूरे बैंक से संबंधित बहुत से काम करते हैं. 

ये होती है बैंक मित्र की ड्यूटी

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरूक करना 
  • कस्टमर की पहचान करना, उनकी जानकारी जमा करना, आकड़े जमा करना, उनके फार्म भर कर उसे संभाल कर रखना
  • बैंक में खाता खुलवाने लिए प्रेरित करना
  • लोगों को सेविंग और लोन के बारे में जानकारी और सलाह देना. 
  • कस्टमर द्वारा दिए गए पैसों को जमा कर उसे बैंक तक पहुंचाना, आवश्यकता होने पर उन्हें भुबतान करना.  
  • सरकारी योजनाओं का पैसा सही लोगों तक पहुंचाना. 
  • बैंक द्वारा की गई हर नई जनकारी लोगों तक पहुंचाना. 

Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.
downlod+



कैसे बनें बैंक मित्र 
  • देश के कई राष्ट्रिय बैंकों के बैंक मित्र काफी पहले से ही अनेक क्षेत्र में काम कर रहे हैं. बैंक समय-समय पर बैंक मित्र भर्ती के लिए अखबार में चिज्ञापन देते रहते हैं. कुछ बैंक इसकी भर्ती डायरेक्ट भी करते हैं. 
  • आजकल इस प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है. बैंक मित्र बनने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइनन अप्लाई के लिए लिंक दिया गया है. वहां - https://bankmitra.org/apply/ क्लिक करके आप पूरी डिटेल ले सकते हैं. 
  • फाॅर्म में अपने एरिया में कार्यरत बैंक को चुनें. फाॅर्म को पूरा पढ़ कर इसे भरे, वेरिफिकेशन के लिए आपको ईमेल द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद आपको डाक्युमेंट के साथ बैंक की शाखा पर बुलाया जाएगा. 
  • बैंक मित्र बनने के लिए एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदापीएनबी, इंडियन बैंक ने हजारों जगह निकाली है. इस बारे में सभी जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी. 

फ्रेंड्स, लाॅकडाउन में बनें बैंक मित्र।10 वीं पास के लिए अच्छा मौका में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. गुडवायटेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web Title : Online Business Ideas #2 | Business Mantra 

फ्रेंड्स, Online Business Ideas #2 | Business Mantra - दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  YoutubeFacebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।


Women Business   Food Business     Business Ideas          Online Business                 Small Business            Grameen Business         



इन्हें भी पढ़े - 

Pages