Online Business Ideas #2 | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Online Business Ideas #2 | Business Mantra




#businessmantra #onlinebusiness #businessideas



Online Business Ideas #2 | Business Mantra  - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. ऑनलाइन बिजनेस की इस दूसरी कड़ी में हम जानेंगे. ऑनलाइन बिजनेस के उन तरीकों के बारे में जिनके द्वारा कमाई की जा सकती है. ऑनलाइन बिजनेस के सैकड़ों तरीके है. जिनके बारे में हम धीरे-धीरे पोस्ट के माध्यम से बताते रहेंगे. इस पोस्ट में 10 खास तरीको के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

1 ई काॅमर्स E Commerce
अमेजन, फ्लिपकार्ट, शाॅपक्लूज, मिंत्रा जैसी वेबसाइट ई काॅमर्स कटेगार में आती है. ई काॅमर्स बिजनेस ऑनलाइन बिजनेस का सबसे फेमस कटेगरी है. अधिकतर लोग इसी कटेगरी के बारे में जानते हैं. ई काॅमर्स वेबसाइड बना कर आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं. हाल ही में एक रिर्पोट आई थी कि महाराष्ट्र के देहात इलाके की अनेक महिलाएं अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन बिजनेस कर रही है.



2 एजुकेशन education
पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन एजुकेशन में काफी तेजी से बढ़ौत्तरी हुई है. जीरो क्लास से लेकर हायर एजुकेशन तक ऑनलाइन एजुकेशन के द्वारा होने लगे है. जिन्हें इस फिल्ड में किसी भी सब्जेक्ट में अच्छा नाॅलेज है. ऑनलाइन एजुकेशन में उतर सकते हैं.

Online business ideas



3 सोशल मीडिया Social media
आज के यंग जनरेशन में सोशल मीडिया काफी पापुलर प्लेटफार्म है. अधिकतर लोगों को यह पता नहीं है कि सोशल मीडिया पर अपना टाइम पास करने की बजाए इसके द्वारा प्रति माह हजारों लाखों की कमाई कर सकते हैं. फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, लिंकडन, टियुटर आदि से पैसा कमा सकते हैं.

4 ब्लागिंग Blogging -
हर पढ़े लिखें लोगों के लिए ब्लागिंग ऑनलाइन कमाई का सबसे आसान तरीका है. किसी भी बुध्दिजीवी के दिमाग में विचार आते ही रहते हैं. इन विचार को ब्लागिंग के माध्यम से व्यक्त कर कोई भी ब्लागिंग कर सकता है. खास कर जिन्हें लेखन में रूचि है. वे इस फिल्ड में उतर सकते है. काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Online business

See this videos :- Low Investment Business Ideas India | Business Mantra

5 युट्यिुब -Youtyub -
हर किसी के हाथ में मोबाइल आ गया है. इस मोबाइल का उपयोग कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए युट्यिुब एक अच्छा आप्शन है. किसी भी विषय पर वीडियो बना कर अपलोड कर दो और पैसे कमाओ. मजे की बात यह है कि मात्र 30 सेकेड के वीडियो तैयार कर उन्हे अपलोड कर अर्निंग कर रहे हैं. इंटरनेट पर वीडियो फारमेंट में वीडियो को अपलोड करने के लिए युट्यिुब ही नहीं बहुत सारे एप है. जिन पर वीडियो अपलोड कर कमाई कर सकते हैं.

Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.
Business Mantra Hindi app



How to online business start



6 फ्रीलासिंग Freelancing
लोग बेरोजगार क्यों है. वे काम नहीं करना चाहते. ऑनलाइन के इस जमाने में यदि कोई कहे की वह बेरोजगार है. उससे बड़ा मूर्ख कोई नहीं हो सकता. ऑनलाइन पर ऐसे बहुत से वेबसाइट है जहां कोई भी फ्रीलासिंग जाॅब के लिए अप्लाई कर सकता है और वहां से अच्छी कमाई कर सकता है.


7 ऑडियो पॉडकास्टिंग Audio podcasting
वीडियो फार्मेंट की तरह ऑडियो फार्मेंट भी इंटरनेट पर काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. जो लोग काफी विजी रहते हैं. लंबे समय तक ट्रैवल करते हैं. काम करते-करते अपने समय को जानकारी लेने में लगाना चाहते हैं. वे ऑडियो पॉडकास्टिंग पसंद करते हैं.

Online business ideas in india

Read this :-  Start Gift Packing Business Earn 30 to 50 Thousand rupees | Business Mantra

जिसके चलते ऑडियो पॉडकास्टिंग  की काफी डिमांड हो रही है. ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां अपने ऑडियो अपलोड कर कमाई कर सकते हैं.

8 वेबसाइड Webside
किसी भी प्रकार की जानकारी वेबसाइड के माध्यम से उपलब्ध करवा कर आप इंटरनेट के माध्यम से कमाई कर सकते हैं. अपने प्रोडेक्ट की जानकारी देना, अपने कंपनी या सर्विस के बारे में जानकारी देना, किसी भी सब्जेक्ट में आपको नाॅलेज उसके बारे में जानकारी देना ऐसे ढ़रों सब्जेक्ट है. जिन पर वेबसाइट बना कर कमाई कर सकते हैं.

9 एफिलेट मार्केटिंग  Affiliate Marketing
ऑनलाइन कमाई करने का सबसे पाॅवर फुल तरीका है एफिलेट मार्केटिंग. समझ लें हर लगे ना फिटकरी रंग चोखा. इसके द्वारा प्रति माह लाखों की कमाई कर सकते है. ऐसी बहुत सी वेबसाइड है जो माल को सेल करने के लिए कमीशन देती है. आपको उन्हें सेल दिलाना है. माल पहुंचाने की जिम्मेदारी उनकी होती है. और आपको अपना कमीशन मिल जाता है.


                  


10 वेबनार Webnar-
ऑनलाइन पर पैसे कमाने का सबसे नया तरीका है. जिसे लोग तेजी से अपनाने लगे है. जिस तरह से सेमीनार किए जाते हैं उसी तरह से ऑनलाइन वेबनार कर सकते हैं. उसमें घर से निकलने के जरूरत नहीं, अपने घर या ऑफिस से मोबाइल या लैपटाॅप के माध्यम से वेवनार कर कमाई कर सकते हैं.



How to start online business

Read this :-  Tea Stall Business Idea in Hindi | चाय बिजनेस से करोड़ों कमाएं | चाय स्टॉल बिजनेस | Business Mantra

फ्रेंड्स, यह थे ऑनलाइन कमाई के 10 तरीके जिनके बारे में शार्ट से हमने बताया, हर तरीके बारे में आने वाले पोस्ट में विस्तार से जानकारी देंगे. जैसा कि पिछले पोस्ट में हमने कहा था किसी भी ऑनलाइन बिजनेस में उतरने के पहले यदि उसके बारे में अच्छे से जान लिया जाएं तो वह ईजी हो जाता है. यदि आप इन 10 तरीके में किसी खास एक तरीके के बारे में सेपरेट जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं. दिए गए नंबर-   9039828298 पर अपना डिटेल व्हाट्सएप करें हमारे एक्जीकेटिव आप से सम्पर्क कर लगें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web Title : Online Business Ideas #2 | Business Mantra 

फ्रेंड्स, Online Business Ideas #2 | Business Mantra - दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।  

Women Business   Food Business     Business Ideas          Online Business                 Small Business            Grameen Business         

इन्हें भी पढ़े -