लाॅकडाउन में शुरू करें वेबसाइट | Start website in lockdown | Business Mantra |
लोग नया बिजनेस शुरू करना तो चाहते हैं. उनके पास आइडिया भी होते हैं पर उसे अमल में लाने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं. जो हिम्मत कर लेते हैं अपने दम पर बड़ा बिजनेस खड़ा कर लेते हैं.
मुबंई के भरत अहिरवार ने कुछ साल पहले एक छोटी सी वेबसाइट शुरू की जिसकी खास बात थी. बहुत से ऐसे काम होते हैं जिसके लिए लोगों को अलग से घर निकालने की जरूरत होती थ्री, फिर कुछ ऐसे काम होते हैं, जिसे लोग खुद से करना पसंद नहीं करते उनके लिए उन्होंने यह सर्विस शुरू की. जो काफी पापुलर हो गई.
इस सर्विस में इलैक्ट्रिक व टेलीफोन बिल जमा करना, गैस सलेंडर घर पर पहुंचाना, घर का सामान पहुंचना, घर की सफाई, गार्डन के काम, डाॅग को घुमाना, बुजुर्गाे की देखभाल करने वाले जैसे लोगों की सर्विस देना शुरू किया धीरे-धीरे उनकी वेबसाइट रन कर गई.
हालाकि उनमें से बहुत सारे सर्विस आज घर बैठे मोबाइल फोन से ही होने लगे. इसके बावजूद उनके बहुत सारे ऐसे कस्टमर है जो आज भी उनकी मदद लेते हैं. आज के हिसाब से उन्होंने नए सर्विस भी जोड़े दिए हैं.
See this videos :-
जिसकी वजह से उन्हें नए आर्डर लगातार मिल रहे हैं. उनका कारोबार दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है.
अहिरवार ने अपनी कंपनी 2013 में शुरू की थी. शुरू के दिनों में उन्हें अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. पर उन्होंने हार नहीं मानी कुछ माह बाद 10, 20, 50, 100 के हिसाब से सर्विस लेने वालो की संख्या बढ़ने लगे. आज कंपनी का करोड़ों का टर्न ओवर है.
इस कमाल के आइडिया को आप भी अपने शहर में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट और एप की आवश्यकता होगी. जिसके माध्यम से आप इस आइडिया को भुना सकते हैं. जैसा की लाॅकडाउन की वजह से बहुत सारे बिजनेस में बदलाव आया है. आने वाले दिनों में और भी बदलाव आने वाले हैं. ऐसे में ऑनलाइन बिजनेस पर फोकस करना एक अच्छी बात होगी.
Read this :-
अपने शहर के हिसाब से आप इसमें मिस्त्री, पलंबर, धोबी, सफाईकर्मी, इलैक्ट्रिशियन, मैकेनिक, कार या मोटर साइकिल वाशिंग करने वाले, रंगाई-पोताई करने वाले, इंटीरियर डेकोरेटर, फोटोग्राफर, डेकोरेशन वाले आदि लोगों को जोड़कर इनकी सर्विस दे सकते हैं.
Business
Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget
business or low investment business, high profit business, gramin business,
women business, mahila business, part time business, street business, sessional
business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.
वेबसाइट और एप्प के इस बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर 9039828298 पर अपने बारे में व्हाट्सएप करें. हम आपसे सम्पर्क कर लेंगे.
फ्रेंड्स, कमाल का आइडिया में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. मिलते हैं, अगले पोस्अ में एक और न्यू आइडिया के साथ गुड वाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : लाॅकडाउन में शुरू करें वेबसाइट | Start website in lockdown | Business Mantras
लाॅकडाउन में शुरू करें वेबसाइट | Start website in lockdown | Business Mantra, Online Business, women business, महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस, low budget business, business 2020, Business Ideas, business Mantra, low budget business, ghar baithe business idea, dr. mk mazumdar, Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें। इस वेबसाइट पर भी विजीट करें - www.businessmaantra.com
इन्हें भी पढ़े -